Advertisement
Advertisement

भारत vs इंग्लैंड, पांचवां टी-20 Commentary, Live Updates

भारत vs इंग्लैंड, 2025 - टी-20 Live Commentary

भारत vs इंग्लैंड स्कोरकार्ड
Share
मैच समाप्त   
पांचवां टी-20, वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई , Feb 02, 2025
भारत भारत
247/9 (20.0)
इंग्लैंड इंग्लैंड
97 (10.3)
भारत ने इंग्लैंड को 150 रनों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच
    अभिषेक शर्मा
    135(54)&2/3(1)
  • प्लेयर ऑफ द सीरीज
    वरुण चक्रवर्ती
तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे मुलाकात भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के साथ जिसका पहला मुकाबला 6 फरवरी को नागपुर के मैदान में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मुकाबला जीतकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि हमारी टीम काफी अच्छा कर रही है जिससे मैं ख़ुश हूँ| आगे स्काई ने कहा कि मैं वरुण चक्रवर्ती से उनकी फील्डिंग के बारे में ज़्यादा बात करता हूँ और हमारे फील्डिंग कोच भी इसपर काफी ध्यान देते हैं| हालाँकि वरुण चक्रवर्ती अपनी गेंदबाज़ी में काफी बेहतर होते जा रहे हैं| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हम आगे भी बेहतर करने की कोशिश करेंगे|
प्लेयर ऑफ द सीरीज़ का पुरस्कार वरुण चक्रवर्ती को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे ख़ुशी है कि मैंने फील्डिंग में अच्छा किया जिसमे हमारे फील्डिंग कोच का अहम योगदान है| आगे चक्रवर्ती ने कहा कि मैं अपनी गेंदबाज़ी में वहीँ करता हूँ जिसकी टीम को मांग होती है|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अभिषेक शर्मा को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि अपने देश के लिए खेलते हुए ऐसा प्रदर्शन करना मेरे लिए काफी गर्व की बात है और मैं इससे काफी ख़ुश हूँ| आगे अभिषेक ने कहा कि सामने वाली टीम के सभी गेंदबाज़ 140 से भी ऊपर की गति से गेंद डाल रहे थे लेकिन फिर भी मैंने अच्छा खेला| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैंने आदिल रशीद को ओवर कवर्स पर जो शॉट लगाया वो सबसे अच्छा था|
मैच गंवाकर बात करने आए इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि मुझे काफी निराशा है कि हमने टी20 सीरीज़ को गंवा दिया| आगे बटलर ने कहा कि मुझे यहाँ पर आकर खेलना पसंद है और मैं वानखेड़े में आकर बेहतर से बेहतर करने की कोशिश करता हूँ| जाते-जाते उन्होंने बोला कि जो रूट के टीम में लौटने से मैं काफी ख़ुश हूँ और वो दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
लेकिन शिवम दुबे की गेंद पर साल्ट ने अपना विकेट गंवा दिया| जिसके बाद एक-एक करते हुए इंग्लिश बल्लेबाज़ पवेलियन की ओर चलते बने और पूरी बटलर की सेना 97 रनों पर ऑल आउट हो गई| इसी बीच भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 3 विकेट निकालकर दिया जबकि वरुण चक्रवर्ती, अभिषेक शर्मा और शिवम दुबे ने 2-2 विकेट अपने नाम किया| वहीं रवि बिश्नोई के हाथ 1 सफलता लगी| जिसके कारण भारत ने आसानी से इंग्लैंड टीम को 150 रनों से बड़ी शिकस्त दे दी|
ऐसे में जोस बटलर (7) ने आकर कुछ महत्वपूर्ण रन अपनी टीम के लिए बनाए लेकिन वो वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर अपना विकेट दे बैठे| जिसके बाद हैरी ब्रूक (2) को रवि बिश्नोई ने अपना शिकार बनाया| वहीं लियाम लिविंगस्टन (9) को चक्रवर्ती ने अपनी फिरकी के चाल में फसाया| ऐसे में एक तरफ से फिलिप साल्ट (55) ने बड़े-बड़े शॉट लगाना जारी रखा और अपने टी20 करियर का एक और अर्धशतक पूरा कर लिया|
4-1 से इस टी20 सीरीज़ को अपने नाम किया है स्काई की सेना ने यहाँ पर!! शानदार गेंदबाज़ी और लाजवाब बल्लेबाज़ी के दम पर भारत ने इंग्लैंड की टीम को इस सीरीज़ के अंतिम टी20 मुकाबले में 150 रनों से शिकस्त दे दी है!! ऐसे में स्काई की ख़ुशी का ठिकाना नहीं| भारतीय बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों का भी बोल बाला पूरी सीरीज़ में देखने को मिला है| हालाँकि इस मुकाबले में 248 रनों के लक्ष्य को हासिल करने मैदान पर आई इंग्लिश टीम ने शुरुआत ताबड़तोड़ अंदाज़ में किया| हालाँकि बेन डकेट के रूप में बटलर की सेना को पहला बड़ा झटका लग गया|
10.3
W
मोहम्मद शमी To मार्क वुड OUT!
आउट!! कैच आउट!! इसी के साथ भारत ने इंग्लैंड की टीम को 150 रनों से शिकस्त दे दी है!! भारत का रिव्यु हुआ सफ़ल!! मोहम्मद शमी के हाथ लगी तीसरी विकेट!! मार्क वुड शून्य पर पवेलियन लौटे| लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाने का प्रयास किया| ऐसे में बल्ले को बीट करती हुई गेंद ग्लव्स के करीब से होती हुई कीपर के दस्तानों में गई| इसी बीच हुई कैच की अपील और अम्पायर ने नकारा| जिसके बाद भारतीय कप्तान ने रिव्यु ले लिया| ऐसे में थर्ड अम्पायर ने अल्ट्रा एज में चेक किया तो पता लगा कि ग्लव्स को लगकर गेंद कीपर के पास गई थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| जिसके बाद पूरी भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया|
मार्क वुड नए बल्लेबाज़ हैं...
10.2
W
मोहम्मद शमी To आदिल रशीद OUT!
आउट!! कैच आउट!! आदिल रशीद 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! भारत अब जीत से बस एक विकेट दूर है!! मोहम्मद शमी के हाथ लगी दूसरी विकेट| शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाना चाहा| ऐसे में बल्ले के ऊपरी भाग को लगकर गेंद सीधा कीपर ध्रुव जुरेल के दस्तानों में गई| 97/9 इंग्लैंड|
10.1
1
मोहम्मद शमी To जोफ्रा आर्चर
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर 1 रन लिया|
ओवर की समाप्ति 10 : 96/8
6 रन
  • W 9.1
  • 09.2
  • 09.3
  • 09.4
  • 49.5
  • 29.6
आ. रशीद
6 (5)
ज. आर्चर
0 (1)
श. दुबे
2-0-11-2
9.6
2
शिवम दुबे To आदिल रशीद
दुग्गी!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर शॉट लगाकर जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन लिया|
9.5
4
शिवम दुबे To आदिल रशीद
चौका! इनफील्ड के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की|
9.4
0
शिवम दुबे To आदिल रशीद
ऑन ड्राइव तो किया लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं|
9.3
0
शिवम दुबे To आदिल रशीद
हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
9.2
0
शिवम दुबे To आदिल रशीद
बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
आदिल रशीद नए बल्लेबाज़ हैं...
9.1
W
शिवम दुबे To जेकब बेथेल OUT!
आउट!! प्ले डाउन!! इंग्लैंड को लगता हुआ आठवां झटका!! शिवम दुबे के हाथ लगी दूसरी सफ़लता!! जेकब बेथेल 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाना चाहा| ऐसे में बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद सीधा स्टंप्स पर जा लगी| गेंदबाज़ ने विकेट लेने के बाद जश्न मनाया| 90/8 इंग्लैंड|
ओवर की समाप्ति 9 : 90/7
3 रन
  • W 8.1
  • 1 WD 8.2
  • 08.2
  • 18.3
  • 18.4
  • W 8.5
  • 08.6
ज. आर्चर
0 (1)
ज. बेथेल
10 (6)
अ. शर्मा
1-0-3-2
8.6
0
अभिषेक शर्मा To जोफ्रा आर्चर
बल्लेबाज़ ने हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
जोफ्रा आर्चर नए बल्लेबाज़ हैं...
8.5
W
अभिषेक शर्मा To जेमी ओवर्टन OUT!
आउट!! कैच आउट!! एक शानदार कैच यहाँ पर भारतीय कप्तान स्काई ने किया है!! जेमी ओवर्टन 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! अभिषेक शर्मा के हाथ लगी दूसरी विकेट| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट लगाना चाहा| ऐसे में बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद डीप कवर्स की ओर गई| फील्डर सूर्यकुमार यादव ने कवर से उल्टा भगाकर बेहतरीन कैच पकड़ा| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की तरफ चलते बने| 90/7 इंग्लैंड|
8.4
1
अभिषेक शर्मा To जेकब बेथेल
बल्लेबाज़ ने पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
8.3
1
अभिषेक शर्मा To जेमी ओवर्टन
बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|
8.2
0
अभिषेक शर्मा To जेमी ओवर्टन
पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
8.2
wd
अभिषेक शर्मा To जेमी ओवर्टन
वाइड! एक अतिरिक्त रन वाइड के रूप में हासिल हुआ|
जेमी ओवरटन नए बल्लेबाज़ हैं...
8.1
W
अभिषेक शर्मा To ब्रायडन कार्स OUT!
आउट!! कैच आउट!! अभिषेक शर्मा ने इस मैच में पहली गेंद डाली और विकेट अपने नाम कर लिया!! ब्रायडन कार्स 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ हवा में शॉट लगाया| फील्डर वरुण चक्रवर्ती वहां मौजूद थे जिन्होंने एक शानदार रनिंग कैच पकड़ा| 87/6 इंग्लैंड|
ओवर की समाप्ति 8 : 87/5
5 रन
  • W 7.1
  • 17.2
  • 17.3
  • 17.4
  • 17.5
  • 17.6
ब. कार्स
3 (3)
ज. बेथेल
9 (5)
श. दुबे
1-0-5-1
7.6
1
शिवम दुबे To ब्रायडन कार्स
इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|
7.5
1
शिवम दुबे To जेकब बेथेल
बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
7.4
1
शिवम दुबे To ब्रायडन कार्स
शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
7.3
1
शिवम दुबे To जेकब बेथेल
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर खेलकर एक रन लिया|
7.2
1
शिवम दुबे To ब्रायडन कार्स
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
ब्रायडन कार्स नए बल्लेबाज़ हैं...
7.1
W
शिवम दुबे To फिलिप साल्ट OUT!
आउट!! कैच आउट!! इंग्लैंड को लगता हुआ सबसे बड़ा झटका!! फिलिप साल्ट 55 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! शिवम दुबे के हाथ लगी पहली विकेट| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया| ऐसे में बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद सीधा कीपर ध्रुव जुरेल के दस्तानों में गई जहाँ से उन्होंने आसान सा कैच पकड़ा| 82/5 इंग्लैंड|
ओवर की समाप्ति 7 : 82/4
14 रन
  • W 6.1
  • 16.2
  • 66.3
  • 16.4
  • 06.5
  • 66.6
ज. बेथेल
7 (3)
फ. साल्ट
55 (22)
व. चक्रवर्ती
2-0-25-2
6.6
6
वरुण चक्रवर्ती To जेकब बेथेल
छक्का!!! शॉटपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए|
6.5
0
वरुण चक्रवर्ती To जेकब बेथेल
बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन नहीं आ सका|
6.4
1
वरुण चक्रवर्ती To फिलिप साल्ट
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
6.3
6
वरुण चक्रवर्ती To फिलिप साल्ट
छक्का! वाओ!! इसी के साथ फिलिप साल्ट ने अपना अर्धशतक पूरा किया! ये बॉल तो सीमा रेखा पार कर गई| बल्लेबाज़ ने गेंद की लम्बाई को भांपा और स्लॉग स्वीप करते हुए उसे मैदान के बाहर भेजा|
6.2
1
वरुण चक्रवर्ती To जेकब बेथेल
ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की दिशा में खेला| सिंगल मिल गया यहाँ पर|
जैकब बेथेल नए बल्लेबाज़ हैं...
6.1
W
वरुण चक्रवर्ती To लियाम लिविंगस्टन OUT!
आउट!! कैच आउट!! भारत के हाथ लगी एक और अहम विकेट!! लियाम लिविंगस्टन 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! वरुण चक्रवर्ती के हाथ लगी दूसरी विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में ऊँचा शॉट लगाया| ऐसे में बल्ले के निचले भाग को लगकर गेंद सीधा वहां मौजूद फील्डर रिंकू सिंह के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने आसान सा कैच करते हुए जश्न मनाया| 68/4 इंग्लैंड|
ओवर की समाप्ति 6 : 68/3
9 रन
  • 05.1
  • W 5.2
  • 45.3
  • 05.4
  • 45.5
  • 15.6
ल. लिविंगस्टन
9 (4)
फ. साल्ट
48 (20)
र. बिश्नोई
1-0-9-1
5.6
1
रवि बिश्नोई To लियाम लिविंगस्टन
सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|
5.5
4
रवि बिश्नोई To लियाम लिविंगस्टन
चौका! ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की दिशा में खेला| गेंद गई सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
5.4
0
रवि बिश्नोई To लियाम लिविंगस्टन
बल्लेबाज़ हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
5.3
4
रवि बिश्नोई To लियाम लिविंगस्टन
चौका! ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में खेला| गेंद गई सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
लियाम लिविंगस्टन नए बल्लेबाज़ हैं... 
5.2
W
रवि बिश्नोई To हैरी ब्रूक OUT!
आउट!! कैच आउट!! तीसरा झटका इंग्लैंड को टीम को लगता हुआ!! हैरी ब्रूक 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! रवि बिश्नोई के हाथ लगी विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर हवा में स्वीप शॉट लगाया| ऐसे में फील्डर वरुण चक्रवर्ती ने अपने बांए ओर भागकर शानदार रनिंग कैच पकड़ा| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की तरफ चलते बने| 59/3 इंग्लैंड|
5.1
0
रवि बिश्नोई To हैरी ब्रूक
ऑफ साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
ओवर की समाप्ति 5 : 59/2
11 रन
  • W 4.1
  • 14.2
  • 14.3
  • 14.4
  • 44.5
  • 44.6
फ. साल्ट
48 (20)
ह. ब्रूक
2 (2)
व. चक्रवर्ती
1-0-11-1
4.6
4
वरुण चक्रवर्ती To फिलिप साल्ट
चौका!! बैक टू बैक बाउंड्री फिलिप साल्ट के बल्ले से आती हुई!! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं| क्रीज़ में रहकर बल्लेबाज़ ने इसे मिड ऑफ़ की ओर पंच किया और चौका बटोरा|
4.5
4
वरुण चक्रवर्ती To फिलिप साल्ट
चौका! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर चौका बटोरा|
4.4
1
वरुण चक्रवर्ती To हैरी ब्रूक
ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की दिशा में खेला| सिंगल हासिल हुआ|
4.3
1
वरुण चक्रवर्ती To फिलिप साल्ट
ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में खेला| सिंगल मिल गया यहाँ पर|
4.2
1
वरुण चक्रवर्ती To हैरी ब्रूक
पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
हैरी ब्रूक नए बल्लेबाज़ हैं...
4.1
W
वरुण चक्रवर्ती To जोस बटलर OUT!
आउट!! कैच आउट!! इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! वरुण चक्रवर्ती के हाथ लगी पहली विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में खेला| ऐसे में बल्ले के निचले भाग को लगकर गेंद सीधा वहां मौजूद फील्डर तिलक वर्मा के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 48/2 इंग्लैंड|
ओवर की समाप्ति 4 : 48/1
17 रन
  • 63.1
  • 13.2
  • 1 WD 3.3
  • 03.3
  • 43.4
  • 13.5
  • 43.6
फ. साल्ट
39 (17)
ज. बटलर
7 (6)
ह. पंड्या
2-0-23-0
3.6
4
हार्दिक पंड्या To फिलिप साल्ट
चौका! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने आगे आकर इस गेंद को मिड ऑफ़ की ओर पंच कर दिया| गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
3.5
1
हार्दिक पंड्या To जोस बटलर
मिड ऑन की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
3.4
4
हार्दिक पंड्या To जोस बटलर
चौका!! जोस बटलर के बल्ले से आती हुई बाउंड्री यहाँ पर!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर शॉट खेला| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|
3.3
0
हार्दिक पंड्या To जोस बटलर
बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|
3.3
wd
हार्दिक पंड्या To जोस बटलर
वाइड!!! लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
3.2
1
हार्दिक पंड्या To फिलिप साल्ट
बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|
3.1
6
हार्दिक पंड्या To फिलिप साल्ट
छक्का! बैक फुट से लगाया गया फ्लिक शॉट| गेंद बल्ले को लगकर सीधा सीमा रेखा के बाहर गई| अम्पायर ने हाथ उठाकर किया छक्के का इशारा|
ओवर की समाप्ति 3 : 31/1
8 रन
  • W 2.1
  • 02.2
  • 22.3
  • 1 LB 2.4
  • 42.5
  • 12.6
फ. साल्ट
28 (14)
ज. बटलर
2 (3)
म. शमी
2-0-24-1
2.6
1
मोहम्मद शमी To फिलिप साल्ट
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|
2.5
4
मोहम्मद शमी To फिलिप साल्ट
चौका!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर गैप में शॉट खेला| बॉल गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
2.4
lb
मोहम्मद शमी To जोस बटलर
लेग बाई के रूप में आया एक रन| लेग साइड की ओर फ्लिक करने गए बल्लेबाज़| गेंद की लाइन से बीट हो गए| बॉल सीधा थाई पैड्स को लगकर फाइन लेग की ओर गई जहाँ से लेग बाई के रूप में एक रन मिल गया|
2.3
2
मोहम्मद शमी To जोस बटलर
दुग्गी!! ऑफ साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| फील्डर से वहां पर हुई मिसफील्ड और बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन ले लिया|
2.2
0
मोहम्मद शमी To जोस बटलर
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने आके आकर बड़ा शॉट लगाना चाहा| ऐसे में बल्ले पर नहीं आई गेंद और शरीर को जा लगी| रन नहीं हुआ|
जोस बटलर नए बल्लेबाज़ हैं...
2.1
W
मोहम्मद शमी To बेन डकेट OUT!
आउट!! कैच आउट!! इंग्लैंड को लगता हुआ पहला बड़ा झटका!! बेन डकेट शून्य पर पवेलियन लौटे!! मोहम्मद शमी के हाथ लगी पहली विकेट| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर हवा में शॉट लगाया| इसी बीच बल्ले के निचले भाग को लगकर गेंद सीधा वहां मौजूद फील्डर अभिषेक शर्मा के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 23/1 इंग्लैंड|
ओवर की समाप्ति 2 : 23/0
6 रन
  • 21.1
  • 01.2
  • 01.3
  • 01.4
  • 01.5
  • 41.6
फ. साल्ट
23 (12)
ब. डकेट
0 (0)
ह. पंड्या
1-0-6-0
1.6
4
हार्दिक पंड्या To फिलिप साल्ट
चौका!! फिलिप साल्ट के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! गुड लेंथ पर पटकी गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
1.5
0
हार्दिक पंड्या To फिलिप साल्ट
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|
1.4
0
हार्दिक पंड्या To फिलिप साल्ट
एक और डॉट गेंद!! प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
1.3
0
हार्दिक पंड्या To फिलिप साल्ट
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
1.2
0
हार्दिक पंड्या To फिलिप साल्ट
शॉर्टपिच डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने अपर कट शॉट लगाना चाहा| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधा कीपर के दस्तानों में गई| रन नहीं हो सका|
1.1
2
हार्दिक पंड्या To फिलिप साल्ट
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर कट शॉट लगाया| गैप में गई गेंद जहाँ से 2 रन मिल गया|
ओवर की समाप्ति 1 : 17/0
17 रन
  • 40.1
  • 40.2
  • 60.3
  • 20.4
  • 00.5
  • 10.6
फ. साल्ट
17 (6)
ब. डकेट
0 (0)
म. शमी
1-0-17-0
0.6
1
मोहम्मद शमी To फिलिप साल्ट
सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! आगे निकलकर कवर्स की ओर पंच करते हुए एक रन हासिल किया|
0.5
0
मोहम्मद शमी To फिलिप साल्ट
आगे आकर पटकी हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने कट शॉट लगाना चाहा| ऐसे में बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर टप्पे के साथ गेंद कीपर की तरफ गई| रन नहीं आ सका|
0.4
2
मोहम्मद शमी To फिलिप साल्ट
दुग्गी!! फिलिप साल्ट ने लॉन्ग ऑन की ओर हवा में शॉट लगाया| नो मेंस लैंड में गई गेंद जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन ले लिया|
0.3
6
मोहम्मद शमी To फिलिप साल्ट
छक्का!! फिलिप साल्ट ने लगाया इस बार सिक्स!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में बड़ा शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा दर्शकों के पास गई छह रनों के लिए|
0.2
4
मोहम्मद शमी To फिलिप साल्ट
चौका!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर फिलिप साल्ट के बल्ले से आती हुई!! ओवरपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर शॉट खेला| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|
0.1
4
मोहम्मद शमी To फिलिप साल्ट
चौका!! इसी के साथ हुई रन चेज़ की शुरुआत!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर और मिड ऑफ फील्डर के बीच से शॉट लगाया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
मैच की जानकारी
  • स्थान वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई
  • मौसम साफ़
  • टॉस इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया
  • परिणाम भारत ने इंग्लैंड को 150 रनों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच अभिषेक शर्मा
  • प्लेयर ऑफ द सीरीज वरुण चक्रवर्ती
  • अंपायर रोहन पंडित, विरेंदर शर्मा, जयरमन मदनगोपाल
  • रेफ़री जवागल श्रीनाथ
Advertisement
मैच पोल

कौन जीतेगा मैच?

वर्म
Advertisement