Advertisement
Advertisement

भारत vs श्रीलंका, फाइनल Commentary, Live Updates

भारत vs श्रीलंका, 2023 - एकदिवसीय Live Commentary

भारत vs श्रीलंका स्कोरकार्ड
Share
मैच समाप्त   
फाइनल, आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलम्बो , Sep 17, 2023
भारत भारत
51/0 (6.1)
श्रीलंका श्रीलंका
50 (15.2)
भारत ने श्रीलंका को 10 विकटों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच
    मोहम्मद सिराज
    6/21(7)
  • प्लेयर ऑफ द सीरीज
    कुलदीप यादव
तो प्यारे दोस्तों, आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से 22 सितम्बर को होगी आपसे मुलाकात ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के पहले मुकाबले के साथ जो मोहाली के मैदान में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
विनिंग कप्तान रोहित शर्मा ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि ये एक शानदार जीत है और बेहतरीन प्रदर्शन है हमारी टीम की तरफ से आज| पहले हमने बेहतरीन गेंदबाजी की और बाद में जिस तरह से बल्लेबाजों ने इसे समाप्त किया वो काबिले तारीफ है| मैं स्लिप्स में फील्डिंग करते हुए गेंदबाजों को देख रहा था और उन्होंने जो मेहनत की है उसकी सराहना करनी होगी| जिस तरह की शरूआत हुई उससे हमें काफी आत्मविश्वास मिला| सिराज की गेंद हवा में लहरा रही थी और उसके बाद पिच से भी उन्हें मदद प्रदान हो रही थी| बुमराह ने भी चोट से वापसी के बाद अच्छा प्रदर्शन किया है| अब हम इसके बाद अपनी अगली सीरीज और फिर वर्ल्ड कप पर ध्यान देंगे| विराट कोहली और शुभमन गिल पर कहा कि उन्होंने महत्वपूर्ण समय पर टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है जिससे हमें बल्लेबाज़ी में मजबूती प्रदान हुई है|
मैच गंवाने के बाद बात करने आए श्रीलंका टीम के कप्तान दसुन शनाका ने बताया कि काफी शानदार गेंदबाज़ी आज मोहम्मद सिराज ने की है जिसके कारण उनकी टीम को जीत हासिल हुई| आगे शनाका ने कहा कि हमने इस एशिया कप में काफी बेहतर खिलाड़ियों को पाया है जिसमें सदीरा समारविक्रमा और डुनिथ वेलालागे जैसे बेहतरीन खिलाड़ी शामिल हैं| हालाँकि वर्ल्ड कप भारत में होने वाला है तो ये दोनों ही स्पिन गेंदबाज़ी को बेहतर खेलना जानते हैं और इससे हमें काफी फायदा होगा| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैं यहाँ आए हुए अपने समर्थकों का धन्यवाद करना चाहता हूँ जिन्होंने हमारा काफी आत्मविश्वास बढ़ाया है लेकिन हम आज बेहतर नहीं खेल सके जिसका मुझे काफी अफ़सोस रहेगा|
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार कुलदीप यादव को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए गया| इसे हासिल करने के बाद वो काफी खुश नज़र आये| आगे कहा कि मैंने अपनी गेंदबाजी पर काफी काम किया है और अब मुझे उसका फल मिल रहा है| ये भी कहा कि जब मैं चोटिल था तो रोहित भाई मुझसे मिलने आये और कहा कि हिम्मत नहीं हारो और मेहनत करते रहो जिससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिला है| ये भी बताया कि मैं अपनी गेंदबाजी के दौरान बल्लेबाजों पर दबाव बनाने को देख रहा था और उसमें सफल भी रहा|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मोहम्मद सिराज को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि आज जिस तरह का विकेट था उसपर मुझे काफी स्विंग मिल रही थी जिसपर मैंने काफी विकेट प्राप्त किया| आगे सिराज ने कहा कि जब एक तरफ से तेज़ गेंदबाज़ विकेट लेते हैं तो दूसरी तरफ से भी गेंदबाजों को मदद मिलती है| मैंने अपने वनडे करियर का सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है जिससे मैं ख़ुश हूँ| जाते-जाते उन्होंने बताया कि मुझे मिली हुई ये ईनामी राशी को मैं ग्राउंड स्टाफ़ को देना चाहता हूँ| उनके द्वारा की गई मेहनत के हिसाब से तो ये काफी कम रक़म है लेकिन फिर भी मैं इसे उन्हें ही देना चाहता हूँ|
शार्दूल ठाकुर ने भी इंटरव्यू के दौरान बताया कि सिराज ने जिस तरह से गेंदबाज़ी की मैं उससे काफी ख़ुश हूँ| आगे उन्होंने कहा कि ईशान और गिल ने भी इस स्विंग वाली पिच पर अच्छी बल्लेबाज़ी की और टीम को जीत दिलाकर लौटे| जाते-जाते कहा कि आगे आने वाले मुकाबलों के लिए हमें इस जीत से काफी आत्मविश्वास मिलेगा|
हार्दिक पंड्या ने बात करते हुए बताया कि ये हमारे लिए एक बड़ा मुकाबला था और हमने यहाँ पर काफी अच्छा खेला| आगे हार्दिक ने कहा कि टॉस गंवाना हमारे लिए बेहतर साबित हुआ और सिराज ने जिस तरह से गेंदबाज़ी की वो काबिले तारीफ बात है| जाते-जाते उन्होंने कहा कि पिच से गेंद काफी स्विंग कर रही थी और हमारे गेंदबाजों ने उसका फ़ायदा उठाया है|
एक इंटरव्यू के दौरान यहाँ पर ईशान किशन ने बोला कि हमारे गेंदबाजों ने काफी शानदार गेंदबाज़ी की है जिसके कारण हम आसानी से मैच को अपने नाम कर पाए| आगे ईशान ने कहा कि 51 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हमने ख़राब गेंदों पर बाउंड्री लगाने का सोचा था और वैसा ही किया भी| ईशान ने कहा कि जिस तरह से सिराज ने आज गेंदबाजी की है वो काबिले तारीफ है| जाते-जाते उन्होंने बताया कि अब हमारी कोशिश रहेगी कि वर्ल्ड कप में भी अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाते हुए चैम्पियन बनें|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
चमचमाती हुई ट्रॉफी पर आज जिस तरह से टीम इंडिया ने कब्ज़ा जमाया है वो आगे आने वाले वर्ल्ड कप में दूसरी टीमों के लिए एक बड़ी चुनौती रहने वाली है| मानो भारत ने ये ऐलान कर दिया है कि सम्भलकर रहिएगा हम अपनी पूरी ताक़त के साथ आपकी तरफ आने वाले हैं| टॉस जीतकर आज इस पिच पर श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका का पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला तो बिलकुल सही था लेकिन बल्लेबाजों ने जिस तरह से प्रदर्शन किया वो उन्हें निराश कर गया होगा| वहीँ इस रन चेज़ में टीम इंडिया के कप्तान रोहित ने आज सलामी बल्लेबाज़ी के रूप में परिवर्तन किया और अपने स्थान पर ईशान किशन को भेजा जिन्होंने उन्हें बिलकुल भी निराश नहीं किया| भारत की इस सलामी जोड़ी ने महज़ 37 गेंदों पर लक्ष्य को बिना विकेट गंवाए हासिल किया और अपनी टीम और फैन्स को जश्न मनाने का मौका दिया|        
मोहम्मद सिराज (7-1-21-6) का ये ड्रीम स्पेल जिसने श्रीलंकाई बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए| एक के बाद एक सभी इनफॉर्म बल्लेबाजों को आज उनकी स्विंग होती गेंदों ने चकमा दे दिया और पवेलियन का रास्ता दिखाया| जी हाँ दोस्तों भले ही इस मुकाबले में विकटों की शुरुआत जसप्रीत बुमराह (5-1-23-1) और अंत हार्दिक पंड्या (2.2-0-3-3) ने किया हो लेकिन बीच में मोहम्मद सिराज ने जो कोहराम मचाया और तूफ़ान लाया उससे श्रीलंकाई बल्लेबाज़ खुद को संभाल न सकी और उनके बहाव में बह गई| एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास में मैंने तो आज तक इस तरह का फाइनल मुकाबला नहीं देखा और आज रोहित की सेना ने जो कारनामा किया है उसे इतिहास के पन्नों में दर्ज कर दिया जाएगा|
टोटल डॉमिनेंस आज टीम इंडिया की तरफ से देखने को मिला| एशिया कप के इस फाइनल में उस टीम को एकतरफ़ा हराया जिसने अभी तक इस प्रतियोगिता में भारत को कड़ी टक्कर दी थी| या ऐसा कहा जाए कि मेन इन ब्लू ने अपने सारे पुराने हिसाब किताब आज यहाँ चुकता कर लिए तो ये ग़लत नहीं होगा| फाइनल मुकाबला और जीत के लिए महज़ 51 रन, ये कोई बड़ा लक्ष्य नहीं होता और जिस तरह से टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने इसे हासिल किया उसकी सराहना तो बनती है लेकिन उससे पहले जो खिलाड़ी भारत की इस जीत की बड़ी वजह बना उसे कैसे भुलाया जा सकता है|
दिल में है दुनिया जीतने का सपना लेकिन उससे पहले एशिया हुआ अपना!! भारत ने श्रीलंका पर चढ़ाया 51 रनों का शगुन और एशिया कप की ट्रॉफी पर जमाया अपना कब्ज़ा!! पांच साल के बाद टीम इंडिया के नाम गई एशिया कप की ट्रॉफी!! चेज़ करते हुए टीम इंडिया की ये सबसे बड़ी (263 गेंद) जीत है| 8वीं बार टीम इंडिया के नाम दर्ज हुई एशिया कप की ट्रॉफी| डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका को उन्हीं के घर में 10 विकटों की करारी शिकस्त देते हुए ऐतिहासिल जीत दर्ज की है| वाओ वाट अ परफोर्मेंस!!
ओवर की समाप्ति 6.1 : 51/0
1 रन
  • 16.1
ई. किशन
23 (18)
श. गिल
27 (19)
च. असलंका
0.1-0-1-0
6.1
1
चरिथ असलंका To ईशान किशन
सिंगल!! इसी के साथ भारत ने श्रीलंकाई टीम को 10 विकटों से शिकस्त देते हुए एशिया कप को आठवीं दफ़ा अपने नाम कर लिया है!!! टीम इंडिया यु ब्यूटी!! इस शॉट के बाद सभी जीत का जश्न मनाते हुए दिखे हैं| ओवरपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन हासिल किया जिसके बाद पूरी भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया|
ओवर की समाप्ति 6 : 50/0
5 रन
  • 05.1
  • 15.2
  • 05.3
  • 05.4
  • 05.5
  • 45.6
श. गिल
27 (19)
ई. किशन
22 (17)
द. वेलालागे
2-0-7-0
5.6
4
दुनिथ वेलालागे To शुभमन गिल
चौका!!! इसी के साथ स्कोर बराबर होता हुआ!! भारत अब जीत से 1 रन दूर| ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर ड्राइव किया| गैप में तेज़ी के साथ गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
5.5
0
दुनिथ वेलालागे To शुभमन गिल
विकेट लाइन की गेंद पर शुभमन गिल ने पैर निकालकर डिफेंड कर दिया|
5.4
0
दुनिथ वेलालागे To शुभमन गिल
एक और डॉट गेंद!! हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
5.3
0
दुनिथ वेलालागे To शुभमन गिल
आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
5.2
1
दुनिथ वेलालागे To ईशान किशन
सिंगल!! स्क्वायर लेग की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
5.1
0
दुनिथ वेलालागे To ईशान किशन
गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को ईशान किशन ने बैक फुट से डिफेंड कर दिया|
ओवर की समाप्ति 5 : 45/0
11 रन
  • 44.1
  • 04.2
  • 24.3
  • 14.4
  • 04.5
  • 44.6
श. गिल
23 (15)
ई. किशन
21 (15)
म. पथिराना
2-0-21-0
4.6
4
मथीशा पथिराना To शुभमन गिल
चौका!!! अब भारत जीत से बस 6 रन दूर है!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया फाइन लेग बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
4.5
0
मथीशा पथिराना To शुभमन गिल
डॉट गेंद!! जड़ में डाली गई गेंद पर शुभमन गिल ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
4.4
1
मथीशा पथिराना To ईशान किशन
ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर खेलकर एक रन हासिल कर लिया|
4.3
2
मथीशा पथिराना To ईशान किशन
दुग्गी!! पॉइंट की ओर ईशान किशन ने गेंद को कट शॉट लगाकर तेज़ी से 2 रन हासिल कर लिया|
4.2
0
मथीशा पथिराना To ईशान किशन
यॉर्कर लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना बेहतर समझा|
4.1
4
मथीशा पथिराना To ईशान किशन
चौका!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई लो फुलटॉस डाली गई गेंद को ईशान किशन ने पॉइंट और कवर के बीच से शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गैप में गई बॉल चार रनों के लिए|
ओवर की समाप्ति 4 : 34/0
2 रन
  • 13.1
  • 13.2
  • 03.3
  • 03.4
  • 03.5
  • 03.6
श. गिल
19 (13)
ई. किशन
14 (11)
द. वेलालागे
1-0-2-0
3.6
0
दुनिथ वेलालागे To शुभमन गिल
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गाइड किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका| भारत को जीत के लिए 17 रन चाहिए|
3.5
0
दुनिथ वेलालागे To शुभमन गिल
एक और डॉट गेंद!! आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
3.4
0
दुनिथ वेलालागे To शुभमन गिल
ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|
3.3
0
दुनिथ वेलालागे To शुभमन गिल
ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना बेहतर समझा|
3.2
1
दुनिथ वेलालागे To ईशान किशन
हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
3.1
1
दुनिथ वेलालागे To शुभमन गिल
फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|
स्पिन आक्रमण!! दुनिथ वेलालागे को गेंदबाजी के लिए लाया गया है...
ओवर की समाप्ति 3 : 32/0
15 रन
  • 12.1
  • 1 LB 2.2
  • 42.3
  • 42.4
  • 42.5
  • 12.6
श. गिल
18 (8)
ई. किशन
13 (10)
प. मदुशन
2-0-21-0
2.6
1
प्रमोद मदुशन To शुभमन गिल
सिंगल!! बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया| भारत को अब जीत के लिए 19 रन चाहिए|
2.5
4
प्रमोद मदुशन To शुभमन गिल
चौका!!! हैट्रिक बाउंड्री यहाँ पर शुभमन गिल के बल्ले से आती हुई यहाँ पर!! भारत फ़ाइनल मुकाबले में जीत हासिल करने से बस 20 रन दूर है!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
2.4
4
प्रमोद मदुशन To शुभमन गिल
चौका!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर शुभमन गिल के बल्ले से आती हुई!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई पटकी हुई गेंद को डीप पॉइंट की ओर कट शॉट लगाया| इस बार फिर से गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|
2.3
4
प्रमोद मदुशन To शुभमन गिल
चौका!!! एक और बेहतरीन शॉट शुभमन गिल के बल्ले से आती हुई!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट और कवर्स फील्डर के बीच से ड्राइव किया|गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
2.2
lb
प्रमोद मदुशन To ईशान किशन
लेग बाई के रूप में आया एक रन!!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को ईशान किशन ने लेग साइड की ओर फ्लिक करने का सोचा| गेंद की गति से बीट हो गए और पैड्स पर बॉल लगती हुई लेग साइड की ओर गई| इसी बल्लेबाजों ने लेग बाई के रूप में भागकर एक रन लिया|
2.1
1
प्रमोद मदुशन To शुभमन गिल
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर खेलकर एक रन लिया|
ओवर की समाप्ति 2 : 17/0
10 रन
  • 01.1
  • 21.2
  • 01.3
  • 41.4
  • 41.5
  • 01.6
ई. किशन
13 (9)
श. गिल
4 (3)
म. पथिराना
1-0-10-0
1.6
0
मथीशा पथिराना To ईशान किशन
विकेट लाइन पर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया| रन का कोई मौका नहीं बन पाया इस बार| 2 ओवर के बाद 17 बिना किसी नुकसान के भारत, जीत से बस 34 रन दूर|
1.5
4
मथीशा पथिराना To ईशान किशन
चौका!! बैक टू बैक बाउंड्री ईशान किशन के बल्ले से आती हुई!!! खूबसूरत शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला है यहाँ पर!! ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाई और पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| बॉल गई सीधे टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
1.4
4
मथीशा पथिराना To ईशान किशन
चौका! स्लिप के ऊपर से बाउंड्री हासिल की है यहाँ पर| शॉर्ट बॉल बाउंसर| बल्लेबाज़ ने गेंद का इंतज़ार किया और अपर कट किया थर्ड मैन की तरफ चार रनों के लिए|
1.3
0
मथीशा पथिराना To ईशान किशन
तेज़ रफ़्तार से अंदर आती गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| रन का कोई मौका नहीं बन पायेगा|
1.2
2
मथीशा पथिराना To ईशान किशन
दुग्गी!!! यहाँ पर ओवर थ्रो से भी रन आया!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ मिड ऑफ की ओर खेलकर तेज़ी से रन लेने भागे| फील्डर ने बॉल को उठाकर नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो किया| गेंद स्टंप्स को मिस करती हुई मिड विकेट की ओर गई जहाँ से बल्लेबाजों ने ओवर थ्रो के रूप में एक अतिरिक्त रन भी ले लिया| इस बीच फील्डर द्वारा बॉल के पीछे भागते हुए अच्छा स्टॉप किया है| फील्डिंग में पूरा दम दिखा रही है श्रीलंकाई टीम| ये देखकर अच्छा लग रहा है|
1.1
0
मथीशा पथिराना To ईशान किशन
ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया|
दूसरे एंड से गेंद लेकर मथीशा पथिराना आये हैं...
ओवर की समाप्ति 1 : 7/0
7 रन
  • 00.1
  • 00.2
  • 30.3
  • 00.4
  • 00.5
  • 40.6
श. गिल
4 (3)
ई. किशन
3 (3)
प. मदुशन
1-0-7-0
0.6
4
प्रमोद मदुशन To शुभमन गिल
चौका!!! इसी के साथ शुभमन गिल ने बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर बॉल गैप में गई सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| पहले ओवर के बाद 7 बिना किसी नुकसान के भारत|
0.5
0
प्रमोद मदुशन To शुभमन गिल
प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
0.4
0
प्रमोद मदुशन To शुभमन गिल
आगे डाली गई गेंद पर शुभमन गिल ने कवर की ओर पुश किया| फील्डर के पास गई गेंद| रन का मौका नहीं बन सका|
0.3
3
प्रमोद मदुशन To ईशान किशन
तीन रन!! इसी के साथ ईशान किशन ने खोला अपना खाता!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑन की ओर खेला| गैप में गई बॉल और फील्डर उसके पीछे भागे| इसी बीच दोनों बल्लेबाजों ने भागकर 3 रन पूरा कर दिया|
0.2
0
प्रमोद मदुशन To ईशान किशन
एक और डॉट गेंद!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया| कीपर के हाथ में गई गेंद, रन नहीं आ सका|
0.1
0
प्रमोद मदुशन To ईशान किशन
डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई रन चेज़ की शुरुआत!! विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया| रन नहीं आ सका|
मैच की जानकारी
  • स्थान आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलम्बो
  • मौसम घने बादल छाये है
  • टॉस श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया
  • परिणाम भारत ने श्रीलंका को 10 विकटों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच मोहम्मद सिराज
  • प्लेयर ऑफ द सीरीज कुलदीप यादव
  • अंपायर अहमद शाह पैक्टीन, रिचर्ड इलिंगवर्थ, क्रिस गॅफने
  • रेफ़री डेविड बून
Advertisement
मैच पोल

कौन जीतेगा मैच?

वर्म
Advertisement