Advertisement
Advertisement

भारत vs वेस्ट इंडीज, दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय Commentary, Live Updates

भारत vs वेस्ट इंडीज, 2019 - T20 Live Commentary

भारत vs वेस्ट इंडीज स्कोरकार्ड
Share
मैच खत्म   
दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम , Dec 08, 2019
भारत भारत
170/7 (20.0/20)
वेस्ट इंडीज वेस्ट इंडीज
173/2 (18.3/20)
वेस्ट इंडीज ने भारत को 8 विकटों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच
    लेंडल सिमंस
    67(45)
तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का मुकाबला जहाँ वेस्टइंडीज़ ने भारत को 8 विकेट से हारते हुए 3 मैचों की टी20 सीरिज़ में 1-1 से बराबरी कर लिया है| आज के लिए बस इतना ही एक बार फिर होगी आपसे मुलाक़ात 11 दिसंबर को तीसरे और अंतिम टी20 मुकाबले के साथ जोकि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...
मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार हासिल करने के बाद लिंडल सिमंस ने हर्षा भोगले से बात करते हुए कहा कि हाँ भारत के ख़िलाफ़ खेलना एक बड़ा चैलेन्ज होता है| मैं खुश हूँ कि उनके ख़िलाफ़ बेहतरीन प्रदर्शन कर पाया| आगे उन्होंने बताया कि मेरा काम पॉवर प्ले में अधिक रन बनाना है और फिर उसके बाद अपने शॉट्स को खेलते रहना| जाते-जाते उन्होंने ये भी कहा कि आज उन्हें पॉवरप्ले से ज्यादा बाद में बल्लेबाज़ी आसान लगी|
मैच जीतने के बाद हर्षा भोगले से बात करने आये वेस्टइंडीज़ के कप्तान काईरन पोलार्ड उन्होंने बताया कि हमारे सभी खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन किया है| पूरण के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह एक शानदार खिलाड़ी है और अगर उनका दिन होता है तो किसी भी गेंदबाज़ पर आक्रमण कर सकते है| टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला सही साबित हुआ और हम भारत को कम स्कोर पर रोकने में कामयाब हुए| जिस तरह की शुरुआत की हमे सख्त दरकार थी वह हमे लुईस और सिमंस ने दिया| जिसके बाद हमे मुकाबले को अपने काबू में किया और फिर पीछे मुड़कर नही देखा|
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हर्षा भोगले से बात करते हुए कहा कि हम डिफेंड करने में असक्षम रहे| आगे कोहली ने कहा कि हमने पहले 16 ओवर में 140 के करीब रन बना लिए थे लेकिन आखरी के 4 ओवर में कहीं न कहीं पिछड़ गए| पिछले दो मुकाबलों में हमने जिस तरह की फील्डिंग की है उसपर हमे ध्यान देना होगा और सुधारना होगा| अगला मुकाबला डू और डाई है जिसके लिए हम दमखम लगा देंगे| शिवम दूबे ने जिस तरह की बल्लेबाज़ी की वो काबिले तारीफ है| अपने कैच के बार में कहा कि पिछले मुकाबले में मैंने एक हाथ से पकड़ा था इसलिए चूक गए लेकिन इस बार पूरे ध्यान से दोनों हाथों से कैच के लिए गया था|
हर्षा भोगले से बात करते हुए निकोलस पूरन दिखे| उन्होंने बताया कि हमारी शुरुआत काफी शानदार हुई| जिसके कारण हमे नीचे बल्लेबाज़ी करने में मुश्किल नही हुआ| आगे जाते जाते पूरण बोले कि उनके सभी खिलाड़ी काफी ख़ुश है और आने वाले मुकाबले के लिए तैयार है|
वैसे देखा जाए तो इस दौरान भारतीय फील्डिंग की तरफ से दो कैच टपकाए गए जिनमें लिंडल सिमंस भी शामिल थे| सिमंस का महज़ 6 रनों पर सुंदर ने एक आसान सा कैच छोड़ा था जिसके बाद उन्होंने पीछे पलटकर ही नहीं देखा और एक के बाद एक बड़े शॉट लगाते चले गए| वैसे ये कहना ग़लत नहीं होगा कि इस पारी के दौरान भारतीय गेंदबाज़ पूरी तरह से बेबस दिखे| तेज़ गेंदबाजों को तो नहीं लेकिन स्पिनरों को 1-1 विकेट हासिल हुई| सुंदर को छोड़ दे तो सभी गेंदबाज़ ने 9 के ऊपर के औसत से रन लुटाये| मेहमान टीम ने पूरी तरह से पहले मुकाबले का बदला लेते हुए सीरीज़ में शानदार वापसी कर ली है|
क्लीन हिटिंग, शानदार बल्लेबाज़ी, वेस्ट इंडीज़ टीम जिस चीज़ के लिए जानी जाती है वैसा ही कुछ नज़ारा इस मुकाबले में देखने को मिला| 8 विकेट से जीता मुकाबला, सीरीज़ में 1-1 से बराबरी कर ली, अब तीसरा मुकाबला होगा फाइनल| भारत द्वारा बोर्ड पर लगाए गए 170 रनों का पीछा करते हुए मेहमान टीम ने शानदार तरीके से जीत हासिल की| एक वक़्त जब भारतीय पारी में गेंद पिच से ऊपर नीचे रह रही थी तो ऐसा लग रहा था कि विंडीज़ को काफी दिक्कत होगी लेकिन लिंडल सिमंस (67) ने जिस तरह की पारी खेली उससे भारत पूरी तरह से मुकाबले से बाहर हो गया| हालाँकि उनके अलावा एविन लुईस (40) और निकोलस पूरन (38*) ने भी धुन्वाधार पारियां खेली और टीम को 9 गेंद पहले जीत की रेखा के पार ले गए|
18.3
4
दीपक चहर To निकोलस पूरन
चौका !!! इसी के साथ वेस्टइंडीज़ ने भारत को 8 विकेट से शिकस्त देते हुए 3 मैचों की टी20 सिरीज़ को 1-1 बराबर कर दिया, छोटी लेंथ की गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल करते हुए जश्न बनाने लगे पूरण,गेंद गई सीढ़ी सीमा रेखा के बाहर चार रन मिला|
18.2
1
दीपक चहर To लेंडल सिमंस
लेंथ में छोटी डाली हुई बल को थर्ड मैन की दिशा में कट करते हुए सिंगल लिया|
18.1
0
दीपक चहर To लेंडल सिमंस
फुल लेंथ की गेंद को सिमंस ने उसे गाइड किया, थर्ड मैन की ओर, कीपर पन्त ने किया, उसे फील्ड रन नही हुआ|
ओवर की समाप्ति 18 : 168/2
14 रन
  • 417.1
  • 117.2
  • 117.3
  • 117.4
  • 117.5
  • 617.6
न. पूरन
34 (17)
ल. सिमंस
66 (43)
भ. कुमार
4-0-36-0
17.6
6
भुवनेश्वर कुमार To निकोलस पूरन
सिक्स !!! इसी के साथ विंडीज़ टीम जीत से मात्र 3 रन दूर, लेंथ में छोटी डाली हुई बल को मिड विकेट की दिशा में पुल किया कोई मौका नही किस भी खिलाड़ी के पास उसे रोकने का गेंद गई दर्शको के बीच मिला सिक्स|
17.5
1
भुवनेश्वर कुमार To लेंडल सिमंस
पैड्स लाइन की बल को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
17.4
1
भुवनेश्वर कुमार To निकोलस पूरन
आगे डाली हुई बल को मिड ऑफ की ओर पंच करते हुए सिंगल पूरा किया|
17.3
1
भुवनेश्वर कुमार To लेंडल सिमंस
लेंथ में छोटी बॉल को पुल किया, मिड विकेट की ओर 1 रन आसानी से आया|
17.2
1
भुवनेश्वर कुमार To निकोलस पूरन
लेग स्टंप पर डाली हुई बल को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
17.1
4
भुवनेश्वर कुमार To निकोलस पूरन
चौका !!! वेस्टइंडीज़ जीत से काफी करीब आती हुई, फुल लेंथ की बल को कवर्स की दिशा में ड्राइव किया, चहल के बाई ओर से बॉल तेज़ी से निकल गई कोई मौका नही उनके पास उसे रोकने का गेंद गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
ओवर की समाप्ति 17 : 154/2
12 रन
  • 016.1
  • 216.2
  • 116.3
  • 116.4
  • 116.5
  • 1 WD 16.6
  • 616.6
ल. सिमंस
64 (41)
न. पूरन
22 (13)
द. चहर
3-0-30-0
16.6
6
दीपक चहर To लेंडल सिमंस
छक्का!! मुकाबला पूरी तरह से भारत के हाथों से निकलता हुआ, चिप किया आगे की गेंद को मिड ऑफ़ फील्डर के ऊपर से और गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा के पार निकल गई, 18 गेंद 17 रनों की दरकार|
16.6
1WD
दीपक चहर To लेंडल सिमंस
वाइड!! इस बार ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद, अम्पायर ने वाइड करार दिया|
16.5
1
दीपक चहर To निकोलस पूरन
पैड्स लाइन पर एक बार फिर से डाली गई गेंद, लेग साइड पर खेला और गैप से रन हासिल कर लिया|
16.4
1
दीपक चहर To लेंडल सिमंस
ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर, एक रन मिला|
16.3
1
दीपक चहर To निकोलस पूरन
पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|
16.2
2
दीपक चहर To निकोलस पूरन
हवा में गेंद, लॉन्ग ऑन से गेंद के नीचे भागे अय्यर, ओह!! ये क्या गेंद उनसे काफी आगे गिर गई, एक बहतरीन प्रयास था लेकिन कैच हाथो में नहीं गया, गुड लेंथ की गेंद को हवा में मार बैठे थे, लॉन्ग ऑफ़ फील्डर ने बल्लेबाज़ी चूर पर थ्रो भी किया, पन्त ने उस दौरान बेल्स भी उड़ाई लेकिन पूरन नहीं समय पर क्रीज़ में बल्ला अड़ा बैठे|
16.1
0
दीपक चहर To निकोलस पूरन
आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
दीपक चहर गेंदबाज़ी के लिए आये हैं..
ओवर की समाप्ति 16 : 142/2
15 रन
  • 415.1
  • 015.2
  • 415.3
  • 215.4
  • 115.5
  • 415.6
ल. सिमंस
57 (39)
न. पूरन
18 (9)
भ. कुमार
3-0-22-0
15.6
4
भुवनेश्वर कुमार To लेंडल सिमंस
चौका !!! आगे निकलकर मिड ऑफ के ऊपर से खेला कोई मौका नही किसी भी फील्डर के पास गेंद गई सीमा रेखा के बहर चार रन मिला|
15.5
1
भुवनेश्वर कुमार To निकोलस पूरन
मिड ऑफ की तरफ पंच करते हुए सिंगल लिया|
15.4
2
भुवनेश्वर कुमार To निकोलस पूरन
पैड्स लाइन की बल को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए तेज़ी से २ रन पूरा किया|
15.3
4
भुवनेश्वर कुमार To निकोलस पूरन
चौका !! बेहतरीन कवर ड्राइव, गैप में गई गेंद, शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़, किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के बाहर गई सीमा रेखा के बाहर चार रन मिला|
15.2
0
भुवनेश्वर कुमार To निकोलस पूरन
मिड ऑफ की दिशा में पंच किया, रन नही हासिल हुआ|
15.1
4
भुवनेश्वर कुमार To निकोलस पूरन
चौका !!! लेकिन जडेजा का लाज़वाब प्रयास !!! लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया पूरण ने जडेजा ने अपने बाई ओर डाईव लगाकर बल्ले को कैच करने का किया प्रयास गेंद हाथ में लगती हुई एक टप्पा खाकर गई सीमा रेखा के बाहर, चार रनों के लिए|
ओवर की समाप्ति 15 : 127/2
14 रन
  • 014.1
  • 114.2
  • 014.3
  • 614.4
  • 114.5
  • 614.6
ल. सिमंस
53 (38)
न. पूरन
7 (4)
य. चहल
3-0-36-0
14.6
6
युज़वेंद्र चहल To लेंडल सिमंस
छक्का!! एक और मैक्सिमम इस ओवर से आता हुआ, 14 रन लगे हैं इसम, भारत पूरी तरह से दबाव में आता हुआ, 44 रनों की दरकार, ऊपर डाली गई गेंद जिसे पैर निकालकर सिमंस ने ड्राइव कर दिया, हवा में थी गेंद लेकिन टाइमिंग इतनी शानदार कि गेंद दर्शकों के बीच जाकर गिरी|
14.5
1
युज़वेंद्र चहल To निकोलस पूरन
सिंगल मिलेगा यहाँ पर, छोटी गेंद, बल्लेबाज़ ने गैप में गेंद को खेला, एक ही रन मिल पाया|
14.4
6
युज़वेंद्र चहल To निकोलस पूरन
छक्का!!! छोटी लेंथ की गेंद को पुल कर दिया बल्लेबाज़ ने और गेंद एक बार फिर से सीमा रेखा के पार जाकर गिरी, बड़ी आसानी से कैरेबियाई बल्लेबाज़ बौन्दरिएस को पार करते हुए|
14.3
0
युज़वेंद्र चहल To निकोलस पूरन
ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे देखा और लीव कर दिया|
14.2
1
युज़वेंद्र चहल To लेंडल सिमंस
लेग स्पिन, कट किया डीप पॉइंट की ओर गेंद को बैकफुट पर जाकर, डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिला|
14.1
0
युज़वेंद्र चहल To लेंडल सिमंस
लेग स्पिन, बल्लेबाज़ ने उसे लाइन में आकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑफ़ पर गई थी गेंद|
ओवर की समाप्ति 14 : 113/2
14 रन
  • 113.1
  • 613.2
  • 613.3
  • W 13.4
  • 113.5
  • 013.6
न. पूरन
0 (1)
ल. सिमंस
46 (35)
र. जडेजा
2-0-22-1
13.6
0
रविंद्र जडेजा To निकोलस पूरन
डॉट बल के साथ हुई जडेजा की सफ़ल ओवर की समाप्ति, लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल बल्लेबाज़ उसे पुल करने गए, बल्ले पर नही आई गेंद, कीपर के हाथ में गई रन नही मिला|
13.5
1
रविंद्र जडेजा To लेंडल सिमंस
पैड्स लाइन की गेंद को मिड ऑन की दिशा में पुश करते हुए सिंगल लिया|
निकोलस पूरन आये हैं अगले बल्लेबाज़ क्रीज़ पर..
13.4
W
रविंद्र जडेजा To शिमरन हेटमायर OUT!
आउट !!! कैच आउट !!! लाज़वाब बेमिसाल बिंदास बोले तो एक दम झकास !!! जेतनी तारीफ़ की जाये इस कैच कि उतनी कम लगती हुई, बल्लेबाज़ी नही चले कोहली तो फील्डिंग में अपना दम ख़म दिखाते हुए, वेस्टइंडीज़ को लगा दूसरा झटका, शिमरन हेटमायर 23 रन बनाकर लौटे पवेलियन, जडेजा ने लिया अपना पहला विकेट, दो गेंदों पर दो सिक्स लगाने के बाद तीसरे बॉल पर फिर से सिक्स लगाने गए शिमरन हेटमायर, ऑफ स्पिन गेंद को मिड ऑन की दिशा में खेला हवा में गई गेंद मिड ऑन से सामने की ओर भागते हुए विराट कोहली ने अपने बाई ओर डाईव लगाकर किया कैच, पूरी भारतीय टीम ने कोहली को दिया मुबारकबाद, 112/2 वेस्टइंडीज़|
13.3
6
रविंद्र जडेजा To शिमरन हेटमायर
सिक्स!! दो गेंदों पर दूसरा!! इस बार कवर्स बाउंड्री की ओर, गेंद सीधा रोप्स पर जाकर गिरी, ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई फ्लाईटेड गेंद को बल्लेबाज़ ने ड्राइव किया, गेंद हवा में थी और रोप्स पर जाकर गिर गई, अम्पायर द्वारा चेक करने के बाद उसे छह रन दिया गया|
13.2
6
रविंद्र जडेजा To शिमरन हेटमायर
छक्का!! फिर से जडेजा को हेटमायर ने बनाया अपना शिकार, छोटी लेंथ की गेंद पर जमकर प्रहार किया, पुल किया मिड विकेट बाउंड्री की ओर, बल्ले से लगने के बाद गेंद सीधा सीमा रेखा के पर निकल गई छह रनों के लिए|
13.1
1
रविंद्र जडेजा To लेंडल सिमंस
लेग स्पिन, सिमंस ने हलके हाथों से लेग साइड पर फ्लिक करते हुए रन हासिल किया|
ओवर की समाप्ति 13 : 99/1
8 रन
  • 112.1
  • 412.2
  • 012.3
  • 112.4
  • 012.5
  • 212.6
श. हेटमायर
11 (11)
ल. सिमंस
44 (33)
श. दुबे
2-0-18-0
12.6
2
शिवम दुबे To शिमरन हेटमायर
लेग स्टंप की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक कर दिया, गैप में गई गेंद फील्डर उसके पीछे गए, 2 रन तेज़ी से लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|
12.5
0
शिवम दुबे To शिमरन हेटमायर
कवर्स की ओर ड्राइव किया, फील्डर के हाथ में गई गेंद, रन का मौका नही बन पाया|
12.4
1
शिवम दुबे To लेंडल सिमंस
ओहो!!! शानदार फील्डिंग पॉइंट पर खड़े चहल द्वारा, ऑफ स्टंप के बाहर की बॉल को कट किया, पॉइंट की दिशा में चहल ने अपने बाई ओर डाईव लगाकर गेंद को फील्ड किया, पर तेज़ी से 1 रन लेने में हुए कामयाब सिमंस|
12.3
0
शिवम दुबे To लेंडल सिमंस
मिडिल स्टंप की बॉल को डिफेंड करने गए, बल्ले का किनारा लेती हुई गेंद पैड्स पर जा लगी|
12.2
4
शिवम दुबे To लेंडल सिमंस
शॉट!!! शानदार कट शॉट चार रन के लिए, ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को कट किया, पॉइंट और कवर्स फील्डर के बीच से, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रन के लिए, दबाव कुछ कम होगा बल्लेबाजों पर से यहाँ पर, काउंटर अटैक बल्लेबाज़ द्वारा|
12.1
1
शिवम दुबे To शिमरन हेटमायर
लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ मिड ऑन की दिशा में खेलने गए, बल्ले का टॉप एज लेती हुई गेंद कवर्स की ओर निकल गई, 1 रन आया|
ओवर की समाप्ति 12 : 91/1
8 रन
  • 011.1
  • 111.2
  • 611.3
  • 011.4
  • 011.5
  • 111.6
श. हेटमायर
8 (8)
ल. सिमंस
39 (30)
र. जडेजा
1-0-8-0
11.6
1
रविंद्र जडेजा To शिमरन हेटमायर
छोटी गेंद, पुल किया लॉन्ग ऑन की गेंद, लुईस झुके और गेंद उनके ऊपर से निकल गई लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ, एक ही रन मिला, 12 के बाद 91/1 विंडीज़, लक्ष्य से 80 रन दूर|
11.5
0
रविंद्र जडेजा To शिमरन हेटमायर
इस बार पॉइंट फील्डर की ओर गेंद को खेल दिया, गैप नहीं हासिल कर पाए बल्लेबाज़|
11.4
0
रविंद्र जडेजा To शिमरन हेटमायर
ऑफ़ स्टम्प के बाहर चालाकी से डाली गई गेंद, कट किया शॉट थर्ड मैन की ओर, दूबे मौजूद, रन का मौका नहीं बन पाया|
11.3
6
रविंद्र जडेजा To शिमरन हेटमायर
छक्का!! इस बार जडेजा को बनाया अपना शिकार, ऑफ़ स्टम्प के बाहर से गेंद को खीचकर मिड विकेट के ऊपर से मार दिया, शानदार टाइमिंग, गेंद सीमा रेखा के काफी बाहर जाकर गिरी|
11.2
1
रविंद्र जडेजा To लेंडल सिमंस
बैकफुट पर जाकर जडेजा की गेंद को सिमंस ने लेग साइड पर मोड़ा और गैप से रन हासिल किया|
11.1
0
रविंद्र जडेजा To लेंडल सिमंस
ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ़ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|
ओवर की समाप्ति 11 : 83/1
9 रन
  • 210.1
  • 110.2
  • 110.3
  • 410.4
  • 110.5
  • 010.6
  • 010.7
श. हेटमायर
1 (4)
ल. सिमंस
38 (28)
श. दुबे
1-0-10-0
10.6
0
शिवम दुबे To शिमरन हेटमायर
गुड लेंथ की गेंद को मिड ऑफ की ओर पुश करने गए, बल्ले का किनारा लेती हुई बल मिड ऑन की तरफ निकल गई फील्डर वहां मौजूद, रन नही आया|
10.5
0
शिवम दुबे To शिमरन हेटमायर
लेग स्टंप पर डाली हुई तेज़ गति की बल को मिड विकेट की ओर फ्लिक करने गए बल्लेबाज़ बल पैड्स पर सीढ़ी जा लगी|
10.4
1
शिवम दुबे To लेंडल सिमंस
मिडिल स्टंप की बॉल को जगह बनाते हुए कट किया, पॉइंट की ओर 1 रन आया|
10.3
4
शिवम दुबे To लेंडल सिमंस
चौका !!! फ्री हिट का उठाया फ़ायदा, फुल लेंथ की गेंद को मिड ओं की दिशा में ज़ोर से शॉट खेला, एक टप्पा खाकर बल गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
नो बॉल शिवम दूबे द्वारा, सिमंस आये हैं स्ट्राइक पर, क्या वो इसका फायदा उठा पाएंगे?
10.3
1
शिवम दुबे To शिमरन हेटमायर
नॉ बॉल !!! भारत की ओर से आता हुआ पहला नॉ बॉल!!! अगली गेंद फ्री हिट होगी, आगे डाली हुई बल को मिड ऑफ की दिशा में पुश करते हुए सिंगल लिया|
10.2
1
शिवम दुबे To लेंडल सिमंस
मिड ओं की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
10.1
2
शिवम दुबे To लेंडल सिमंस
लेग स्टंप पर डाली हुई बॉल, सिमंस ने उसे मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर वहां मौजूद, मिस फील्ड होती हुई गेंद फाइन लेग की दिशा में निकल गई 2 रन तेज़ी से लेने में हुए कामयाब|
ओवर की समाप्ति 10 : 73/1
2 रन
  • 19.1
  • 09.2
  • 19.3
  • 09.4
  • W 9.5
  • 09.6
श. हेटमायर
0 (1)
ल. सिमंस
30 (24)
व. सुंदर
4-0-26-1
9.6
0
वॉशिंगटन सुंदर To शिमरन हेटमायर
डॉट बॉल के साथ हुई सुंदर के एक बेहतरीन और सफल ओवर की समाप्ति, ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ़ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|
शिमरन हेटमायर बल्लेबाज़ी करने आये...
9.5
W
वॉशिंगटन सुंदर To एविन लुइस OUT!
आउट! स्टम्प!! 40 रन बनाकर लुईस लौट गए पवेलियन, सुंदर को उनके आखिरी ओवर में मिली सफलता, भारत को जिस विकेट की तलाश थी वो मिल ही गई, बड़े शॉट के लिए गए थे आगे आकर और हीव किया, गेंद फ्लाईटेड थी और टर्न हुई जिसकी वजह से चकमा खा गए बल्लेबाज़, क्रीज़ के काफी बाहर निकल चुके थे इसलिए वापसी का कोई मौका नहीं था, पन्त ने बिजली की रफ़्तार से स्टम्प कर दिया, भारत के सामने विकटों का रास्ता खुला है, क्या वो यहाँ से अपने लिए जीत का द्वारा खोल पायेंगे, 73/1 विंडीज़, लक्ष्य से 98 रन पीछे|
9.4
0
वॉशिंगटन सुंदर To एविन लुइस
लेग स्टंप पर डाली हुई बॉल को मिड विकेट की ओर खेलने गए, गेंद बल्ले पर नही आई पैड्स पर जा लगी|
9.3
1
वॉशिंगटन सुंदर To लेंडल सिमंस
फुल लेंथ की गेंद को मिड ऑन की दिशा में पुश करते हुए, सिंगल निकला|
9.2
0
वॉशिंगटन सुंदर To लेंडल सिमंस
प्ले एंड मिस !!! ऑफ स्पिन बॉल, सिमंस ने उसे पैर टिकर मिड विकेट की ओर खेलने का मन बनाया, बल्ले पर नही आई बॉल कीपर पन्त के हाथ में गई, रन नही आया|
9.1
1
वॉशिंगटन सुंदर To एविन लुइस
आगे डाली हुई बल को मिड ऑफ की दिशा में पंच करते हुए तेज़ी से सिंगल लिया|
ओवर की समाप्ति 9 : 71/0
12 रन
  • 28.1
  • 08.2
  • 48.3
  • 68.4
  • 08.5
  • 08.6
ल. सिमंस
29 (22)
ए. लुइस
39 (32)
य. चहल
2-0-22-0
8.6
0
युज़वेंद्र चहल To लेंडल सिमंस
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, काफी बाहर रखी गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने इस बार लीव करना सही समझा, बड़ी समझदारी के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए विंडीज़, इस रन चेज़ को शानदार तरीके से आगे लेकर जाती हुई, भारत को विकेट की तलाश|
8.5
0
युज़वेंद्र चहल To लेंडल सिमंस
डॉट बॉल!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे कट किया पॉइंट की ओर, एक बार फिर जडेजा के हाथों में नहीं आई गेंद लेकिन इस बार रन नहीं हुआ|
8.4
6
युज़वेंद्र चहल To लेंडल सिमंस
छक्का!! एक और मैक्सिमम, इस बार शानदार सम्पर्क हुआ गेंद और बल्ले के बीच, मिड विकेट फील्डर थे वहां पर लेकिन गेंद उनके सर के ऊपर से निकल गई दर्शक दीर्घ के बीच, पैरों पर डाली हुई गेंद को स्लॉग किया था सिमंस ने वहां पर|
8.3
4
युज़वेंद्र चहल To लेंडल सिमंस
चौका!! वो भी मिस्फील्ड पर, जानते हैं किस्से, रविन्द्र जडेजा से, जी हाँ हमें भी यकीन नहीं हुआ, सीधा गेंद उनकी ओर आ रही थी जिसे मिस कर गए और गेंद सरसराती हुई सीमा रेखा के पार निकल गई|
8.2
0
युज़वेंद्र चहल To लेंडल सिमंस
लेग स्पिन, बल्लेबाज़ ने गेंद को अधिक टर्न को देखा और लीव कर दिया|
8.1
2
युज़वेंद्र चहल To लेंडल सिमंस
रूम बनाकर कवर्स की दिशा में खेला, राहुल डीप में तैनात, दो रनों पर सीमित किया|
ओवर की समाप्ति 8 : 59/0
8 रन
  • 17.1
  • 67.2
  • 17.3
  • 07.4
  • 07.5
  • 07.6
ए. लुइस
39 (32)
ल. सिमंस
17 (16)
व. सुंदर
3-0-24-0
7.6
0
वॉशिंगटन सुंदर To एविन लुइस
आगे की गेंद को देखा और समझेदारी के साथ लुईस ने उसे मिड ऑफ की दिशा में पुश किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नही आया|
7.5
0
वॉशिंगटन सुंदर To एविन लुइस
मिडिल स्टंप पर डाली हुई गेंद, लुईस ने उसे डिफेंड करने गए बल्ले का किनारा लेती हुई बल पैड्स पर जा लगी|
7.4
0
वॉशिंगटन सुंदर To एविन लुइस
नॉट आउट !!! भारत का रिव्यु हुआ असफ़ल, एलबीडबल्यू की बड़ी अपील अम्पायर ने उसे नॉट आउट करार दिया, लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद, टप्पा खाकर नीची रही लुईस उसे पुल करने गए गेंद पिछले पैर पर जा लगी एलबीडबल्यू की बड़ी अपील हुई अम्पायर सहमत नही भारत के कप्तान विराट कोहली ने लिया रिव्यु थर्ड अम्पायर का आया फ़ैसला नॉट आउट रहे बल्लेबाज़|
एलबीडबल्यू की बड़ी अपील, अम्पायर ने नकार दिया, कोहली ने काफी देर सोचा और एक सेकंड पहले रिव्यु लिया, काफी नजदीकी मामला लग रहा ये..
7.3
1
वॉशिंगटन सुंदर To लेंडल सिमंस
पैड्स लाइन पर डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
7.2
6
वॉशिंगटन सुंदर To लेंडल सिमंस
सिक्स!!! ओहोहोहो!!! बेहतरीन कवर ड्राइव, हवा में थी लेकिन गैप में गई, करारा छह कह सकते हैं, शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़, किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद दर्शको के बीच|
7.1
1
वॉशिंगटन सुंदर To एविन लुइस
ऑफ स्पिन बॉल को मिड ऑफ के ऊपर से खेलने गए, बल्ले का किनारा लेती हुई बल हवा में गई नॉ मांस लेंड पर जाकर गीरी गेंद 1 रन आया|
ओवर की समाप्ति 7 : 51/0
10 रन
  • 1 WD 6.1
  • 16.1
  • 16.2
  • 66.3
  • 06.4
  • 06.5
  • 16.6
ए. लुइस
38 (28)
ल. सिमंस
10 (14)
य. चहल
1-0-10-0
6.6
1
युज़वेंद्र चहल To एविन लुइस
पंच किया ऑफ़ साइड पर गेंद को और एक रन हासिल किया, बड़ी समझदारी के साथ चहल की गेंदों को खेलते हुए लुईस, 7 ओवर की समाप्ति के बाद 51/0 विंडीज़|
6.5
0
युज़वेंद्र चहल To एविन लुइस
ओह!! प्ले एंड मिस!! इस बार गेंद की टर्न से पूरी तरह से बीट हो गए
6.4
0
युज़वेंद्र चहल To एविन लुइस
लेग स्पिन, बल्लेबाज़ ने कट किया पॉइंट की ओर, फील्डर तैनात, रन का मौका नहीं बन पाया|
6.3
6
युज़वेंद्र चहल To एविन लुइस
शानदार स्लॉग स्वीप!!! छह रन मिलेगा!!! कमाल की बल्लेबाज़ी लुईस द्वारा, गेंदबाज़ पर दबाव डालने का सबसे बेहतरीन तरीका, पैरों पर डाली गई गेंद की लाइन में आये, घुटना टिकाया और स्लॉग किया फाइन लेग बाउंड्री की ओर, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क और गेंद गई सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए, खुलकर खेलने का प्रयास और इस शॉर्ट में वो आत्मविश्वास भी झलका|
6.2
1
युज़वेंद्र चहल To लेंडल सिमंस
एक और फ्लिक शॉट, गैप मिला और सिंगल हासिल कर लिया|
6.1
1
युज़वेंद्र चहल To एविन लुइस
ऊपर रखी गई गेंद को सीधे बल्ले से कवर्स की दिशा में पुश करते हुए रन हासिल कर लिया|
6.1
1WD
युज़वेंद्र चहल To एविन लुइस
वाइड!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे छोड़ा और वाइड मिल गई|
युजवेंद्र चहल को गेंद थमाई गई...
ओवर की समाप्ति 6 : 41/0
15 रन
  • 15.1
  • 65.2
  • 05.3
  • 65.4
  • 1 WD 5.5
  • 05.5
  • 15.6
ए. लुइस
30 (23)
ल. सिमंस
9 (13)
व. सुंदर
2-0-16-0
5.6
1
वॉशिंगटन सुंदर To एविन लुइस
आखरी गेंद पर सिंगल हासिल करते हुए ओवर समाप्त की, इस ओवर से आये 14 रन,
5.5
0
वॉशिंगटन सुंदर To एविन लुइस
ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ़ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|
5.5
1WD
वॉशिंगटन सुंदर To एविन लुइस
वाइड! लेग स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई थी गेंद, अम्पायर ने जिसे वाइड करार दिया|
5.4
6
वॉशिंगटन सुंदर To एविन लुइस
सिक्स!!! इस पारी का दूसरा, ओहोहोहो!!! बेहतरीन कवर ड्राइव, हवा में थी लेकिन गैप में गई, करारा छह कह सकते हैं, शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़, किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद और मिला छह रन|
5.3
0
वॉशिंगटन सुंदर To एविन लुइस
आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
5.2
6
वॉशिंगटन सुंदर To एविन लुइस
छक्का!! इस पारी का पहला वो भी लुईस के बल्ले से आता हुआ, पैरो पर डाली गई गेंद को स्लॉग कर दिया मिड विकेट की ओर, डीप में फील्डर थे लेकिन महज़ दर्शक बनकर रह गए और गेंद सीमा रेखा के पार निकल गई छह रनों के लिए|
5.1
1
वॉशिंगटन सुंदर To लेंडल सिमंस
क़दमों का इस्तेमाल, गेंद की पिच तक आकर गैप में उसे पुश कर दिया, एक रन के लिए|
ओवर की समाप्ति 5 : 26/0
3 रन
  • 04.1
  • 14.2
  • 04.3
  • 04.4
  • 14.5
  • 14.6
ल. सिमंस
8 (12)
ए. लुइस
17 (18)
भ. कुमार
2-0-7-0
4.6
1
भुवनेश्वर कुमार To लेंडल सिमंस
ऑफ स्टंप पर डाली हुई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट करते हुए, 1 रन पूरा किया|
4.5
1
भुवनेश्वर कुमार To एविन लुइस
मिड ऑफ की दिशा में पंच करते हुए सिंगल पूरा किया|
4.4
0
भुवनेश्वर कुमार To एविन लुइस
ओहो !!! एक ओर जीवनदर, एस बार पन्त दवारा एविन लुईस को 16 रनों के स्कोर पर मिला, भाग्य का साथ, लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को जगह बनते हुए कट करने गए बल्ले का किनारा लेती हुई बल कीपर की ओर निकल गई, पन्त ने अपने बाई ओर डाईव लगते हुए बॉल को हाथ में पकड़ा पर गेंद हाथ से छूटती हुई ज़मीं पर जा गीरी, 1 रन मिला|
4.3
0
भुवनेश्वर कुमार To एविन लुइस
एविन लुइस को भुवनेश्वर कुमार : 0 रन
4.2
1
भुवनेश्वर कुमार To लेंडल सिमंस
कैच ड्रॉप !!! लेंडल सिमंस को 6 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान, नक़ल बॉल मिडिल स्टंप पर डाली हुई, सिमंस उसे मिड विकेट की दिशा में खेलने गए, बल्ले के उपरी हिस्से में लगती हुई गेंद हवा में गई, फील्डर वाशिंगटन सुंदर मिड ऑफ पर भागते हुए आये हाथ से लगती हुई बॉल ज़मीन पर जा गीरी एक आसन का मौका गवाते हुए दुबे, 1 रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|
4.1
0
भुवनेश्वर कुमार To लेंडल सिमंस
लेग स्टंप पर डाली हुई बॉल सिमंस ने उसे मिड विकेट की दिशा में खेलने का मन बनाया बल्ले पर नही आई गेंद पैड्स पर जा लगी|
ओवर की समाप्ति 4 : 23/0
1 रन
  • 13.1
  • 03.2
  • 03.3
  • 03.4
  • 03.5
  • 03.6
ए. लुइस
16 (15)
ल. सिमंस
6 (9)
व. सुंदर
1-0-1-0
3.6
0
वॉशिंगटन सुंदर To एविन लुइस
No run.आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया, इस ओवर से आया 1 रन, 4 ओवर के बाद 23/0 विंडीज़|
3.5
0
वॉशिंगटन सुंदर To एविन लुइस
ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ़ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|
3.4
0
वॉशिंगटन सुंदर To एविन लुइस
एक और बार पॉइंट की ओर गेंद को खेला लेकिन गैप नहीं हासिल कर पाए, चहल ने बाकी का काम पूरा किया|
3.3
0
वॉशिंगटन सुंदर To एविन लुइस
कट किया ऑफ़ स्टम्प की लाइन की गेंद को पॉइंट की ओर, गैप नहीं मिल पाया|
3.2
0
वॉशिंगटन सुंदर To एविन लुइस
एलबीडबल्यू की बड़ी अपील, अम्पायर सहमत नहीं, लीडिंग एज लेकर ऑफ़ साइड पर गई थी गेंद, बैकफुट से अंदर आती गेंद को खेलने गए थे लुईस|
3.1
1
वॉशिंगटन सुंदर To लेंडल सिमंस
छोटी लेंथ की गेंद, पैड्स पर डाली हुई, लेंडल ने लेग साइड पर खेला और गैप से एक रन हासिल किया|
वाशिंगटन सुंदर आये हैं गेंदबाज़ी परिवर्तन के रूप में यहाँ पर...
ओवर की समाप्ति 3 : 22/0
13 रन
  • 42.1
  • 42.2
  • 02.3
  • 12.4
  • 12.5
  • 1 WD 2.6
  • 22.6
ए. लुइस
16 (10)
ल. सिमंस
5 (8)
द. चहर
2-0-18-0
2.6
2
दीपक चहर To एविन लुइस
गुड लेंथ की गेंद को मिड ऑफ के ऊपर से खेलने गए बल्ले का टॉप एज लेती हुई बॉल फाइन लेग की दिशा में गई, फील्डर युजवेंद्र चहल उसके पीछे लेकिन तेज़ी से 2 रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|
2.6
1WD
दीपक चहर To एविन लुइस
वाइड !!! लेंथ में काफी छोटी डाली हुई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे लीव कर दिया, अतरिक उछाल के कारण अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
2.5
1
दीपक चहर To लेंडल सिमंस
शॉटपिच बॉल को पुल किया मिड विकेट की ओर, 1 रन आसानी से मिला|
2.4
1
दीपक चहर To एविन लुइस
पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए लुईस ने सिंगल पूरा किया|
2.3
0
दीपक चहर To एविन लुइस
आगे डाली हुई बॉल को मिड ऑफ की दिशा में पुश किया, फील्डर के हाथ में गई गेंद, रन नही हासिल हुआ|
2.2
4
दीपक चहर To एविन लुइस
बाउंड्री!!! बैक टू बैक चौका!!! शानदार बैकफुट पंच!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई लेंथ बॉल, गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, पंच किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
गेंदबाज़ी के बीच में संजय मान्झ्रेकर ने मैदान के अंदर बाउंड्री रोप के पास आकर घांस पर हाथ लगाया और ये बताया कि ज्यादा तो नहीं लेकिन थोड़ी ड्यू ज़रूर आई है..
2.1
4
दीपक चहर To एविन लुइस
चौका !!! पीछे ओवर में इसी शॉट का प्रयास कर रहे थे लुईस पर एक बार उसे लगाने में हुए कामयाब, लेंथ में छोटी डाली हुई बल को पुल किया, मिड विकेट की दिशा में एक टप्पा खाकर गेंद गई सीधा सीमा रेखा के पार चार रन आया|
ओवर की समाप्ति 2 : 9/0
4 रन
  • 01.1
  • 21.2
  • 11.3
  • 01.4
  • 11.5
  • 01.6
ल. सिमंस
4 (7)
ए. लुइस
5 (5)
भ. कुमार
1-0-4-0
1.6
0
भुवनेश्वर कुमार To लेंडल सिमंस
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया, 2 ओवर की समाप्ति के बाद 9/0 विंडीज़|
1.5
1
भुवनेश्वर कुमार To एविन लुइस
धीमी गति की गेंद, थोड़ा नीचे भी रही, पुल लगाया मिड विकेट की ओर लुईस ने लेकिन ठीक तरह से बल्ले पर आई नहीं गेंद, एक ही रन मिल पायेगा|
1.4
0
भुवनेश्वर कुमार To एविन लुइस
डॉट बॉल!! छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे ऑफ़ साइड पर पंच कर दिया, गैप नहीं मिला|
1.3
1
भुवनेश्वर कुमार To लेंडल सिमंस
ओह!! शानदार इनस्विंगर!! पड़ने के बाद अंदर की तरफ आई थी गेंद, कट शॉट लगाया, अंदरूनी किनारा लेकर फाइन लेग की ओर गई गेंद, सिंगल मिला|
1.2
2
भुवनेश्वर कुमार To लेंडल सिमंस
बेहतरीन फील्डिंग मिड ऑन से लॉन्ग ऑन तक भागते हुए चहल द्वारा, गुड लेंथ की गेंद को मिड ऑन फील्डर के ऊपर से पुल कर दिया था|
1.1
0
भुवनेश्वर कुमार To लेंडल सिमंस
छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
दूसरे छोर से भारत के लिए गेंद लेकर भुवनेश्वर कुमार तैयार...
ओवर की समाप्ति 1 : 5/0
5 रन
  • 00.1
  • 00.2
  • 10.3
  • 00.4
  • 00.5
  • 40.6
ए. लुइस
4 (3)
ल. सिमंस
1 (3)
द. चहर
1-0-5-0
0.6
4
दीपक चहर To एविन लुइस
चौका !!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति, एस ओवर से आये 5 रन, लेंथ में छोटी डाली हुई बल को लुईस उसे पुल करने गए बल्ले का किनारा लेती हुई बल कीपर और स्लिप के ऊपर से फैद लेग बाउंड्री लाइन के बाहर गई, चार रनों के लिए|
एक और पुल आउट!!! इस बार बल्लेबाज़ द्वारा, आखिरी समय में खेलने से हट गए..
0.5
0
दीपक चहर To एविन लुइस
ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली हुई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे जाने दिया कीपर की ओर, अम्पायर ने उसे देखा और बॉल करार दिया|
0.4
0
दीपक चहर To एविन लुइस
पॉइंट की दिशा में कट किया, रन नही हासिल हुआ|
0.3
1
दीपक चहर To लेंडल सिमंस
सिंगल के साथ हुई विंडीज़ कि रन चेज़ की शुरुआत, पैड्स लाइन की बॉल को मिड ओं की दिशा में खेलते हुए सिंगल लिया|
0.2
0
दीपक चहर To लेंडल सिमंस
प्ले एंड मिस !!! लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल टप्पा खाकर बाहर की ओर गई सिमंस ने उसे मिड ऑफ की दिशा में पंच करने का मन बनाया, बल्ले पर नही आई गेंद, रन नही मिला|
0.1
0
दीपक चहर To लेंडल सिमंस
ओहो !!! आउटस्विंग देखने को मिला यहाँ पर, फुल लेंथ की गेंद को सिमंस ने मिड ऑफ की दिशा में खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नही मिला|
स्वागत है आपका हमारे साथ इस रन चेज़ में वेस्टइंडीज़ की ओर से लेंडल सिमंस और एविन लुईस बल्लेबाज़ी करने आये, भारत के लिए पहला ओवर लेकर दीपक चहर तैयार...
मैच की जानकारी
  • स्थान ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम
  • मौसम साफ़
  • टॉस वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया
  • परिणाम वेस्ट इंडीज ने भारत को 8 विकटों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच लेंडल सिमंस
  • अंपायर अनिल चौधरी, छेट्टिथोडी शमशुद्दीन, नितिन मेनन
  • रेफ़री डेविड बून
Advertisement
मैच पोल

कौन जीतेगा मैच?

वर्म
Advertisement