Advertisement
Advertisement

भारत vs दक्षिण अफ्रीका, पहला टी-20 Commentary, Live Updates

भारत vs दक्षिण अफ्रीका, 2022 - टी-20 Live Commentary

भारत vs दक्षिण अफ्रीका स्कोरकार्ड
Share
मैच खत्म   
पहला टी-20, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली , Jun 09, 2022
भारत भारत
211/4 (20.0)
दक्षिण अफ्रीका दक्षिण अफ्रीका
212/3 (19.1)
दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकटों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच
    डेविड मिलर
    64(31)
तो क्रिकेट फैन्स कैसा लगा आपको आज का ये मुकाबला जहाँ दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकटों से शिकस्त दी और 5 मैचों की टी20 सीरीज़ में 1-0 से अपनी बढ़त बना ली!! आज के लिए बस इतना ही, अब आपसे फिर 12 जून को होगी मुलाकात भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे टी20 मुकाबले के साथ जो कि कटक के मैदान पर खेला जाएगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डेविड मिलर को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया| जिसके बाद मुरली कार्तिक से बात करते हुए डेविड मिलर ने बताया कि ज़ाहिर तौर पर पिछले कुछ सालों में मैंने अपने खेल को बेहतर करने की काफी कोशिश की है| मैं जब बल्लेबाज़ी कर रहा था तो ख़राब गेंदों के इंतज़ार में था| जैसे ही मुझे अपने पाले में गेंद मिलती रही उसे मैं स्टैंड्स में पहुँचाता चला गया| जाते-जाते मिलर ने बताया कि मैं टीम के लिए किसी भी नम्बर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हूँ|
मुकाबला जीतने के बाद बात करने आये टेम्बा बवुमा ने कहा कि इस जीत से काफी आत्मविश्वास मिला है| जिस तरह से मिलर और रैसी ने बल्लेबाज़ी की वो काबिले तारीफ है| आगे कहा कि हम इस प्रदर्शन से पूरी तरह से संतुष्ट हैं| हमारी गेंदबाजी में हम एक समय पर गड़बड़ा रहे थे लेकिन बल्लेबाज़ी ने काम को पूरा कर दिया| किशन पर कहा कि वो शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे थे और इस टफ पिच पर बल्लेबाज़ी को उन्होंने काफी आसान बना दिया था| गेंदबाजी के दौरान हमारी सोच थी कि बाउंड्री बॉल से बचा जाए| रैसी पर हमें काफी भरोसा है| उनकी शुरुआत भले ही धीमी रही हो लेकिन वो मुकाबले को काफी तेज़ी के साथ समाप्त करते हैं| इस मुकाबले के बाद हमारे पास दो दिन का समय है जहाँ हमें आराम मिलेगा|
मैच गंवाने के बाद बात करने आए भारत के कप्तान ऋषभ पंत ने बताया कि हमने बोर्ड पर टोटल तो अच्छा लगाया था लेकिन कभी-कभी आपको सामने वाली टीम को भी अच्छा खेलने का श्रेय देना चाहिए| उन्होंने जिस तरह से इस रेन चेज़ में बल्लेबाज़ी की वो काबिले तारीफ थी| आगे पंत ने कहा कि दूसरी पारी में पिच बल्लेबाज़ी के लिए बेहतर हो गई थी और अफ़्रीकी बल्लेबाजों को शॉट लगाने में दिक्कत नहीं आ रही थी| जाते-जाते रिषभ पंत बोले कि अब हमारी कोशिश रहेगी कि अगले मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करते हुए मैच को अपने नाम किया जाए|
श्रेयस अय्यर, जी हाँ आपके द्वारा छोड़ा गया डुसेन का कैच इतना महंगा पड़ गया कि वो किसी ने सोचा नहीं होगा| वाह जी वाह!! क्या कमाल का रन चेज़ हमें देखने को मिला है| आखिरी की 24 गेंदों पर 56 रन चाहिए थे लेकिन पहले हर्शल और फिर भुवि ने अपने-अपने ओवर में 22-22 रन दे दिए और मुकाबले को मेहमान टीम की तरफ मोड़ दिया| 29 रनों पर रैसी का कैच छोड़ा गया था जिसके बाद उन्होंने कुल 75 रन अपनी टीम के लिए बनाए| भारत को ये कैच कितना महंगा पड़ा है वो हम सबने देख ही लिया| ना चला हर्शल पटेल का जादू और ना ही आवेश आये काम| यूजी चहल ने तो आज अपना चार ओवरों का कोटा तक पूरा नहीं किया| मेहमान प्रोटियाज़ टीम ने जिस तरह से इस मुकाबले में पलटवार किया है वो इस सीरीज में भारत को काफी चुभने वाला है| साथ ही साथ 5 मैचों की इस श्रंखला में मेहमान अफ्रीका टीम ने 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है| 
किलर मिलर, यु ब्यूटी!! इंडियन टी20 लीग में इस खिलाड़ी ने कुछ इसी तरह की पारियां खेली थी जिसे आज भी जारी रखते हुए दिखाई दिए| इस लक्ष्य को हासिल करने में उनका पूरा साथ डुसेन ने दिया| टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला टेम्बा बवुमा का बिलकुल सही साबित हुआ| भारत जैसी खतरनाक बल्लेबाज़ी लाइन अप वाली टीम को बोर्ड पर 211 रन बनाने दिया और फिर उसके बाद जिस तरह से रन चेज़ को अंजाम दे रही थी वो काबिले तारीफ है| इस रन चेज़ में मेहमान टीम की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही लेकिन वैन डर डुसेन और किलर मिलर के बीच हुई शानदार शतकीय साझेदारी (131 रन) ने मुकाबले को पूरी तरह से प्रोटियाज़ टीम की तरफ मोड़ दिया|
टी20 में लगातार 13 जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से चूक गई टीम इंडिया!! अफ्रीका ने रोका उनका विजय रथ| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत पर उनका दबदबा अभी भी बरकरार!! 12-0 पर भारत की लगातार जीत का सिलसिला हुआ समाप्त| अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में अफ्रीका ने हासिल किया अपना रन चेज़ का सबसे बड़ा टोटल| एक रिकॉर्ड तोड़ मुकाबले में मेहमान टीम की हुई एक रिकॉर्ड जीत|
19.1
4
युजवेंद्र चहल To रैसी वैन डर डुसेन
चौका!!! इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकटों से शिकस्त दी!! आगे डाली हुई लेग स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने जल्दी पिक कर लिया और रिवर्स स्वीप शॉट लगाया डीप पॉइंट की ओर| जिसके बाद गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| इसी के साथ अफ़्रीकी खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाया और 5 मैचों की टी20 सीरीज़ में 1-0 से अपनी बढ़त बना ली|
ओवर की समाप्ति 19 : 208/3
8 रन
  • 018.1
  • 118.2
  • 018.3
  • 2 LB 18.4
  • 418.5
  • 118.6
वैन डर
71 (45)
ड. मिलर
64 (31)
ह. पटेल
4-0-43-1
18.6
1
हर्षल पटेल To रैसी वैन डर डुसेन
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! लो फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने शॉर्ट फाइन लेग की ओर खेला जहाँ से एक रन मिल गया| अफ्रीका को जीत के लिए 6 गेंद पर 4 रन चाहिए|
18.5
4
हर्षल पटेल To रैसी वैन डर डुसेन
चौका!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर पुल शॉट लगाने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर गई चार रनों के लिए| अफ्रीका को जीत के लिए 7 गेंद पर 5 रन चाहिए|
18.4
lb
हर्षल पटेल To रैसी वैन डर डुसेन
नॉट आउट!! अम्पायर्स कॉल हो गया यहाँ पर| बाल-बाल बचे बल्लेबाज़| किस्मत ने पूरी तरह से रैसी का साथ दिया| दो रन लेग बाईज के रूप में आ गए| बल्लेबाज़ क्रीज़ के काफी आगे आकर शॉट खेल रहे थे और इम्पैक्ट बाहर होने की वजह से इसे नॉट आउट करार दिया गया| स्वीप करने गए थे बॉल को लेग साइड पर जहाँ बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे थे गेंद| अपील हुई थी इसके बाद एलबीडबल्यू की जहाँ अम्पायर सहमत नहीं दिखे थे|
18.3
0
हर्षल पटेल To रैसी वैन डर डुसेन
प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| अफ्रीका टीम को अब जीत के लिए 9 गेंदों पर 11 रन चाहिए|
18.2
1
हर्षल पटेल To डेविड मिलर
क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| अफ्रीका टीम को अब जीत के लिए 10 गेंदों पर 11 रन चाहिए|
18.1
0
हर्षल पटेल To डेविड मिलर
ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा| अफ्रीका टीम को अब जीत के लिए 11 गेंदों पर 12 रन चाहिए|
ओवर की समाप्ति 18 : 200/3
22 रन
  • 617.1
  • 1 WD 17.2
  • 017.2
  • 117.3
  • 617.4
  • 417.5
  • 417.6
वैन डर
66 (41)
ड. मिलर
63 (29)
भ. कुमार
4-0-43-1
17.6
4
भुवनेश्वर कुमार To रैसी वैन डर डुसेन
चौका! बाहरी किनारा लेकर कीपर को बीट करते हुए थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई गेंद चार रनों के लिए| इस ओवर से भी 22 रन आये| अब जीत से महज़ 12 रन दूर अफ्रीका|
17.5
4
भुवनेश्वर कुमार To रैसी वैन डर डुसेन
चौका!! एक और बाउंड्री रैसी वैन डर डुसेन के बल्ले से आती हुई!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर आगे आकर पॉइंट फील्डर के ऊपर से कट शॉट लगाया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| अफ्रीका टीम को अब जीत के लिए 13 गेंदों पर 16 रन चाहिए|
17.4
6
भुवनेश्वर कुमार To रैसी वैन डर डुसेन
छक्का! इस गेंद को भी भूल जाइए| ये काफी दूर जाकर गिरेगी स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ| श्रेयस अय्यर, आपने कैच नहीं छोड़ा था बल्कि मैच छोड़ा था| ये बॉल काफी दूर जा गिरी है| लेंथ गेंद पर बड़ा शॉट लग गया| 14 गेंदों पर 20 रनों की दरकार|
17.3
1
भुवनेश्वर कुमार To डेविड मिलर
सिंगल मिलेगा यहाँ पर| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया| 15 गेंद 26 रनों की दरकार|
17.2
0
भुवनेश्वर कुमार To डेविड मिलर
इस गेंद को कवर्स की दिशा में खेला लेकिन गैप हासिल नहीं हुआ| कोई रन नहीं होगा|
17.2
wd
भुवनेश्वर कुमार To डेविड मिलर
वाइड!!! नॉट आउट!!! भारत का रिव्यु हुआ असफ़ल!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद पर कट शॉट लगाने गए बल्लेबाज़| गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, पंत ने किया कैच आउट की अपील, अम्पायर ने नकारा| रिषभ पंत ने लिया रिव्यु| अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| अल्ट्रा एज में देखने के बाद पता लगा कि गेंद और बल्ले का कोई ताल मेल नहीं हुआ था| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| फील्ड अम्पायर ने वाइड करार दिया|
17.1
6
भुवनेश्वर कुमार To डेविड मिलर
छक्का!!! इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों के बीच शतकीय साझेदारी होती हुई!!! आगे डाली गई गेंद पर मिलर ने मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा दर्शकों के बीच में गई छह रनों के लिए|
ओवर की समाप्ति 17 : 178/3
22 रन
  • 616.1
  • 616.2
  • 416.3
  • 016.4
  • 616.5
  • 016.6
वैन डर
52 (38)
ड. मिलर
56 (26)
ह. पटेल
3-0-37-1
16.6
0
हर्षल पटेल To रैसी वैन डर डुसेन
कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| अफ्रीका को जीत के लिए 18 गेंद पर 34 रन चाहिए|
16.5
6
हर्षल पटेल To रैसी वैन डर डुसेन
छक्का!!! इसी के साथ रैसी वैन डर डुसेन ने अपने टी20 करियर का 7वां अर्धशतक पूरा किया!!! इस ओवर से तीसरा सिक्स आता हुआ!! बेहतरीन बल्लेबाज़ी अपनी टीम के लिए करते हुए रैसी यहाँ पर!!! करारा पुल शॉर्ट| शॉटपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए| अफ्रीका को जीत के लिए 19 गेंद पर 34 रन चाहिए|
16.4
0
हर्षल पटेल To रैसी वैन डर डुसेन
प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
16.3
4
हर्षल पटेल To रैसी वैन डर डुसेन
चौका! दो बिगी के बाद अब एक बाउंड्री!! मुकाबला पूरी तरह से मेहमान टीम की तरफ मुड़ता हुआ| लेग साइड पर गेंद को मोड़ा और चौका हासिल किया| 21 गेंद 40 रनों की दरकार|
16.2
6
हर्षल पटेल To रैसी वैन डर डुसेन
छक्का!!! बैक टू बैक सिक्स यहाँ पर रैसी वैन डर डुसेन के बल्ले से आता हुआ!! पैड्स लाइन पर डाली गई फुलटॉस गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा दर्शकों के बीच में गई छह रनों के लिए|
16.1
6
हर्षल पटेल To रैसी वैन डर डुसेन
छक्का!!!! रैसी वैन डर डुसेन के बल्ले से आता हुआ एक और बड़ा शॉट!!! ऑफ स्टंप के बाहर जाकर बल्लेबाज़ ने फुलटॉस गेंद को मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| गेंद सीधा गई स्टैंड्स में और मिला सिक्स|
ओवर की समाप्ति 16 : 156/3
8 रन
  • 115.1
  • 115.2
  • 115.3
  • 1 LB 15.4
  • 415.5
  • 015.6
ड. मिलर
56 (26)
वैन डर
30 (32)
आ. खान
4-0-35-0
15.6
0
आवेश खान To डेविड मिलर
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई| अफ्रीका को जीत के लिए 24 गेंद पर 56 रन चाहिए|
15.5
4
आवेश खान To डेविड मिलर
चौका!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैकफुट से पुल किया| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ| बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए|
15.4
lb
आवेश खान To रैसी वैन डर डुसेन
एलबीडबल्यू की हलकी से अपील, अम्पायर ने नकारा| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स को लगकर लेग साइड की ओर गई जहाँ से लेग बाई के रूप में मिला एक रन|
15.3
1
आवेश खान To डेविड मिलर
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
15.2
1
आवेश खान To रैसी वैन डर डुसेन
कैच ड्रॉप!!! रैसी वैन डर डुसेन को मिला 29 रनों के स्कोर पर जीवनदान!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में पुल शॉट खेला| गेंद फील्डर के पास गई जहाँ से श्रेयस अय्यर ने बॉल को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन गेंद हाथ को लगकर ज़मीन पर जा गिरी| बाल बाल बचे बल्लेबाज़| आसान सा कैच पकड़ने का मौका यहाँ पर अय्यर के हाथ से निकल गया| इसी बीच बल्लेबाजों ने एक रन भी ले लिया|
15.1
1
आवेश खान To डेविड मिलर
लो फुलटॉस गेंद पर मिलर ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेला| एक रन ही मिल सका|
ओवर की समाप्ति 15 : 148/3
14 रन
  • 114.1
  • 014.2
  • 414.3
  • 614.4
  • 214.5
  • 114.6
ड. मिलर
50 (22)
वैन डर
29 (30)
भ. कुमार
3-0-21-1
14.6
1
भुवनेश्वर कुमार To डेविड मिलर
सिंगल इसी के साथ पांचवां अर्धशतक मिलर के लिए आता हुआ| अपने शानदार फॉर्म को यहाँ पर भी जारी रखते हुए| टीम को उनसे एक मैच विनिंग पारी की उम्मीद होगी| बाउंसर गेंद को लेग साइड पर पुल कर दिया जहाँ से एक रन हासिल हुआ| 149/3 अफ्रीका, 30 गेंदों पर 64 रनों की दरकार|
14.5
2
भुवनेश्वर कुमार To डेविड मिलर
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| दो रन आसानी से मिल गया|
14.4
6
भुवनेश्वर कुमार To डेविड मिलर
छक्का! काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी| ओहोहो किलर मिलर यु ब्यूटी!! क्या कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए दिखाई दे रहे हैं| ये गेंद तो लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री से काफी दूर जा गिरी|
14.3
4
भुवनेश्वर कुमार To डेविड मिलर
चौका! वैन मैन आर्मी मिलर!! स्लोवर गेंद को मिड विकेट की तरफ पुल कर दिया| गैप से चौका हासिल किया| गेंदबाज़ को अब कुछ और करना होगा मिलर के लिए|
14.2
0
भुवनेश्वर कुमार To डेविड मिलर
स्विंग एंड मिस!! बाल बाल बचे बल्लेबाज़ यहाँ पर| ऑफ़ स्टम्प के काफी पास से निकल गई बॉल| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|
14.1
1
भुवनेश्वर कुमार To रैसी वैन डर डुसेन
गुड लेंथ गेंद को लेग साइड पर हीव कर दिया| गैप से एक ही रन हासिल हुआ|
ओवर की समाप्ति 14 : 134/3
9 रन
  • 1 WD 13.1
  • 013.1
  • 013.2
  • 013.3
  • 113.4
  • 113.5
  • 5 NB 13.6
  • 113.6
वैन डर
28 (29)
ड. मिलर
37 (17)
आ. खान
3-0-28-0
13.6
1
आवेश खान To रैसी वैन डर डुसेन
फ्री हिट का फायदा नहीं उठा पाए बल्लेबाज़| मिड विकेट पर इस गेंद को खेला जहाँ से एक ही रन मिल पाया|
13.6
nb
आवेश खान To रैसी वैन डर डुसेन
चौका!! साथ ही में नो बॉल भी होता हुआ!! अगली गेंद बल्लेबाज़ के लिए फ्री हिट होगी!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो करार दिया| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने गेंदबाज़ के ऊपर से हवा में शॉट लगाया| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
13.5
1
आवेश खान To डेविड मिलर
एक और सिंगल| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
13.4
1
आवेश खान To रैसी वैन डर डुसेन
क्विक सिंगल!! रन आउट का मौका बन सकता था यहाँ पर लेकिन डायरेक्ट हिट नहीं हुई| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| फील्डर ने उसे पकड़ा और थ्रो किया जो विकटों से नहीं टकराया|
ओह!! शॉट लगाने के दौरान रैसी वैन डर डुसेन का बल्ला टूट गया| नया बल्ला अफ्रीका टीम के 12वें खिलाड़ी मैदान पर लाते हुए...
13.3
0
आवेश खान To रैसी वैन डर डुसेन
एक और बढ़िया गेंद!! रन यहाँ पर भी नहीं मिलेगा| आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई| ये लीजिये बल्ला भी टूट गया इस गेंद पर|
13.2
0
आवेश खान To रैसी वैन डर डुसेन
एक और डॉट बॉल| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को मिड ऑफ़ की तरफ खेला| फील्डर वहां तैनात, कोई रन नहीं हुआ|
13.1
0
आवेश खान To रैसी वैन डर डुसेन
बढ़िया यॉर्कर बॉल!! बल्लेबाज़ उसपर रन नहीं निकाल पाए| कोई रन नहीं हुआ|
13.1
wd
आवेश खान To रैसी वैन डर डुसेन
वाइड! लेग स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद जिसे अम्पायर ने वाइड करार दिया|
ओवर की समाप्ति 13 : 125/3
19 रन
  • 112.1
  • 112.2
  • 112.3
  • 412.4
  • 612.5
  • 612.6
ड. मिलर
36 (16)
वैन डर
22 (23)
अ. पटेल
4-0-40-1
12.6
6
अक्षर पटेल To डेविड मिलर
बैक टू बैक छक्का! पहला आगे आकर मारा तो ये वाला बैकफुट पर जाकर| छोटी गेंद को पीछे जाकर पुल कर दिया मिड विकेट बाउंड्री की ओर जहाँ से छह रन मिल गए| 125/3 अफ्रीका|
12.5
6
अक्षर पटेल To डेविड मिलर
छक्का!! खूबसूरत शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल पर बल्लेबाज़ ने आगे आकर गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाए और गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में खेला| गेंद गई सीधा स्टैंड में और मिला छह रन|
12.4
4
अक्षर पटेल To डेविड मिलर
चौका! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं| क्रीज़ में रहकर बल्लेबाज़ ने इसे कवर्स की ओर पंच किया और चौका बटोरा|
12.3
1
अक्षर पटेल To रैसी वैन डर डुसेन
अच्छी गेंदबाजी अक्षर द्वारा| बल्लेबाज़ को आगे आता देखा तो खींच लिया गेंद को जिसकी वजह से एक ही रन मिल पाया|
12.2
1
अक्षर पटेल To डेविड मिलर
सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
12.1
1
अक्षर पटेल To रैसी वैन डर डुसेन
सिंगल मिलेगा यहाँ पर| ऑफ़ स्टम्प की गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| एक रन हासिल हुआ|
ओवर की समाप्ति 12 : 106/3
14 रन
  • 111.1
  • 111.2
  • 111.3
  • 111.4
  • 411.5
  • 611.6
ड. मिलर
19 (12)
वैन डर
20 (21)
ह. पटेल
2-0-15-1
11.6
6
हर्षल पटेल To डेविड मिलर
झन्नाटेदार छक्का!!! सीधा गेंद जाकर गिरी स्टैंड्स में!!! बेहतरीन, लाजवाब, ज़ोरदार शॉर्ट, गेंदबाज़ गेंद को देखते ही रह गए| खराब गेंद नहीं थी लेकिन बल्लेबाज़ जिस मूड में नज़र आ रहे हैं कहना मुश्किल है कि गेंदबाज़ दबाव में नहीं होगा| पैरों की गेंद को जिस तरह से पिक किया वो काबिले तारीफ़ होगा|
11.5
4
हर्षल पटेल To डेविड मिलर
चौका! शानदार यॉर्कर गेंद पर एक बेहतरीन स्क्वायर ड्राइव खेला गया और नतीजा बाउंड्री के रूप में आया| इसी के साथ अफ्रीका टीम का 100 रन पूरा हुआ|
11.4
1
हर्षल पटेल To रैसी वैन डर डुसेन
सिंगल मिलेगा यहाँ पर| कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|
11.3
1
हर्षल पटेल To डेविड मिलर
लो फुल टॉस गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर वहां पर तैनात और सीधा उनकी ओर गई गेंद| एक ही रन मिला|
11.2
1
हर्षल पटेल To रैसी वैन डर डुसेन
बढ़िया फील्डिंग मिड ऑफ़ पर हार्दिक द्वारा| डाईव लगाकर गेंद को रोका और चौका बचाया| पंच शॉट खेला गया था इस गेंद पर|
11.1
1
हर्षल पटेल To डेविड मिलर
पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद जिसे मिड विकेट की दिशा में खेला| एक रन हासिल हुआ|
ओवर की समाप्ति 11 : 92/3
6 रन
  • 110.1
  • 110.2
  • 110.3
  • 110.4
  • 110.5
  • 110.6
ड. मिलर
7 (8)
वैन डर
18 (19)
अ. पटेल
3-0-21-1
10.6
1
अक्षर पटेल To डेविड मिलर
छह सिंगल्स अक्षर के इस ओवर से आते हुए| लॉन्ग ऑन की तरफ बॉल को खेला और डीप से सिंगल प्राप्त किया|
10.5
1
अक्षर पटेल To रैसी वैन डर डुसेन
एक और सिंगल!! पैड्स की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला जहाँ से एक रन का मौका बन पाया|
10.4
1
अक्षर पटेल To डेविड मिलर
आगे की गेंद को सामने की तरफ चिप करते हुए रन बटोर लिया|
10.3
1
अक्षर पटेल To रैसी वैन डर डुसेन
एक और सिंगल कवर्स की दिशा में खेलकर हासिल कर लिया गया|
10.2
1
अक्षर पटेल To डेविड मिलर
सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| बैक फुट से गेंद को कवर्स की तरफ पंच किया, एक रन मिल गया|
10.1
1
अक्षर पटेल To रैसी वैन डर डुसेन
सिंगल मिलेगा यहाँ पर| इस गेंद पर कलाईयों का इस्तेमाल करते हुए सिंगल लिया|
ड्रिंक्स का समय हुआ!! 10 ओवर की समाप्ति के बाद 86/3 अफ्रीका| अगली 60 गेंदों पर 126 रनों की दरकार होगी| भारत ने बैक टू बैक विकेट्स हासिल करते हुए मुकाबले में अच्छी वापसी की है...
ओवर की समाप्ति 10 : 86/3
4 रन
  • 29.1
  • 19.2
  • 09.3
  • 09.4
  • 19.5
  • 09.6
ड. मिलर
4 (5)
वैन डर
15 (16)
आ. खान
2-0-19-0
9.6
0
आवेश खान To डेविड मिलर
प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया| 10 ओवर के बाद 86/3 दक्षिण अफ्रीका, जीत के लिए 60 गेंद पर 126 रन चाहिए|
9.5
1
आवेश खान To रैसी वैन डर डुसेन
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
9.4
0
आवेश खान To रैसी वैन डर डुसेन
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
9.3
0
आवेश खान To रैसी वैन डर डुसेन
कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
9.2
1
आवेश खान To डेविड मिलर
ऑफ स्टंप्स पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर कट शॉट खेलकर सिंगल लिया|
9.1
2
आवेश खान To डेविड मिलर
डीप कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए 2 रन लिया|
ओवर की समाप्ति 9 : 82/3
9 रन
  • 18.1
  • 68.2
  • 18.3
  • W 8.4
  • 08.5
  • 18.6
ड. मिलर
1 (2)
वैन डर
14 (13)
अ. पटेल
2-0-15-1
8.6
1
अक्षर पटेल To डेविड मिलर
सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| पैड्स की गेंद को लेग साइड पर हीव कर दिया जहाँ से एक रन हासिल हुआ| 82/3 अफ्रीका|
8.5
0
अक्षर पटेल To डेविड मिलर
इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
किलर मिलर को बल्लेबाज़ी के लिए भेजा गया है...
8.4
W
अक्षर पटेल To क्विंटन डी कॉक OUT!
आउट!!! कैच आउट!! तीसरा झटका यहाँ पर अफ्रीका की टीम को लगता हुआ!!! अक्षर पटेल के हाथ लगी पहली विकेट| क्विंटन डी कॉक 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट लगाया| बल्ले के निचले भाग को लगकर गेंद डीप स्क्वायर लेग की ओर हवा में गई| फील्डर वहां मौजूद ईशान किशन जिन्होंने सीमा रेखा पर जज करते हुए पकड़ा एक बढ़िया सा कैच| 81/3 दक्षिण अफ्रीका|
8.3
1
अक्षर पटेल To रैसी वैन डर डुसेन
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
8.2
6
अक्षर पटेल To रैसी वैन डर डुसेन
छक्का!!! फुलटॉस गेंद पर करारा शॉट लगाते हुए रैसी वैन डर डुसेन यहाँ पर| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
8.1
1
अक्षर पटेल To क्विंटन डी कॉक
कैच ड्रॉप जी नहीं ये काफी टफ चांस था| अक्षर ने हाथ लगाकर गेंद को रोकन चाहा लेकिन हाफ स्टॉप हुआ जहाँ से एक रन मिल गया| 21 रनों पर जीवनदान मिला ऐसा कहा जा सकता है| गुड लेंथ गेंद को सामने की तरफ हवा में मारा था जहाँ से अक्षर ने बॉल पर हाथ लगा दिया था|
ओवर की समाप्ति 8 : 73/2
6 रन
  • 07.1
  • 07.2
  • 07.3
  • 47.4
  • 17.5
  • 17.6
डी कॉक
21 (16)
वैन डर
7 (11)
य. चहल
2-0-22-0
7.6
1
युजवेंद्र चहल To क्विंटन डी कॉक
आगे डाली गई गेंद पर डी कॉक ने मिड विकेट की ओर हलके हाथों से खेलकर पहला रन तेज़ी से लिया| गेंदबाज़ ने भागकर गेंद को पकड़ा| बल्लेबाज़ दूसरा रन भी लेना चाहते थे लेकिन चहल ने गेंद को उठाकर नॉन स्ट्राइकर थर्ड की ओर थ्रो किया| बल्लेबाज़ दूसरा रन लेने में नकाम रहे|
7.5
1
युजवेंद्र चहल To रैसी वैन डर डुसेन
मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
7.4
4
युजवेंद्र चहल To रैसी वैन डर डुसेन
चौका!!! रैसी वैन डर डुसेन के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री!! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर इसे कवर्स की ओर पंच किया और चौका बटोरा|
7.3
0
युजवेंद्र चहल To रैसी वैन डर डुसेन
बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
7.2
0
युजवेंद्र चहल To रैसी वैन डर डुसेन
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर शॉट खेला| रन नहीं आया|
7.1
0
युजवेंद्र चहल To रैसी वैन डर डुसेन
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|
ओवर की समाप्ति 7 : 67/2
6 रन
  • 16.1
  • 16.2
  • 06.3
  • 16.4
  • 16.5
  • 26.6
डी कॉक
20 (15)
वैन डर
2 (6)
अ. पटेल
1-0-6-0
6.6
2
अक्षर पटेल To क्विंटन डी कॉक
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए दो रन हासिल किये|
6.5
1
अक्षर पटेल To रैसी वैन डर डुसेन
लेग स्टंप पर डाली गई ऑफ स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप शॉट डीप पॉइंट की ओर लगाया| फील्डर पीछे मौजूद, एक रन ही मिल सका|
6.4
1
अक्षर पटेल To क्विंटन डी कॉक
आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक करते हुए गैप से एक रन चुराया|
6.3
0
अक्षर पटेल To क्विंटन डी कॉक
जड़ में डाली गई गेंद पर डी कॉक ने पॉइंट की ओर गाइड किया| रन का मौका नहीं मिल सका|
6.2
1
अक्षर पटेल To रैसी वैन डर डुसेन
आगे डाली गई गेंद पर लॉन्ग ऑफ की ओर बल्लेबाज़ ने खेलकर सिंगल ले लिया|
6.1
1
अक्षर पटेल To क्विंटन डी कॉक
क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!! 6 ओवर के बाद 61/2 अफ्रीका, जीत के लिए 84 गेंदों पर 151 रन चाहिए|
ओवर की समाप्ति 6 : 61/2
1 रन
  • 15.1
  • W 5.2
  • 05.3
  • 05.4
  • 05.5
  • 05.6
वैन डर
0 (4)
डी कॉक
16 (11)
ह. पटेल
1-0-1-1
5.6
0
हर्षल पटेल To रैसी वैन डर डुसेन
लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स को जा लगी| रन नहीं मिल सका|
5.5
0
हर्षल पटेल To रैसी वैन डर डुसेन
ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|
5.4
0
हर्षल पटेल To रैसी वैन डर डुसेन
आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
5.3
0
हर्षल पटेल To रैसी वैन डर डुसेन
कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
रैसी वैन डर डुसेन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
5.2
W
हर्षल पटेल To ड्वेन प्रिटोरियस OUT!
आउट!!! क्लीन बोल्ड!! हर्षल पटेल ने आते ही अपने नाम अनुसार काम कर दिया| 29 रन बनाकर प्रिटोरियस लौट गए पवेलियन| जिस काम के लिए टीम ने उनको ऊपर भेजा था वो कर दिया है| पटेल ने अपनी ताक़त यानी धीमी गति की गेंद से बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया| धीमी गति की डाली हुई फुलटॉस गेंद पर सामने की तरफ खेलना चाहते थे लेकिन गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ और बॉल जाकर ऑफ़ स्टम्प को उड़ा गई| यहाँ भारतीय टीम ने ली होगी चैन की सांस| 61/2 अफ्रीका|
5.1
1
हर्षल पटेल To क्विंटन डी कॉक
सिंगल, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक करते हुए गैप से एक रन चुराया|
हर्शल पटेल गेंदबाजी करने आये हैं...
ओवर की समाप्ति 5 : 60/1
18 रन
  • 04.1
  • 64.2
  • 64.3
  • 04.4
  • 64.5
  • 04.6
ड. प्रिटोरियस
29 (12)
डी कॉक
15 (10)
ह. पंड्या
1-0-18-0
4.6
0
हार्दिक पंड्या To ड्वेन प्रिटोरियस
शॉर्टपिच गेंद के साथ पूरी तरह से बल्लेबाज़ को चौंकाया| गेंद की लाइन को देखते हुए पुल करने गए लेकिन असफल हुए| कोई रन नहीं| 60/1 अफ्रीका|
4.5
6
हार्दिक पंड्या To ड्वेन प्रिटोरियस
एक और छक्का! इस ओवर का तीसरा!! ऐसा लगता है कि प्रिटोरियस मन बनाकर आये हैं कि लगातार बड़ा ही शॉट लगाना है| इस बार तो शरीर पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर मार दिया और छह रन बटोर| उनके बल्ले से जिस तरह से बॉल लग रही है मानो बाहर ही गिरेगी|
4.4
0
हार्दिक पंड्या To ड्वेन प्रिटोरियस
डॉट बॉल!! स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
4.3
6
हार्दिक पंड्या To ड्वेन प्रिटोरियस
ओहोहो!! एक और छक्का! झन्नाटेदार शॉट छह रन के लिए! बल्लेबाज़ के पाले में गेंद और पूरा फायदा उठाया उस गेंद का, संपर्क इतना बेहतरीन कि गेंद जाकर दर्शकदीर्घा में काफी दूर गिरी| काफी लम्बा शॉट|
4.2
6
हार्दिक पंड्या To ड्वेन प्रिटोरियस
छक्का! एक और सिक्स प्रिटोरियस की पारी में आता हुआ| रन गति को रफ़्तार प्रदान करते हुए| गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को पुल कर दिया और फाइन लेग से छह रन बटोरे|
4.1
0
हार्दिक पंड्या To ड्वेन प्रिटोरियस
स्विंग एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद पर बल्ला घुमाया लेकिन संपर्क नहीं हुआ| कोई रन नहीं होगा|
गेंदबाज़ी में बदलाव, हार्दिक पंड्या को थमाई गई बॉल...
ओवर की समाप्ति 4 : 42/1
16 रन
  • 13.1
  • 63.2
  • 13.3
  • 03.4
  • 43.5
  • 43.6
डी कॉक
15 (10)
ड. प्रिटोरियस
11 (6)
य. चहल
1-0-16-0
3.6
4
युजवेंद्र चहल To क्विंटन डी कॉक
चौका! बाउंड्री के साथ एक बड़े ओवर की हुई समाप्ति| 16 रन इस ओवर से आये| लेग स्पिन गेंद जिसे डी कॉक ने लेग साइड पर पुल कर दिया| मिड विकेट की ओर गई गेंद जहाँ से गैप का चौका मिल गया| 4 के बाद 42/1 अफ्रीका|
3.5
4
युजवेंद्र चहल To क्विंटन डी कॉक
चौका!! स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ का पसंदीदा शॉट| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए| मिला चार रन यहाँ पर|
3.4
0
युजवेंद्र चहल To क्विंटन डी कॉक
लेग स्टंप की गेंद पर डी कॉक ने डिफेंड करना सही समझा|
3.3
1
युजवेंद्र चहल To ड्वेन प्रिटोरियस
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल किया| एक रन आया|
3.2
6
युजवेंद्र चहल To ड्वेन प्रिटोरियस
सिक्स!! शानदार स्लॉग स्वीप!!! कमाल की बल्लेबाजी, गेंदबाज़ पर दबाव डालने का सबसे बेहतरीन तरीका| पैरों पर डाली गई गेंद की लाइन में आये| घुटना टिकाया और स्लॉग किया मिड विकेट बाउंड्री की ओर| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क और गेंद गई सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए|
3.1
1
युजवेंद्र चहल To क्विंटन डी कॉक
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| सिंगल का मौका बन गया|
ओवर की समाप्ति 3 : 26/1
4 रन
  • 02.1
  • W 2.2
  • 02.3
  • 42.4
  • 02.5
  • 02.6
ड. प्रिटोरियस
4 (4)
डी कॉक
6 (6)
भ. कुमार
2-0-7-1
2.6
0
भुवनेश्वर कुमार To ड्वेन प्रिटोरियस
ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|
2.5
0
भुवनेश्वर कुमार To ड्वेन प्रिटोरियस
कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
2.4
4
भुवनेश्वर कुमार To ड्वेन प्रिटोरियस
चौका!!! इसी के साथ ड्वेन प्रिटोरियस ने अपना खाता बाउंड्री लगाकर खोला!! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर इसे कवर्स की ओर पंच किया और चौका बटोरा|
2.3
0
भुवनेश्वर कुमार To ड्वेन प्रिटोरियस
एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने नकारा| लेग स्टंप पर डाली हुई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई बॉल सीधा पैड्स को जा लगी| कीपर के साथ गेंदबाज़ ने किया अपील, अम्पायर सहमत नहीं|
ड्वेन प्रिटोरियस बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
2.2
W
भुवनेश्वर कुमार To टेम्बा बवुमा OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट ऋषभ पंत बोल्ड भुवनेश्वर कुमार| कप्तान ने पकड़ा कप्तान का कैच| 10 रन बनाकर टेम्बा की पारी का हुआ अंत| एक बढ़िया कैच विकेट के पीछे कप्तान पन्त द्वारा लपका गया| बाहरी किनारा लगा था जहाँ से पन्त ने आगे की तरफ डाईव करते हुए गेंद को लपक लिया| धीमी गति से डाली गई आउटस्विंगर गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की तरफ पुश करना चाहा| गेंद की गति से चकमा खा गए और वहीँ पर बल्ले का बाहरी किनारा लग गया जहाँ से कैच लपका गया|  22/1 अफ्रीका, लक्ष्य से 190 रन दूर|
2.1
0
भुवनेश्वर कुमार To टेम्बा बवुमा
आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
ओवर की समाप्ति 2 : 22/0
15 रन
  • 01.1
  • 01.2
  • 2 WD 1.3
  • 41.3
  • 41.4
  • 11.5
  • 41.6
डी कॉक
6 (6)
ट. बवुमा
10 (6)
आ. खान
1-0-15-0
1.6
4
आवेश खान To क्विंटन डी कॉक
चौका!!! एक और बाउंड्री इस ओवर से अफ़्रीकी बल्लेबाज़ हासिक करते हुए!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद| बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर ऑफ साइड की ओर गैप में शॉट खेला| बॉल एक टप्पा खाकर गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
1.5
1
आवेश खान To टेम्बा बवुमा
पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए एक रन ले लिया|
1.4
4
आवेश खान To टेम्बा बवुमा
चौका! कलात्मक शॉट!! पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे पैडल करते हुए फाइन लेग से चौका हासिल किया|
1.3
4
आवेश खान To टेम्बा बवुमा
चौका!!! पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| गैप में गई बॉल, फील्डर उसके पीछे गए लेकिन गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से नहीं रोक सके| मिला चार रन|
1.3
wd
आवेश खान To क्विंटन डी कॉक
वाइड के साथ बाई के रूप में भी एक रन मिल गया!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ पुल लगाने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद कीपर की ओर गई| पंत ने गेंद को पकड़ने का प्रयास किया| बॉल हाथों में लगकर फाइन लेग की ओर गई जहाँ से बल्लेबाजों ने बाई के रूप में एक रन ले लिया| अम्पायर ने किया वाइड का इशारा|
1.2
0
आवेश खान To क्विंटन डी कॉक
ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर शॉट खेला| फील्डर के पास एक टप्पा खाकर गई गेंद| रन नहीं मिल सका|
1.1
0
आवेश खान To क्विंटन डी कॉक
फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
दूसरे छोर से गेंद लेकर आवेश खान आए... 
ओवर की समाप्ति 1 : 7/0
7 रन
  • 00.1
  • 10.2
  • 4 LB 0.3
  • 00.4
  • 10.5
  • 10.6
डी कॉक
2 (3)
ट. बवुमा
1 (3)
भ. कुमार
1-0-3-0
0.6
1
भुवनेश्वर कुमार To क्विंटन डी कॉक
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| सिंगल का मौका बन गया|
0.5
1
भुवनेश्वर कुमार To टेम्बा बवुमा
पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| एक रन मिल गया|
0.4
0
भुवनेश्वर कुमार To टेम्बा बवुमा
लेग स्टंप पर डाली हुई इनस्विंग गेंद पर बल्लेबाज़ फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई बॉल सीधा पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई हलकी सी अपील, अम्पायर ने नकारा|
0.3
lb
भुवनेश्वर कुमार To टेम्बा बवुमा
चौका वो भी लेग बाई के रूप में आता हुआ| शानदार इनस्विंगर गेंद थी जो बल्लेबाज़ को पूरी तरह से बीट कर गई| पैड्स को लगकर कीपर को बीट करते हुए थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|
0.2
1
भुवनेश्वर कुमार To क्विंटन डी कॉक
क्विक सिंगल!!! पहला रन बोर्ड पर लगता हुआ| ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| टैप किया उसे मिड ऑफ़ की ओर, तेज़ी से भागे रन और सिंगल पूरा किया|
0.1
0
भुवनेश्वर कुमार To क्विंटन डी कॉक
डॉट बॉल के साथ हुई शुरुआत!! कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|
मैच की जानकारी
  • स्थान अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
  • मौसम साफ़
  • टॉस दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया
  • परिणाम दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकटों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच डेविड मिलर
  • अंपायर जयरमन मदनगोपाल, नितिन मेनन, विरेंदर शर्मा
  • रेफ़री जवागल श्रीनाथ
Advertisement
मैच पोल
वर्म
Advertisement