Advertisement
Advertisement

भारत vs वेस्ट इंडीज, पहला टी-20 अंतर्राष्ट्रीय Commentary, Live Updates

भारत vs वेस्ट इंडीज, 2019 - T20 Live Commentary

भारत vs वेस्ट इंडीज स्कोरकार्ड
Share
मैच खत्म   
पहला टी-20 अंतर्राष्ट्रीय, राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद , Dec 06, 2019
भारत भारत
209/4 (18.4/20)
वेस्ट इंडीज वेस्ट इंडीज
207/5 (20.0/20)
भारत ने वेस्ट इंडीज को 6 विकटों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच
    विराट कोहली
    94(50)
तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का मुकाबला जहाँ भारत ने वेस्टइंडीज़ को 6 विकेट से हराते हुए 3 मैचों की टी20 सीरिज़ में 1-0 से बढ़त बना लिया है| आज के लिए बस इतना ही एक बार फिर होगी आपसे मुलाक़ात 8 दिसंबर को दूसरे टी20 मुकाबले के साथ जोकि तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम खेला जाएगा, तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...
मैन ऑफ़ द मैच और भारतीय कप्तान विराट कोहली ने संजय मान्झ्रेकर से बात करते हुए इस जीत के बारे में काफी कुछ कहा| अपनी पारी के शुरूआती हिस्से खराब टाइमिंग पर उन्होंने मज़ाक में कहा कि युवा मुझसे ये ना सीखे| मैं एक टाईमिंग वाला खिलाड़ी हूँ लेकिन आज मैं पॉवर के साथ खेल रहा था, बाद में मुझे इसका अहसास हुआ और फिर मैंने अपने ढंग से खेलना शुरू किया| अपने और रोहित के बारे में कहा कि हम दोनों में से किसी एक का अंत तक क्रीज़ पर होना बेहद ज़रूरी होता है क्यूँकि हम दूसरे हाफ में अधिक खतरनाक हो जाते हैं| गेम पर फोकस करने पर कोहली ने काफी कुछ बताया और अपने प्लान पर किस तरह से काम करना है उसपर ध्यान देने को कहा| केस्रिक विलियम्स से उनकी छोटी सी तकरार पर कहा कि वो सब खेल का हिस्सा है लेकिन अंत में हम सभी ख़ुशी ख़ुशी मिलते हैं वो सबसे बड़ी बात है|
मैच हारने के बाद संजय मान्झ्रेकर से बात करने आये वेस्टइंडीज़ के कप्तान काईरन पोलार्ड ने बताया कि मुझे लगता है के हमने बोर्ड पर एक अच्छा स्कोर खड़ा किया था| हमारे गेंदबाजों दवारा दिए हुए अतिरिक्त रन के कारण हम मुकाबले से पीछे रह गए| हेटमायर के बारे में उन्होंने बताया कि वह एक शानदार बल्लेबाज़ है और रन गति को कैसे तेज़ करना है उन्हें पता होता है| हमारे सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया पर लगता है कि आज हमारा दिन ही नही था| जाते जाते पोलार्ड बोले कि अब हमारी नज़र दूसरे मुकाबले पर है|
संजय मान्झ्रेकर से बात करते हुए केएल राहुल ने बताया कि हमारे सामने बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर था| हमारे दिमाग में बस एक ही बात चल रही थी के रन रेट को साथ में लेकर चलता है| हमने प्लान बनाया हुआ था कि किसी एक गेंदबाज़ को शिकार बनाना है| जाते जाते उन्होंने कहा की हां मैं आज अपनी पारी को और आगे की ओर नही लेजा सका लेकिन आने वाले मुकाबले में अपना बेस्ट देने का पूरा प्रयास करुगा|
रिषभ पन्त (18) ने भी एक छोटी सी आकमक पारी खेलते हुए कोहली का साथ दिया और रन रेट को गिरने नहीं दिया| उनके आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए लेकिन दूसरी तरफ से कोहली ने क्लासिकल बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को जीत दिलाई| गेंदबाज़ी की बार करें तो मेहमान टीम के सभी गेंदबाज़ इस भारतीय कप्तान के सामने बेबस से दिखाई दिए| इस रन चेज़ के दौरान पोलार्ड ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया लेकिन कोई भी कोहली को आउट करने में सफल नहीं हो पाया| हालाँकि शेल्डन कॉट्रेल (4-0-24-1) ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की लेकिन कोई और उनका साथ नहीं दे पाया| उनके अलावा खरी पिएरे को 2 जबकि पोलार्ड को 1 विकेट हासिल हुई| देखा जाए तो टीम इंडिया ने जिस बिना पर टॉस जीतकर गेंदबाज़ी लिया था वो कप्तान कोहली ने अपने अंजाद में सही साबित किया|
किंग कोहली, द चेज़ मास्टर द्वारा और शानदार रन चेज़!!! भारत ने 8 गेंद शेष रहते एक शानदार जीत हासिल की| 3 मैचों की टी20 सीरीज़ में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है| एक बेहतरीन और कप्तानी पारी विराट कोहली (94*) के बल्ले से आती हुई| 208 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत उम्मीद अनुसार नहीं रही| रोहित शर्मा (8) के रूप में टीम को 30 के स्कोर पर पहला झटका लगा लेकिन दूसरे छोर से केएल राहुल (62) तेज़ गति से रन बनाते चले गए| उनका साथ देने क्रीज़ पर कोहली आये जिन्होंने शुरुआत में समझदारी से बल्लेबाज़ी करते हुए राहुल को स्ट्राइक दिया| नज़रें जमने के बाद विराट ने अपना हाथ खोला और राहुल के आउट होने के बाद भी अपनी पारी को उसी अंजाद में बढाते चले गए| हालाँकि शुरुआत में उनके बल्ले पर ठीक तरह से गेंद नहीं आ रही थी लेकिन बाद में जिस तरह से उन्होंने अपना क्लास दिखाया वो काबिले तारीफ था|
18.4
6
केसरिक विलियम्स To विराट कोहली
छक्का !!! और इसी के साथ भारत ने वेस्टइंडीज़ को 6 विकेट से हराते हुए 3 मैचों की टी20 सीरिज़ में 1-0 से अपनी बढ़त बना लिया, ऑफ स्टंप पर डाली हुई गेंद को विराट कोहली ने उसे कवर्स के ऊपर से खेला, कोई मौका नही किसी भी खिलाडी के पास उसे रोकने का लाजवाब पारी खेलते हुए जीत दिलाया कोहली ने शानदार बल्लेबाज़ी का नमूना पेश किया|
18.3
2
केसरिक विलियम्स To विराट कोहली
मिड ऑफ की दिशा में पंच करते हुए तेज़ी से 2 रन पूरा किया|
18.2
6
केसरिक विलियम्स To विराट कोहली
छक्का !!! जेतनी तारीफ़ की जाए इस शॉट की उन्ती कम लगती हुई, ऑफ स्टंप पर डाली हुई बॉल को कवर्स के ऊपर से खेला, बॉल सीधी जा गीरी दर्शको के बीच मिला सिक्स|
18.1
2
केसरिक विलियम्स To विराट कोहली
पैड्स लाइन पर डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया, तेज़ी से 2 रन लेने में हुए कामयाब|
शिवम दुबे बल्लेबाज़ी करने आये...
ओवर की समाप्ति 18 : 193/4
11 रन
  • 117.1
  • 1 WD 17.2
  • 617.2
  • 117.3
  • 1 LB 17.4
  • 117.5
  • W 17.6
श. अय्यर
4 (6)
व. कोहली
78 (46)
क. पोलार्ड
1-0-10-1
17.6
W
काईरन पोलार्ड To श्रेयस अय्यर OUT!
आउट!! कैच आउट!!! शानदार कैच पोलार्ड द्वारा अपनी ही गेंद पर, दायें ओर फुल स्ट्रेच डाईव लगाते हुए गेंद को दोनों हाथों से लपक लिया, कमाल का क्रिकेट देखने को मिला यहाँ पर, छोटी लेंथ की गेंद को पुल लगाने गए थे ;लेकिन गति से चकमा खा गए, बल्ले पर ई लेकिन सीधा गेंदबाज़ की दिशा में गई गेंद जहाँ पोलार्ड ने एक उम्दाह कैच लपक लिया|
17.5
1
काईरन पोलार्ड To विराट कोहली
ऊपर डाली गई गेंद को कोहली ने कवर्स की दिशा में पुश करते हुए रन पूरा कर लिया|
17.4
1LB
काईरन पोलार्ड To श्रेयस अय्यर
नॉट आउट!! विंडीज़ का रिव्यु हुआ असफ़ल, बॉल ट्रैकर से पता चला कि गेंद लेग स्टम्प की लाइन के बाहर निकल रही थी, पैड्स लाइन पर डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ फ्लिक करने गए थे और बीट हुए, पैड्स पर जा लगी थी गेंद, बाल बाल बचे अय्यर यहाँ पर|
एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील अम्पायर ने उसे नॉट आउट दिया वेस्टइंडीज़ के कप्तान काईरन पोलार्ड ने लिया रिव्यु...
17.3
1
काईरन पोलार्ड To विराट कोहली
हलके हाथों से गेंद को डिफेंड कर दिया, रन के लिए भागे कोहली, पोलार्ड ने गेंद को उठाकर रन आउट करना चाहा लेकिन कोहली काफी अंदर क्रीज़ में आ चुके थे|
17.2
6
काईरन पोलार्ड To विराट कोहली
सिक्स!! ओहोहो, विराट कोहली स्पेशल, एक और शानदार शॉट रन मशीन के बल्ले से आता हुआ, पैरों पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर हाफ फ्लिक किया, गेंद बल्ले से लगने के बाद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई|
17.2
1WD
काईरन पोलार्ड To विराट कोहली
वाइड!!! लेग स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद, दिशाहीन गेंदबाज़ी द्वारा, बल्लेबाज़ ने जाने दिया कीपर की ओर, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
ओहोहो!!! पोलार्ड पूया रन अप लेकर आये लेकिन आखिरी समय में गेंद नहीं डाली..
17.1
1
काईरन पोलार्ड To श्रेयस अय्यर
छोटी लेंथ की गेंद, अय्यर ने उसे मिड विकेट की दिशा में पुल किया, फील्डर तैनात, एक ही रन मिल पायेगा|
काईरन पोलार्ड गेंदबाज़ी के लिए आते हुए, 18 गेंद पर 26 रनों की दरकार...
ओवर की समाप्ति 17 : 182/3
5 रन
  • 116.1
  • W 16.2
  • 116.3
  • 016.4
  • 216.5
  • 116.6
श. अय्यर
3 (3)
व. कोहली
70 (43)
श. कॉटरेल
4-0-24-1
16.6
1
शेल्डन कॉटरेल To श्रेयस अय्यर
मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए तेज़ी से सिंगल पूरा किया, भारत को जीत के लिए 18 गेंदों में 26 रनों की दरकार|
16.5
2
शेल्डन कॉटरेल To श्रेयस अय्यर
धीमी गति की डाली हुई शॉटपिच बॉल को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया, 1 रन आसानी से मिला गेंदबाज़ तेज़ी से बगते हुए बॉल तक पँहुचे उन्होंने कीपर की ओर बॉल उठाकर किया थ्रो ओवर थ्रो के रूप में मिला 2 रन|
16.4
0
शेल्डन कॉटरेल To श्रेयस अय्यर
फुल लेंथ की बॉल को मिड ऑफ की दिशा में पुश किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नही मिला|
16.3
1
शेल्डन कॉटरेल To विराट कोहली
ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई बॉल को शॉट थर्ड मैन की दिशा में कट करते हुए, सिंगल लिया|
श्रेयस अय्यर बल्लेबाज़ी करने आये...
16.2
W
शेल्डन कॉटरेल To ऋषभ पंत OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! पन्त की 18 रनों की पारी का हुआ अंत, कॉट्रेल के खाते में गई विकेट, उन्होंने अपने शानदार अंदाज़ में मनाया जश्न, होल्डर ने पकड़ा एक आसान सा कैच, आगे डाली गई गेंद को बैठकर स्लॉग करने गए थे, खिची हुई लाइन पर थी गेंद, ठीक तरह से बल्ले पर नहीं आई और हवा में खिल गई, लॉन्ग ऑफ़ फील्डर ने पकड़ा एक आसान सा कैच, 178/3 भारत, लक्ष्य से 30 रन दूर|
16.1
1
शेल्डन कॉटरेल To विराट कोहली
फुल लेंथ की गेंद, कोहली ने समझदारी के साथ गेंद को कवर्स की तरफ खेला, एक ही रन मिल पाया|
ओवर की समाप्ति 16 : 177/2
2 रन
  • 215.1
ऋ. पंत
18 (8)
व. कोहली
68 (41)
क. विलियम्स
3-0-44-0
15.6
2
केसरिक विलियम्स To ऋषभ पंत
फुल लेंथ की गेंद को पन्त ने उसे मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए, तेज़ी से 2 रन लिया, भारत ने अखाड़ी 5 ओवर में 80 रन जोड़ दिए, विराट एंड कम्पनी को जीत के लिए 24 गेंदों पर 31 रनों चाहिए|
ओवर की समाप्ति 16 : 174/2
20 रन
  • 215.1
ऋ. पंत
16 (7)
व. कोहली
68 (41)
क. विलियम्स
3-0-41-0
15.6
2
केसरिक विलियम्स To ऋषभ पंत
ओहो !! एक और नॉ बॉल वेस्टइंडीज़ के गेंदबाजों दवारा !!! लेग स्टंप पर डाली हुई बॉल, बल्लेबाज़ ने उसे मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए तेज़ी से 2 रन पूरा किया|
15.5
6
केसरिक विलियम्स To ऋषभ पंत
छक्का !!! शानदार शॉट इस बार पन्त के बल्ले से आता हुआ, लाजवाब बल्लेबाज़ी करते हुए दोनों की छोर से बल्लेबाज़, फुल लेंथ की गेंद को मिड ऑफ के ऊपर से खेला, कोई मौका नही किसी भी खिलाडी के पास बॉल गई सीदा दर्शको के बीच फ्लेट सिक्स|
15.4
1
केसरिक विलियम्स To विराट कोहली
लो फुल टॉस बॉल को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए, 1 रन लिया|
गेंदबाज़ी के दौरान विलियम्स रुक गए और कोहली ने उन्हें घूरा, काफी मज़ा आता हुआ...
15.3
6
केसरिक विलियम्स To विराट कोहली
छक्का !! बैक टू बैक बाउंड्री कोहली के बल्ले से आता हुआ, पैड्स लाइन पर डाली हुई बॉल, विराट ने उसे मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया, हवा में गई गेंद फील्डर के ऊपर से सीधा दर्शको के हाथ में छह रनों के लिए, कोहली ने उन्ही के अंदाज में सिक्स लगकर बनाया जश्न|
15.2
4
केसरिक विलियम्स To विराट कोहली
चौका !!! करार शॉट!!! सीधा गेंदबाज़ के सर के ऊपर से, आगे डाली हुई बॉल को सीधे बल्ले से सामने की दिशा में खेला, कोई मौका नही किसी भी खेलाड़ी के पास बॉल गई सीधा सीमा रेखा के पर चार रनों के लिए|
15.1
1
केसरिक विलियम्स To ऋषभ पंत
ऑफ स्टंप पर डाली हुई यार्क लाइन की गेंद को पन्त ने उसे मिड ऑन की दिशा में पुश करते हुए सिंगल लिया|
केस्रिक विलियम्स (2-0-21-0)की हुई है गेंदबाज़ी आक्रमण पर वापसी..
ओवर की समाप्ति 15 : 154/2
13 रन
  • 614.1
  • 414.2
  • 1 NB 14.3
  • 114.3
  • 014.4
  • 014.5
  • 114.6
ऋ. पंत
7 (4)
व. कोहली
57 (38)
ज. होल्डर
4-0-46-0
14.6
1
जेसन होल्डर To ऋषभ पंत
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, 30 गेंदों पर 54 रनों की दरकार, करीब 10 के औसत से भारत को बनाना होगा रन, आखिरी गेंद पर पन्त ने थर्ड मैन की तरफ खेलते हुए रन हासिल किया, 15 ओवर की समाप्ति के बाद 154/2 भारत|
14.5
0
जेसन होल्डर To ऋषभ पंत
एक और डॉट बॉल पन्त के खाते में जाता हुआ, छोटी लेंथ की गेन्फ़ को फाइन लेग की तरफ पुल करना चाहते थे लेकिन चूक गए|
14.4
0
जेसन होल्डर To ऋषभ पंत
डॉट बॉल!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को पन्त ने कवर्स की तरफ खेला लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
14.3
1
जेसन होल्डर To विराट कोहली
सिंगल, फ्री हिट का एक बार फिर से फायदा नहीं उठा पाए भारतीय बल्लेबाज़, पुल किया तो किया लेकिन ठीक तरह से बल्ले पर आई नहीं गेंद|
14.3
2
जेसन होल्डर To विराट कोहली
दो रन मिल जाएगा यहाँ पर, जड़ में डाली गेंद को मिड विकेट की ओर हीव कर दिया, गैप से दो रन हासिल किया, ओह, एक और नो बॉल, काफी देर बाद अम्पायर ने ध्यान दिया, अगली गेंद फ्री हिट|
14.2
4
जेसन होल्डर To विराट कोहली
चौका!! बल्ले का उपरी हिस्सा लेकर इस बार शॉट थर्ड मैन फील्डर के ऊपर से निकल गई गेंद और चार रन मिल गए, छोटी लेंथ की गेंद पर बल्ला चलाया था, पहली दो गेंदों पर 10 रन आ गए हैं|
14.1
6
जेसन होल्डर To विराट कोहली
छक्का !!! इसी के साथ विराट कोहली ने अपने टी20 करियर का 23वां अर्धशतक पूरा किया, ऑफ स्टंप पर डाली हुई फुल लेंथ की गेंद को वाइड लॉन्ग ऑफ पर उठाकर खेला, फील्डर वहां मौजूद पर कोई फ़ायदा नही बॉल सीधी गई स्टैंड में मिला सिक्स|
ओवर की समाप्ति 14 : 139/2
16 रन
  • 113.1
  • 613.2
  • W 13.3
  • 213.4
  • 113.5
  • 613.6
ऋ. पंत
6 (1)
व. कोहली
44 (34)
ख. पिएरे
4-0-44-2
13.6
6
ख्यारी पिएरे To ऋषभ पंत
छक्का!!! पहली ही गेंद पर पन्त ने जड़ दिया छह रन, पैर टिकाया और गेंद को सीधा सीमा रेखा के पार मार दिया, 36 गेंदों पर 69 रनों की मांग, ऑफ़ स्टम्प के बाहर से गेंद को खीचा और मिड विकेट बाउंड्री के काफी दूर मार दिया|
13.5
1
ख्यारी पिएरे To विराट कोहली
एक और स्लॉग स्वीप कोहली द्वार लेकिन इस बार सीधा फील्डर की ओर गई गेंद, खुद से काफी निराश दिखते हुए कोहली यहाँ पर, गेंद उनके बल्ले पर नहीं आ रही है|
13.4
2
ख्यारी पिएरे To विराट कोहली
स्लॉग स्वीप कोहली द्वारा लेकिन ठीक तरह से गेंद उनके बल्ले पर नहीं आती हुई, मिड विकेट की तरफ गई, भागकर दो रन पूरे कर लिए|
ऋषभ पन्त अगले बल्लेबाज़ क्रीज़ पर आते हुए, भारत को अभी भी 39 गेंदों पर 78 रनों की दरकार|
13.3
W
ख्यारी पिएरे To के एल राहुल OUT!
आउट !!! कैच आउट !!! केएल राहुल की 62 रनों की पारी का हुआ अंत, भारत को लगा दूसरा बड़ा झटका, लगतार गेंदबाज़ी में बदलाव का मिला काईरन पोलार्ड को फ़ायदा, खरी पिएरे ने अपना दूसरा शिकार करते हुए टीम को दिलाया बड़ा विकेट, ऑफ स्टंप पर डाली हुई लेग स्पिन गेंद, राहुल उसे मिड ऑफ के ऊपर से खेलने गए, पोलार्ड वहां मौजूद बिना कोई गलती किये हुए काईरन पोलार्ड ने किया कैच, 130/2 भारत, जीत से अभी भी 77 रन दूर|
13.2
6
ख्यारी पिएरे To के एल राहुल
छक्का !!! लाज़वाब शॉट राहुल के दवारा, शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए केएल राहुल ऑफ स्पिन बॉल को मिड विकेट की दिशा में स्वीप किया, बॉल गई सीधा दर्शको के बीच मिला सिक्स|
13.1
1
ख्यारी पिएरे To विराट कोहली
ऑफ स्टंप पर डाली हुई बॉल को मिड ऑन की दिशा में खेला, 1 रन मिला|
खरी पिएरे गेंदबाज़ी करने आये...
ओवर की समाप्ति 13 : 123/1
12 रन
  • 112.1
  • 112.2
  • 112.3
  • 012.4
  • 112.5
  • 1 WD 12.6
  • 112.6
  • 612.7
एल राहुल
56 (38)
व. कोहली
40 (31)
क. विलियम्स
2-0-21-0
12.6
6
केसरिक विलियम्स To के एल राहुल
चक्का!!! छह रनों के साथ हुई ओवर की समाप्ति, कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए राहुल यहाँ पर, रूम बनाकर खेलना चाहते थे, गेंदबाज़ ने उनको फॉलो किया, छोटी डाली गेंद, पुल कर दिया और बड़ी आसानी से छह रन हासिल कर लिया|
12.5
1
केसरिक विलियम्स To विराट कोहली
बैकफुट डिफेंड, कोहली और राहुल रन के लिए भागे, ओह ये क्या, गेंदबाज़ कोहली के बीच में आ गए लेकिन वो खुद को बचाकर रन पूरे करने आगे निकल गए, बाद में जाकर अम्पायर से शिकायत की, उसी दौरान गेंदबाज़ ने तुरन्त माफ़ी मांगी, सही मानसिकता दिखाई यहाँ पर|
12.5
1WD
केसरिक विलियम्स To विराट कोहली
वाइड, लेग स्टम्प की लाइन के बाहर डाल बैठे गेंद, अम्पायर ने वाइड करार दिया|
12.4
1
केसरिक विलियम्स To के एल राहुल
पंच किया ऑफ़ साइड पर हलके हाथों से गेंद को और गैप से सिंगल हासिल किया|
12.3
0
केसरिक विलियम्स To के एल राहुल
डॉट बॉल!! फ्री हिट का फायदा नहीं उठा पाए राहुल, चूक गए एक बड़ा शॉट लगाने से यहाँ पर, ऑफ़ स्टम्प पर आकर फाइन लेग की ओर गेंद को खेलने गए और लाइन से पूरी तरह से चूक गए|
12.3
1
केसरिक विलियम्स To विराट कोहली
लो फुल टॉस!!! कोहली ने मिड विकेट की ओर खेला, एक रन मिला, ओह अम्पायर द्वारा नो बॉल का इशारा, अगली गेंद फ्री हिट आती हुई|
12.2
1
केसरिक विलियम्स To के एल राहुल
हवा में गेंद, शॉट फाइन लेग की तरफ गई, फील्डर किंग काफी आगे भागते हुए आये और डाईव भी लगाई लेकिन चूक गए, बाल बाल बच गए राहुल यहाँ पर, छोटी गेंद को पुल करने गए थे और बल्ले के काफी ऊपर लगी गेंद, अतिरिक्त उछाल से चकमा खा गए थे|
12.1
1
केसरिक विलियम्स To विराट कोहली
मिस टाइम शॉट कोहली द्वारा लॉन्ग ऑफ़ की ओर, हटकर मारने का प्रयास, ठीक तरह से बल्ले पर आई नहीं गेंद, एक ही रन मिल पायेगा|
ओवर की समाप्ति 12 : 110/1
14 रन
  • 1 LB 11.1
  • 111.2
  • 011.3
  • 611.4
  • 411.5
  • 1 WD 11.6
  • 111.6
व. कोहली
37 (28)
एल राहुल
48 (34)
ज. होल्डर
3-0-31-0
11.6
1
जेसन होल्डर To विराट कोहली
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, आगे डाली हुई बॉल को मिड ऑन की दिशा में पुश करते हुए 1 रन लिया, भारत को जीत के लिए अभी भी 48 गेंदों पर 98 रनों की दरकार|
11.6
1WD
जेसन होल्डर To विराट कोहली
वाइड !! लेग स्टंप के बाहर डाली हुई बॉल, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
11.5
4
जेसन होल्डर To विराट कोहली
चौका !!! बैक टू बैक बाउंड्री!! हाई फुल टॉस जको कोहली ने मिड विकेट की दिशा में पुल किया गैप में गई बॉल कोई मौका नही किसी भी फील्डर के पास उसे रोकने का गेंद गई सीधी सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
11.4
6
जेसन होल्डर To विराट कोहली
छक्का !!! इसी के साथ भारत के 100 रन भी पूरे हुए, लेंथ में काफी छोटी डाली हुई बॉल को विराट कोहली ने उसे पुल किया, बॉल सीधी गई फाइन लेग बाउंड्री के बाहर मिला सिक्स|
11.3
0
जेसन होल्डर To विराट कोहली
पैड्स लाइन पर डाली हुई बॉल को मिड ऑन की ओर खेला, रन नही हासिल हुआ|
11.2
1
जेसन होल्डर To के एल राहुल
मिड विकेट की दिशा में पुल करते हुए सिंगल पूरा किया|
11.1
1LB
जेसन होल्डर To विराट कोहली
ऑफ़ स्टंप पर डाली हुई बॉल को विराट ऑफ स्टंप के काफी बाहर जाकर विकेट कीपर के ऊपर से मारने गए, बल्ले पर नही आई बॉल, थाई पैड्स पर लगती हुई गेंद कीपर की ओर गई, रामदीन ने उसे अपने आगे की ओर भागते हुए फील्ड किया, पर 1 रन लेने से नही रोक सके, लेग बाई के रूप में आया रन|
जेसन होल्डर गेंदबाज़ी करने आये...
ओवर की समाप्ति 11 : 96/1
7 रन
  • 110.1
  • 110.2
  • 410.3
  • 110.4
  • 010.5
  • 010.6
एल राहुल
47 (33)
व. कोहली
26 (23)
ह. वाल्श
2-0-19-0
10.6
0
हेडन वाल्श To के एल राहुल
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, गुड लेंथ की गेंद को पंच तो किया लेकिन सीधा गेंदबाज़ की ओर गई, कोहली ने फुल स्ट्रेच के साथ क्रीज़ में एंट्री की और खुद को रन आउट से बचाया|
10.5
0
हेडन वाल्श To के एल राहुल
डॉट बॉल!! छोटी लेंथ की गेंद को कट तो किया पॉइंट की ओर लेकिन गैप नहीं मिला|
10.4
1
हेडन वाल्श To विराट कोहली
बाहर डाली गई गेंद को थर्ड मैन की तरफ बल्ले का मुंह खोलते हुए खेला, एक रन मिला|
10.3
4
हेडन वाल्श To विराट कोहली
ओह!! बाल बाल बचे विराट कोहली बोल्ड होने से यहाँ पर, चौका भी मिल गया, किस्मत ने दिया बल्लेबाज़ का साथ, छोटी गेंद को बैकफुट से पुल मारने गए थे, थोड़ा नीचे रही जिसकी वजह से बल्ले का अंदरूनी हिस्सा लिया और फाइन लेग बाउंड्री पार कर गई गेंद चार रनों के लिए|
10.2
1
हेडन वाल्श To के एल राहुल
छोटी गेंद, ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर, बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर कट करते हुए रन हासिल किया|
10.1
1
हेडन वाल्श To विराट कोहली
पैरों पर डाली गई गेंद, स्वीप किया कोहली ने मिड विकेट की तरफ, अंदरूनी बल्ले से लगते हुए गैप में गई गेंद, एक रन मिला|
ओवर की समाप्ति 10 : 89/1
8 रन
  • 09.1
  • 49.2
  • 19.3
  • 19.4
  • 19.5
  • 19.6
व. कोहली
20 (20)
एल राहुल
46 (30)
क. विलियम्स
1-0-8-0
9.6
1
केसरिक विलियम्स To विराट कोहली
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, लो फुल टॉस बॉल को मिड विकेट की दिशा में पुश करते हुए 1 रन लिया, भारत को 60 गेंदों पर 119 रनों की दरकार|
9.5
1
केसरिक विलियम्स To के एल राहुल
गुड लेंथ की गेंद को मिड ऑन की ओर खेलते हुए, 1 रन हासिल किया|
9.4
1
केसरिक विलियम्स To विराट कोहली
शॉटपिच बॉल को कवर्स के ऊपर से खेला, फील्डर पीछे मौजूद 1 रन ही आया|
9.3
1
केसरिक विलियम्स To के एल राहुल
पैड्स लाइन पर डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल पूरा किया|
9.2
4
केसरिक विलियम्स To के एल राहुल
शॉट!!! शानदार कट शॉट चार रन के लिए, ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कट किया, पॉइंट और कवर्स फील्डर के बीच से, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रन के लिए, दबाव कुछ कम होगा बल्लेबाजों पर से यहाँ पर, काउंटर अटैक बल्लेबाज़ द्वारा|
9.1
0
केसरिक विलियम्स To के एल राहुल
ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई बॉल को राहुल ने उसे पॉइंट की दिशा में कट किया,फील्डर वहां मौजूद खरी पिएरे ने अपने दाई ओर डाईव लगते हुए बॉल को फील्डर किया|
केस्रिक विलियम्स को दी गई है गेंदबाज़ी...
ओवर की समाप्ति 9 : 81/1
5 रन
  • 18.1
  • 1 WD 8.2
  • 08.2
  • 08.3
  • 18.4
  • 18.5
  • 18.6
एल राहुल
40 (26)
व. कोहली
18 (18)
ज. होल्डर
2-0-18-0
8.6
1
जेसन होल्डर To के एल राहुल
फुल लेंथ की गेंद को मिड विकेट की तरफ खेलते हुए रन पूरा किया, इस ओवर से आये 5 रन, 9 ओवर के बाद 81/1 भारत, विंडीज़ से 127 रन पीछे|
8.5
1
जेसन होल्डर To विराट कोहली
हवा में गेंद, थर्ड मैन की तरफ गई, डीप में फील्डर तैनात, एक टप्पे के बाद गेंद उनतक पहुंची, ऑफ़ स्टम्प के बहर डाली गई गेंद को बल्ले का मुंह खोलते हुए खेल दिया था|
8.4
1
जेसन होल्डर To के एल राहुल
छोटी लेंथ की गेंद, पुल किया मिड विकेट की दिशा में गेंद को एक रन के लिए|
8.3
0
जेसन होल्डर To के एल राहुल
आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
8.2
0
जेसन होल्डर To के एल राहुल
प्ले एंड मिस!! छोटी लेंथ की गेंद को पुल मारने गए बल्लेबाज़ राहुल लेकिन गेंद की लाइन और उचल से चूक गए|
8.2
1WD
जेसन होल्डर To के एल राहुल
वाइड!! लेग स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद, दिशाहीन गेंदबाज़ी द्वारा, बल्लेबाज़ ने जाने दिया कीपर की ओर, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
8.1
1
जेसन होल्डर To विराट कोहली
शॉटपिच गेंद, पुल किया बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर, डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिल पाया|
ओवर की समाप्ति 8 : 76/1
14 रन
  • 17.1
  • 17.2
  • 17.3
  • 5 WD 7.4
  • 17.4
  • 47.5
  • 17.6
व. कोहली
16 (16)
एल राहुल
38 (22)
ख. पिएरे
3-0-28-1
7.6
1
ख्यारी पिएरे To विराट कोहली
मिड ऑफ की दिशा में पंच करते हुए सिंगल पूरा किया|
7.5
4
ख्यारी पिएरे To विराट कोहली
चौका !!! आगे डाली हुई बॉल को कवर्स की दिशा में पंच किया, एक टप्पा खाकर बॉल गई सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
7.4
1
ख्यारी पिएरे To के एल राहुल
मिड ऑफ की दिशा में पंच करते हुए, सिंगल पूरा किया|
7.4
5WD
ख्यारी पिएरे To के एल राहुल
वाइड !!! के साथ आया बाई के रूप में चौका !!!! लेग स्टंप के काफी बाहर डाली हुई बॉल, राहुल ने उसे जाने दिया कीपर की ओर रामदीन से बॉल मिस होती हुई सीधी गई सीमा रेखा के बाहर अम्पायर ने वाइड के साथ ही साथ दिया बाई के रूप में चार रनों का इशारा|
7.3
1
ख्यारी पिएरे To विराट कोहली
फुल लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे मिड ऑन की ओर खेला, 1 रन हासिल हुआ|
7.2
1
ख्यारी पिएरे To के एल राहुल
पैड्स लाइन की गेंद को मिड ऑन की दिशा में पूषा करते हुए, 1 रन लिया|
7.1
1
ख्यारी पिएरे To विराट कोहली
ऑफ स्पिन गेंद ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली हुई विराट ने उसे आगे आकर कवर्स के ऊपर से खेला, फील्डर पीछे मौजूद, 1 ही रन मिला|
ओवर की समाप्ति 7 : 62/1
12 रन
  • 06.1
  • 46.2
  • 16.3
  • 16.4
  • 1 WD 6.5
  • 16.5
  • 46.6
एल राहुल
36 (20)
व. कोहली
9 (12)
ह. वाल्श
1-0-12-0
6.6
4
हेडन वाल्श To के एल राहुल
चौका!! चीकी शॉट राहुल द्वारा लगाया गया, बराबर गैप मिलता हुआ, ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को बल्ले का मुंह खोलते हुए थर्ड मैन की तरफ खेला और गैप से चार रन हासिल कर लिया, 12 रन इस ओवर से आये, 7 के बाद 62/1 भारत|
6.5
1
हेडन वाल्श To विराट कोहली
एक और सिंगल मिलता हुआ यहाँ पर, बैकफुट से गेंद को गैप में पंच कर दिया और सिंगल पूरा किया|
6.5
1WD
हेडन वाल्श To विराट कोहली
वाइड!! लेग स्टम्प की लाइन के बाहर डाल बैठे गेंद, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
6.4
1
हेडन वाल्श To के एल राहुल
छोटी गेंद, कट किया डीप पॉइंट की ओर, गैप मिला और सिंगल हासिल किया|
6.3
1
हेडन वाल्श To विराट कोहली
कट किया पॉइंट की ओर, फील्डर कौट्रेल ने डाईव लगाकर गेंद को रोका, चौका बचाया, एक ही रन मिला|
6.2
4
हेडन वाल्श To विराट कोहली
चौका!! गेंदबाज़ के हाथों के नीचे से गेंद को मार दिया लॉन्ग ऑफ़ की ओर, फील्डर के पास हिलने तक का मौका नहीं और गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए, आगे डाली गई गेंद को कोहली ने ऑफ़ ड्राइव कर दिया था|
6.1
0
हेडन वाल्श To विराट कोहली
लेग स्पिन, कट किया कोहली ने पॉइंट की ओर लेकिन गैप नहीं हासिल कर पाए|
गेंदबाज़ी परिवर्तन, हेडेन वॉल्श को सौंपी गई है बॉल...
ओवर की समाप्ति 6 : 50/1
9 रन
  • 15.1
  • 65.2
  • 05.3
  • 15.4
  • 05.5
  • 15.6
व. कोहली
3 (8)
एल राहुल
31 (18)
ख. पिएरे
2-0-14-1
5.6
1
ख्यारी पिएरे To विराट कोहली
सिंगल इसी के साथ भारत के 50 रन पूरे हुए, ऑफ स्टंप पर डाली हुई बॉल को विराट ने उसे बैकफुट पंच करते हुए, 1 रन पूरा किया|
5.5
0
ख्यारी पिएरे To विराट कोहली
मिडिल स्टंप पर डाली हुई ऑफ स्पिन बॉल को समझेदारी के साथ डिफेंड कर दिया|
5.4
1
ख्यारी पिएरे To के एल राहुल
लेग स्टंप की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए, सिंगल लिया|
5.3
0
ख्यारी पिएरे To के एल राहुल
मिड ऑन की तरफ पुश किया, पर रन नही हासिल हो पाया|
5.2
6
ख्यारी पिएरे To के एल राहुल
छक्का !!!! शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए राहुल लेग स्टंप पर आकर पूरी तरह से जगह बनाते हुए बॉल की लाइन में रहकर मिड विकेट की दिशा में स्वीप किया, मज़ा अगर भाई यह शॉट देखकर, गेंद गई सीधी दर्शको के बीच मिला सिक्स|
5.1
1
ख्यारी पिएरे To विराट कोहली
ऑफ स्पिन बॉल को मिड ऑन की दिशा में पुश करते हुए, सिंगल लिया|
ओवर की समाप्ति 5 : 41/1
8 रन
  • 14.1
  • 04.2
  • 04.3
  • 04.4
  • 14.5
  • 64.6
एल राहुल
24 (15)
व. कोहली
1 (5)
श. कॉटरेल
3-0-19-0
4.6
6
शेल्डन कॉटरेल To के एल राहुल
सिक्स!!! छह रनों के साथ हुई ओवर की समाप्ति, पुल करने गए थे बल्लेबाज़, ठीक तरह से गेंद बल्ले पर आई नहीं थी, पुल लगाया था लेकिन संतुलन में नहीं थे बल्लेबाज़, गेंद बल्ले के काफी ऊपर लगकर सीधा फाइन लेग बाउंड्री के बाहर जाकर लगी, 5 ओवर के बाद 41/1 भारत|
4.5
1
शेल्डन कॉटरेल To विराट कोहली
क्विक सिंगल, ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया मिड ऑफ़ की ओर, तेज़ी से भागे रन की ओर, सिंगल पूरा किया
4.4
0
शेल्डन कॉटरेल To विराट कोहली
बैकफुट पंच किया ऑफ़ स्टम्प की छोटी गेंद को लेकिन गैप नहीं हासिल कर पाए बल्लेबाज़|
4.3
0
शेल्डन कॉटरेल To विराट कोहली
एलबीडबल्यू की बड़ी अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं, बाल बाल बच गए कोहली, अंदरूनी किनारे ने बचा लिया यहाँ पर, दो आवाजें आई थी जिसकी वजह से बच गए, मिडिल स्टम्प की लाइन पर पैरों पर डाली हुई गेंद जिसे फ्लिक मारने गए थे और बीट हुए|
4.2
0
शेल्डन कॉटरेल To विराट कोहली
प्ले एंड मिस!!! कोण बनाकर बाहर की तरफ निकलती छोटी लेंथ की गेंद को पुल करने गए कोहली लेकिन गेंद की लाइन से पूरी तरह से बीट हुए|
4.1
1
शेल्डन कॉटरेल To के एल राहुल
गुड लेंथ की गेंद को मिड ऑफ़ की दिशा में पुश करते हुए ही रन भाग लिया|
ओवर की समाप्ति 4 : 33/1
5 रन
  • 2 WD 3.1
  • 03.1
  • W 3.2
  • 2 WD 3.3
  • 03.3
  • 03.4
  • 13.5
  • 03.6
व. कोहली
0 (1)
एल राहुल
17 (13)
ख. पिएरे
1-0-5-1
3.6
0
ख्यारी पिएरे To विराट कोहली
डॉट गेंद के साथ हुई सफ़ल ओवर की समाप्ति, फुल लेंथ की गेंद को मिड ऑफ की ओर पंच किया, रन नही मिला|
3.5
1
ख्यारी पिएरे To के एल राहुल
मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
3.4
0
ख्यारी पिएरे To के एल राहुल
फुल लेंथ की गेंद, राहुल ने उसे मिड ऑफ की दिशा में पंच किया, रन नही हासिल हो पाया|
3.3
0
ख्यारी पिएरे To के एल राहुल
आगे डाली हुई बॉल को कवर्स की ओर खेला, रन का मौका नही बन पाया, फील्डर वहां मौजूद|
3.3
2WD
ख्यारी पिएरे To विराट कोहली
वाइड !! के साथ ही साथ बाई में भी रन मिलता हुआ, लेग स्टंप के काफी बाहर डाली हुई बॉल, कोहली ने उसे जाने दिया कीपर की ओर, कीपर के पैड्स पर लगती हुई बॉल शॉट फाइन लेग की दिशा में गई 1 रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|
भारतीय कप्तान विराट कोहली बल्लेबाज़ी करने आये...
3.2
W
ख्यारी पिएरे To रोहित शर्मा OUT!
आउट!! कैच आउट!! रोहित शर्मा के रूप में भारत को लगा एक बड़ा झटका, मेहमान टीम के खैमे में ख़ुशी, भारतीय फैन्स शांत, सीधा मिड विकेट फील्डर हेटमायर के हाथों में मार बैठे गेंद, क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद की पिच तक आये, हीव किया मिड विकेट की ओर लेकिन सही एलिवेशन नहीं मिल पाया, फस से गए मनो वहां पर शॉट के दौरान, गेंद सीधा फील्डर की गोदी में गई, 30/1 भारत|
3.1
0
ख्यारी पिएरे To रोहित शर्मा
जड़ में डाली गई गेंद रोहित के लिए, बड़े शॉट के लिए जाना चाहते थे लेकिन अंतिम समय में शॉट चेक किया|
3.1
2WD
ख्यारी पिएरे To के एल राहुल
वाइड के साथ हुई ओवर की शुरुआत, लेग स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई थी गेंद, राहुल ने फाइन लेग की तरफ खेलने चाहा लेकिन बीट हुए, कीपर से भी चूक हुई, एक अतिरिक्त रन मिल गया|
खरी पिएरी को लाया गया है गेंदबाज़ी के लिए...
ओवर की समाप्ति 3 : 28/0
11 रन
  • 12.1
  • 02.2
  • 12.3
  • 12.4
  • 4 B 2.5
  • 42.6
र. शर्मा
8 (8)
एल राहुल
16 (10)
श. कॉटरेल
2-0-11-0
2.6
4
शेल्डन कॉटरेल To रोहित शर्मा
चौका! चीकी शॉर्ट!! जान बूझकर थर्ड मैन की तरफ खेला गया शॉर्ट, ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली गई थी गेंद, आखिरी समय में बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड किया, कीपर से काफी दूर रही गेंद, पकड़ने का कोई मौका नहीं उनके पास, गेंद काफी तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई, 3 ओवर की समाप्ति के बाद 28/0 भारत|
2.5
4B
शेल्डन कॉटरेल To रोहित शर्मा
चौका !!! बाई के रूप में आता हुआ, लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल, रोहित ने उसे डक करना सही समझा, बॉल कीपर के ऊपर से निकलती हुई सीधी सीमा रेखा के बाहर चाली गई|
2.4
1
शेल्डन कॉटरेल To के एल राहुल
लगतार शॉटपिच गेंद का उपयोग करते हुए शेल्डन कॉट्रेल, राहुल ने उसे मिड विकेट की दिशा में खेलने का मैन बनाया बल्ले के उपरी हिस्से में लगती हुई बॉल शॉट लेग की दिशा में गई 1 रन आसानी से मिला|
2.3
1
शेल्डन कॉटरेल To रोहित शर्मा
ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद को लेट कट किया थर्ड मैन की दिशा में गई बॉल, 1 रन मिला|
ओह!!! गेंद रोहित हो फोर आर्म पर जाकर लगी, दर्द में जूझते हुए, मैदान पर फिज़ियो आकर स्प्रे कर रहे हैं, उम्मीद करते हैं कि उनकी ये चोट ज्यादा न हो|
2.2
0
शेल्डन कॉटरेल To रोहित शर्मा
ओहो !! बॉल सीधी जाकर रोहित शर्मा के फ़ौर ऍम पर लगी, शॉटपिच बॉल को रोहित उसे मिड विकेट की दिशा में खेलने गए बल्ले पर नही आई बॉल सीधा उन्हें जा लगी, कुछ परेशानी में दिखाते हुए बल्लेबाज़ फिज़ियो मैदान पर आते हुए|
2.1
1
शेल्डन कॉटरेल To के एल राहुल
लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को राहुल ने उसे थर्ड मैन की दिशा में गाइड करते हुए सिंगल लिया|
ओवर की समाप्ति 2 : 17/0
13 रन
  • 41.1
  • 01.2
  • 41.3
  • 41.4
  • 01.5
  • 11.6
एल राहुल
14 (8)
र. शर्मा
3 (4)
ज. होल्डर
1-0-13-0
1.6
1
जेसन होल्डर To के एल राहुल
मिसफील्ड पॉइंट पर फील्डर हेटमायर द्वारा, सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, इस ओवर से आये 13 रन, 2 ओवर के बाद 17/0 भारत, ऊपर डाली गई गेंद को राहुल ने ड्राइव कर दिया था लेकिन पूरी तरह से गैप नहीं हासिल कर पाए थे|
1.5
0
जेसन होल्डर To के एल राहुल
डॉट बॉल!! बल्ले का मुंह बंद करते हुए ऑफ़ स्टम्प की गेंद को शॉट थर्ड मैन की ओर खेला, इस बार गैप नहीं मिल पाया|
1.4
4
जेसन होल्डर To के एल राहुल
तीसरा चौका!!! शानदार कट शॉट चार रन के लिए, ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कट किया, पॉइंट और कवर्स फील्डर के बीच से, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रन के लिए, दबाव कुछ कम होगा बल्लेबाजों पर से यहाँ पर, काउंटर अटैक बल्लेबाज़ द्वारा|
1.3
4
जेसन होल्डर To के एल राहुल
फ्रेंच कट!!! एक और चौका मिल जाएगा राहुल को यहाँ पर, भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़, शॉर्टपिच गेंद, पड़ने के बाद शरीर की तरफ आई, पुल मारने गए क्रीज़ से ही, बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा, कीपर की बाएँ ओर से एक टप्पे के बाद फाइन लेग बाउंड्री के पार गई गेंद|
1.2
0
जेसन होल्डर To के एल राहुल
एक और कट शॉट का इस्तेमाल राहुल द्वारा लेकिन इस बार गैप नहीं ढून्ढ पाए, पॉइंट फील्डर हेटमायर ने गेंद को एक टप्पे के बाद पकड़ा|
1.1
4
जेसन होल्डर To के एल राहुल
बेहतरीन कट शॉर्ट!!! चौका मिलेगा!! पहली बाउंड्री भारत के खाते में जाती हुई, ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया, बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया, गेंद फील्डर के बाईं ओर से तेज़ी से निकल गई, डीप कवर बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए|
दूसरे छोर से गेंद लेकर जेसन होल्डर तैयार...
ओवर की समाप्ति 1 : 4/0
4 रन
  • 00.1
  • 10.2
  • 00.3
  • 10.4
  • 00.5
  • 20.6
र. शर्मा
3 (4)
एल राहुल
1 (2)
श. कॉटरेल
1-0-4-0
0.6
2
शेल्डन कॉटरेल To रोहित शर्मा
लेग स्टंप पर डाली हुई बॉल को कलाइयों के सहारे रोहित शर्मा ने उसे मिड विकेट की दिशा में किया फ्लिक गैप में गई गेंद, फील्डर उसके पीछे गए 2 रन तेज़ी से लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़, पहले ओवर की समाप्ति के बाद 4 बिना किसी नुक्सक के भारत|
0.5
0
शेल्डन कॉटरेल To रोहित शर्मा
फुल टॉस बॉल को कवर्स की दिशा में खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नही बन पाया|
0.4
1
शेल्डन कॉटरेल To के एल राहुल
पैड्स लाइन पर डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में फ्लेक करते हुए, सिंगल लिया|
0.3
0
शेल्डन कॉटरेल To के एल राहुल
लेग स्टंप पर डाली हुई गेंद, राहुल ने उसे मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करने का मान बनाया बल्ले पर नही आई बॉल पैड्स पर जा लगी, रोहित सह्रमा रन लेना चाहते थे पर सही समय पर राहुल ने किया मना|
0.2
1
शेल्डन कॉटरेल To रोहित शर्मा
लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को शॉट थर्ड मैन की दिशा में कट करते हुए, रोहित ने सिंगल पूरा किया|
0.1
0
शेल्डन कॉटरेल To रोहित शर्मा
फुल लेंथ की गेंद को मिड ऑन की दिशा में पुश किया, फील्डर वहां मौजूद रन नही मिला|
स्वागत है आपका हमारे साथ इस रन चेज़ में भारत की ओर से रोहित शर्मा और केएल राहुल बल्लेबाज़ी करने आये, वेस्टइंडीज़ के लिए पहला ओवर लेकर शेल्डन कॉट्रेल तैयार...
मैच की जानकारी
  • स्थान राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद
  • मौसम साफ़
  • टॉस भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया
  • परिणाम भारत ने वेस्ट इंडीज को 6 विकटों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच विराट कोहली
  • अंपायर नितिन मेनन, छेट्टिथोडी शमशुद्दीन, अनिल चौधरी
  • रेफ़री डेविड बून
Advertisement
मैच पोल

कौन जीतेगा मैच?

वर्म
Advertisement