Advertisement
भारत vs बांग्लादेश, सुपर 12 - मैच 23 Commentary, Live Updates
भारत vs बांग्लादेश, 2022 - टी-20 Live Commentary
मैच खत्म
सुपर 12 - मैच 23, एडिलेड ओवल, एडिलेड
, Nov 02, 2022
भारत
184/6
(20.0)
बांग्लादेश
145/6
(16.0)
भारत ने बांग्लादेश को 5 रनों से हराया (डी/एल मेथड)
% Chance to Win
भारत
बांग्लादेश
Inn Break
-
-
प्लेयर ऑफ द मैचविराट कोहली64(44)
तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से एक नए मुकाबले के साथ होगी आपसे मुलाकात जो दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैच जीतकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि मैं काफी नर्वस महसूस कर रहा था| आगे रोहित ने कहा कि ब्रेक के बाद हमने मुकाबले में वापसी की| रोहित ने ये भी कहा कि हमारे गेंदबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया जिसकी वजह से हमने मैच को अपने नाम किया| जाते-जाते रोहित शर्मा ने बताया कि टी20 वर्ल्ड कप में अपनी टीम के लिए अच्छा खेलना गर्व की बात है| हमारी टीम हर मुकाबले में बेहतर होती जा रही है खासकर फील्डिंग के मामले में हम और भी निखर रहे हैं|
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने बात करते हुए कहा कि हमेशा भारत के खिलाफ ऐसा ही होता है| हम नज़दीक आते हैं लेकिन उसे पूरा नहीं कर पा रहे हैं| लेकिन क्रिकेट के हिसाब से ये एक शानदार मुकाबला रहा है| लिटन दास पर कहा कि वो एक शानदार बल्लेबाज़ हैं और आज जिस तरह से उन्होंने शुरुआत की हमें लगने लगा था कि हम इस लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं| आगे कहा कि हमने अच्छा क्रिकेट खेला है और ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी खुशनुमा है|
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विराट कोहली को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैं खुश हूँ कि हमारी टीम ने मैच को अपने नाम कर लिया| आगे कोहली ने कहा कि मैंने बस बेहतर शॉट खेलने की कोशिश की है और उसमे कामयाब रहा हूँ| जाते-जाते विराट ने बताया कि ये मैदान मुझे अपने घर के जैसा लगता है और मैं यहाँ पर बल्लेबाज़ी करना काफी पसंद करता हूँ|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
लिटन के आउट होने के बाद भी इस रन चेज़ में शाकिब एंड आर्मी पूरी तरह से बनी हुई थी लेकिन जैसे ही एक दो विकेट्स गिरे दबाव पूरी तरह से उनके बल्लेबाजों पर आ गया और फिर शाकिब के विकेट ने उन्हें पूरी तरह से बैकफुट पर ढकेल दिया| हाँ अंत में नुरुल और तस्कीन के बल्ले से कुछ महत्वपूर्ण रन्स निकले लेकिन आखिरी के ओवरों में जब 20 रन्स चाहिए थे तब कुछ बड़े शॉट्स भी दिखे लेकिन अर्शदीप ने उसे 5 रनों से डिफेंड कर लिया| टॉस जीता था बांग्लादेश ने लेकिन मैच जीता है भारत ने यहाँ पर| बल्ले के साथ राहुल, विराट और स्काई थे लेकिन फिर गेंद के साथ युवा अर्शदीप ने मैच विनिंग प्रदर्शन किया|
वहीँ इस हार के बाद बांग्लादेश के लिए आगे का सफ़र अब काफी मुश्किल हो गया है| इस रन चेज़ में बांग्लादेश के लिए सब कुछ अच्छा चल रहा था लेकिन तब आई बारिश और शानदार बल्लेबाज़ी मोमेंटम पर पूरी तरह रोक लगा दी| उसके बाद जब खेल शुरू हुआ तो बांग्लादेश को 54 गेंदों पर 85 रनों की दरकार थी और फिर लिटन दास का वो रन आउट पूरी बंगलादेशी टीम को तकलीफ दे गया|
बचा कुचा काम हार्दिक ने कर दिया और एक ही ओवर में दो सफलताएं हासिल करते हुए गेम को अपनी ओर खींच लिया| इन सबके बीच बारिश बनी बांग्लादेश के लिए विलन और टीम इंडिया के लिए हीरो| दो अंक टीम इंडिया के खाते में चले गए और पॉइंट्स टेबल में कुल 6 अंकों की बदौलत भारत अब पहले पायदान पर चला गया है| वहीँ इस हार के बाद बांग्लादेश के लिए आगे का सफ़र अब काफी मुश्किल हो गया है|
थ्रिलर मुकाबले में टीम इंडिया विजई!! 5 रनों से जीता ये मैच!! केएल राहुल यु ब्यूटी!! क्या शानदार डायरेक्ट हिट लगाई थी और खतरनाक बल्लेबाज़ लिटन दास को पवेलियन की तरफ लौटाते हुए भारत को मुकाबले में वापसी कराई| पहले बल्ले से रन्स लगाए और फिर रन आउट करते हुए टीम को राहत की एक बड़ी सांस दिलाई| फिर आगे का काम अर्शदीप सिंह, दीपक हूडा और स्काई ने कर दिया| अर्शदीप ने विकेट्स हासिल किये तो स्काई और दीपक ने दबाव में बेहतरीन कैच लपके|
ओवर की समाप्ति 16 : 145/6
14 रन
- 115.1
- 615.2
- 015.3
- 215.4
- 415.5
- 115.6
न. हसन
25 (14)
त. अहमद
12 (7)
अ. सिंह
4-0-38-2
15.6
1
अर्शदीप सिंह To नूरुल हसन
सिंगल!!! इसी के साथ भारत ने बांग्लादेश को 5 रनों से शिकस्त दे दी है!!! काफी रोमांचक रहा ये मुकाबला!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट लगाया| फील्डर पीछे मौजूद केएल राहुल जिन्होंने गेंद को फील्ड किया| बल्लेबाजों ने इसी बीच एक रन ले लिया| लेकिन भारत ने जीत को अपने नाम कर लिया| सभी भारतीय खिलाड़ियों ने मनाया जीत का जश्न|
15.5
4
अर्शदीप सिंह To नूरुल हसन
चौका! अब 1 गेंद पर 7 रनों की दरकार| कमाल का ये शॉट और कमाल का ये मैच भी| आखिरी गेंद तक रोमांच बना हुआ है| लेंथ तो अच्छी थी लेकिन बल्लेबाज़ ने गैप ढून्ढ लिया है| क्या सिक्स लगेगा? क्या सुपर ओवर होगा?
15.4
2
अर्शदीप सिंह To नूरुल हसन
दुग्गी!!! मैच में अभी भी जान बाकी है!!! 2 गेंदों पर 11 रनों की दरकार| जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन ले लिया|
15.3
0
अर्शदीप सिंह To नूरुल हसन
डॉट गेंद!! अब 3 गेंदों पर 13 रनों की दरकार| शानदार यॉर्कर से बल्लेबाज़ को पूरी तरह से छका दिया| ऑफ़ साइड पर गई गेंद लेकिन नुरुल ने सिंगल लेने का फैसला नहीं किया|
15.2
6
अर्शदीप सिंह To नूरुल हसन
छक्का!!! नूरुल हसन ने लगाया सिक्स!! यानि मुकाबले में अभी भी जान बाकी है!!! करारा पुल शॉर्ट| शॉटपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद लेग साइड बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए| बांग्लादेश को अब जीत के लिए 4 गेंदों पर 13 रनों की दरकार|
15.1
1
अर्शदीप सिंह To तस्कीन अहमद
भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़| गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और लेग स्टंप्स को मिस करती हुई शॉर्ट फाइन लेग की ओर गई| इसी बीच बल्लेबाजों ने तेज़ी से एक रन ले लिया| बांग्लादेश की टीम को अब जीत के लिए 5 गेंदों पर 19 रनों की दरकार होगी|
ओवर की समाप्ति 15 : 131/6
11 रन
- 414.1
- 014.2
- 614.3
- 114.4
- 014.5
- 014.6
न. हसन
12 (9)
त. अहमद
11 (6)
ह. पंड्या
3-0-28-2
14.6
0
हार्दिक पंड्या To नूरुल हसन
कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| बांग्लादेश को जीत के लिए 6 गेंद पर 20 रन चाहिए|
14.5
0
हार्दिक पंड्या To नूरुल हसन
डॉट गेंद!!! प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| 7 गेंदों पर 20 रनों की दरकार है|
14.4
1
हार्दिक पंड्या To तस्कीन अहमद
बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
14.3
6
हार्दिक पंड्या To तस्कीन अहमद
छक्का!!! तस्कीन अहमद ने लगाया एक और बड़ा शॉट!! मुकाबला काफी रोमांचक होता हुआ!!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा दर्शकों के बीच गई छह रनों के लिए| 9 गेंदों पर 21 रनों की दरकार|
14.2
0
हार्दिक पंड्या To तस्कीन अहमद
शॉर्टपिच गेंद पर बड़ा शॉट लगाना चाहते थे बल्लेबाज़| गेंद और बल्ले का कोई ताल मेल नहीं हो सका| बॉल गई सीधा कीपर के हाथ में और रन नहीं मिल सका|
14.1
4
हार्दिक पंड्या To तस्कीन अहमद
चौका!!! तस्कीन के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर और मिड ऑफ के बीच से शॉट लगाया| गैप में गई बॉल चार रनों के लिए|
ओवर की समाप्ति 14 : 120/6
12 रन
- 413.1
- 213.2
- 1 LB 13.3
- 1 LB 13.4
- 213.5
- 213.6
न. हसन
12 (7)
त. अहमद
0 (2)
अ. सिंह
3-0-24-2
13.6
2
अर्शदीप सिंह To नूरुल हसन
पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए तेज़ी से 2 रन हासिल किया| बांग्लादेश को जीत के लिए 12 गेंदों पर 31 रनों की दरकार|
13.5
2
अर्शदीप सिंह To नूरुल हसन
आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लैप शॉट लगाया| थर्ड मैन बाउंड्री की ओर गई गेंद जहाँ से 2 रन बल्लेबाजों ने भागकर ले लिया|
13.4
lb
अर्शदीप सिंह To तस्कीन अहमद
लेग बाई के रूप में आया एक रन!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स से लगकर ऑफ साइड की ओर गई जहाँ से बल्लेबाजों ने एक रन ले लिया|
13.3
lb
अर्शदीप सिंह To नूरुल हसन
लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|
13.2
2
अर्शदीप सिंह To नूरुल हसन
शॉर्टपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने अपर कट शॉट लगाया| थर्ड मैन फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद| बल्लेबाजों ने इसी बीच 2 रन ले लिया|
13.1
4
अर्शदीप सिंह To नूरुल हसन
चौका!!! नूरुल हसन के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट लगाया| फील्डर पीछे मौजूद नहीं| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
ओवर की समाप्ति 13 : 108/6
7 रन
- 112.1
- W 12.2
- 612.3
- 012.4
- W 12.5
- 012.6
त. अहमद
0 (1)
न. हसन
2 (2)
ह. पंड्या
2-0-17-2
12.6
0
हार्दिक पंड्या To तस्कीन अहमद
डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| दो महत्वपूर्ण विकेट इस ओवर से आये| लेंथ गेंद को मिड ऑफ़ की तरफ उठाकर खेला लेकिन मिस टाइम कर बैठे| अब 18 गेंदों पर 43 रनों की दरकार होगी|
तस्कीन अहमद बल्लेबाज़ी के लिए आये...
12.5
W
हार्दिक पंड्या To मोसद्दक होसैन OUT!
आउट!!! प्ले डाउन!! भारत के हाथ लगी एक और विकेट!! हार्दिक पंड्या के हाथ लगी दूसरी सफलता| गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर कवर्स की ओर शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद ने बल्ले के बाहरी किनारा लिया और सीधा स्टंप्स को जा लगी| बल्लेबाज़ अपने शॉट से काफी निराश हुए| गेंदबाज़ ने विकेट लेने के बाद मनाया जश्न| 108/6 बांग्लादेश|
12.4
0
हार्दिक पंड्या To मोसद्दक होसैन
शार्प बाउंसर!! बल्लेबाज़ पूरी तरह से इसपर चकमा खाते हुए| कोई रन नहीं हुआ|
12.3
6
हार्दिक पंड्या To मोसद्दक होसैन
छक्का! पहली ही गेंद पर सिक्स लगाते हुए बल्लेबाज़ ने अपने इरादे साफ़ कर दिए हैं| हार्दिक को गेंदबाजी में बदलाव की जरूरत| इस बार लेंथ गेंद पर काफी जोर से बल्ला चलाया और फ्लैट मार दिया उसे छह रनों के लिए|
मोसद्द्क होसैन अगले बल्लेबाज़...
12.2
W
हार्दिक पंड्या To यासिर अली OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन की ओर लौटती हुई!!! भारत ने मुकाबले में वापसी कर ली है यहाँ पर!!! हार्दिक पंड्या के हाथ लगी विकेट| यासिर अली 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले का टॉप एज लेती हुई पॉइंट की ओर गई जहाँ पर खड़े फील्डर अर्शदीप सिंह ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 102/5 बांग्लादेश|
12.1
1
हार्दिक पंड्या To नूरुल हसन
मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
ओवर की समाप्ति 12 : 101/4
2 रन
- W 11.1
- 011.2
- 111.3
- 011.4
- W 11.5
- 111.6
न. हसन
1 (1)
य. अली
1 (2)
अ. सिंह
2-0-14-2
11.6
1
अर्शदीप सिंह To नूरुल हसन
सिंगल!!! इसी के साथ हुई सफ़ल ओव्बेर की समाप्ति!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर पुल लगाकर एक रन ले लिया| बांग्लादेश को जीत के लिए 24 गेंदों पर 50 रनों की दरकार|
नूरुल हसन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
11.5
W
अर्शदीप सिंह To शाकिब अल हसन OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट सब दीपक हूडा बोल्ड अर्शदीप सिंह| एक ही ओवर में दो बड़ी विकेट हासिल करते हुए मुकाबले को पूरी तरह से अपनी टीम की ओर मोड़ दिया है| एक बार फिर से दबाव में एक बेहतरीन कैच लेकिन इस बार दीपक हूडा थे फील्डर| शाकिब 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए| भारत को जिस विकेट की सख्त दरकार थी वो मिल गई| लेंथ गेंद पर मिड विकेट की तरफ बड़ा शॉट खेलने गए थे और काफी ज्यादा ऊपर हवा में बॉल को मार दिया जहाँ एक बढ़िया कैच पकड़ा गया| 100/4 बांग्लादेश, 25 गेंद 51 रनों की दरकार|
11.4
0
अर्शदीप सिंह To शाकिब अल हसन
बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाने का प्रयास किया| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई| रन का मौका नहीं बन सका|
11.3
1
अर्शदीप सिंह To यासिर अली
पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर खेलकर एक रन ले लिया|
11.2
0
अर्शदीप सिंह To यासिर अली
लेंथ में छोटो डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना सही समझा|
यासिर अली बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
11.1
W
अर्शदीप सिंह To अफीफ हुसैन OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट सूर्यकुमार यादव बोल्ड अर्शदीप सिंह| दबाव में एक और बढ़िया जज कैच स्काई द्वारा लपका गया| इस समय कोई भी कैच आसान नहीं होगा ये हम सब जानते हैं| लेंथ गेंद थी जिसे लॉन्ग ऑन की तरफ उठाकर मारा| बल्ले से लगने के बाद हवा में खिल गई गेंद जहाँ से फील्डर स्काई ने गेंद को लपका| अब भारत मुकाबले पर अपनी पकड़ बनाता हुआ| 99/3 बांग्लादेश|
ओवर की समाप्ति 11 : 99/2
11 रन
- 010.1
- 010.2
- 410.3
- 410.4
- 2 WD 10.5
- 010.5
- 110.6
अ. हुसैन
3 (4)
अल हसन
13 (10)
र. अश्विन
2-0-19-0
10.6
1
रविचंद्रन अश्विन To अफीफ हुसैन
सिंगल, बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
10.5
0
रविचंद्रन अश्विन To अफीफ हुसैन
हवा में गेंद लेकिन फील्डर से दूर| बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप किया लेकिन उससे कुछ फायदा नही हो सका| दो फील्डरों के बीच से गिर गई गेंद जहाँ से कैच का मौका निकल गया| रोहित का एक भरसक प्रयास देखने को मिला|
10.5
wd
रविचंद्रन अश्विन To शाकिब अल हसन
वाइड और बाई के रूप में एक अतिरिक्त रन भी आ गया| लेग स्टम्प के बाहर की गेंद थी जो कीपर से टकराने के बाद फाइन लेग की तरफ गई और एक रन मिल गया|
10.4
4
रविचंद्रन अश्विन To शाकिब अल हसन
एक और चौका! इस बार अपने लिए रूम बनाकर कवर्स फील्डर के ऊपर से लॉफ्ट कर दिया| बल्ले से लगने के बाद गेंद फील्डरों के ऊपर से निकल गई चार रनों के लिए|
10.3
4
रविचंद्रन अश्विन To शाकिब अल हसन
चौका! महत्वपूर्ण बाउंड्री शाकिब के बल्ले से आती हुई| इस बार बोलर के सर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड ऑफ़ की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
10.2
0
रविचंद्रन अश्विन To शाकिब अल हसन
एक और डॉट गेंद!! लो फुल टॉस को सामने की तरफ खेला जिसे अश्विन ने रोक दिया|
10.1
0
रविचंद्रन अश्विन To शाकिब अल हसन
डॉट बॉल!! फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
ओवर की समाप्ति 10 : 88/2
4 रन
- W 9.1
- 19.2
- 19.3
- 19.4
- 09.5
- 19.6
अल हसन
5 (6)
अ. हुसैन
2 (2)
म. शमी
3-0-25-1
9.6
1
मोहम्मद शमी To शाकिब अल हसन
सिंगल ही मिल पायेगा यहाँ पर| छोटी गेंद पर पुल शॉट लगाया और डीप से एक रन हासिल कर लिया| 36 गेंदों पर 63 रनों की दरकार|
9.5
0
मोहम्मद शमी To शाकिब अल हसन
आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|
9.4
1
मोहम्मद शमी To अफीफ हुसैन
बेहतरीन कीपिंग कार्तिक द्वारा| अपने दायें ओर भागते डाईव लगाई और कुछ रन्स अपनी टीम के लिए ज़रूर बचाए| एक ही रन मिल पायेगा यहाँ पर| पैड्स पर डाली गई गेंद को फ्लिक कर दिया था फाइन लेग की तरफ जहाँ कार्तिक ने अपनी कीपिंग की क्लास दिखाई|
9.3
1
मोहम्मद शमी To शाकिब अल हसन
पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|
9.2
1
मोहम्मद शमी To अफीफ हुसैन
बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
अफीफ हुसैन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
9.1
W
मोहम्मद शमी To नजमुल होसैन OUT!
आउट!! कैच आउट!!! कॉट सूर्यकुमार यादव बोल्ड मोहम्मद शमी| एक और बड़ा झटका बांग्लादेश को लगता हुआ| 21 रन बनाकर नजमुल लौटे पवेलियन| शमी को जिस काम के लिए लाया गया था वो कर दिया है पहली ही गेंद पर| लेंथ गेंद थी जिसे वाइड लॉन्ग ऑन की तरफ मार दिया| बल्ले पर तो लगी लेकिन गति के चलते टाइम नहीं कर पाए और फील्डर स्काई की तरफ गई जहाँ उन्होंने दबाव में एक बढ़िया कैच लपका| 84/2 बांग्लादेश|
ओवर की समाप्ति 9 : 84/1
10 रन
- 18.1
- 68.2
- 08.3
- 18.4
- 18.5
- 18.6
न. होसैन
21 (24)
अल हसन
3 (3)
ह. पंड्या
1-0-10-0
8.6
1
हार्दिक पंड्या To नजमुल होसैन
पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर शॉट लगाया| फील्डर के पास एक टप्पा खाकर गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसी बीच एक रन ले लिया| बांग्लादेश की टीम को जीत के लिए 42 गेंदों पर 67 रनों की दरकार है|
8.5
1
हार्दिक पंड्या To शाकिब अल हसन
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन हासिल किया|
8.4
1
हार्दिक पंड्या To नजमुल होसैन
बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|
8.3
0
हार्दिक पंड्या To नजमुल होसैन
लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद और बल्ले का ताल मेल नहीं हो सका| बॉल सीधा शरीर को जा लगी| रन नहीं मिल सका|
8.2
6
हार्दिक पंड्या To नजमुल होसैन
टॉप एज!! छक्का मिल गया, रन आने से मतलब है चाहे जैसे आये, छोटी लेंथ की तेज़ गती की गेंद को पुल करने गए बल्लेबाज़, गेंद की लाइन और उछाल से बीट हुए, टॉप एज लाकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री के पार निकल गई और मिला सिक्स|
8.1
1
हार्दिक पंड्या To शाकिब अल हसन
सिंगल, छोटी लेंथ की गेंद पर मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट जहाँ से एक रन मिला|
हार्दिक पांड्या अब गेंदबाजी के लिए आयेंगे...
ओवर की समाप्ति 8 : 74/1
8 रन
- 17.1
- W 7.2
- 07.3
- 47.4
- 17.5
- 17.6
अल हसन
1 (1)
न. होसैन
13 (20)
र. अश्विन
1-0-8-0
7.6
1
रविचंद्रन अश्विन To शाकिब अल हसन
सिंगल यहाँ भी मिलेगा| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| 48 गेंद पर 77 रनों की दरकार|
7.5
1
रविचंद्रन अश्विन To नजमुल होसैन
सिंगल ही मिल पाया यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|
7.4
4
रविचंद्रन अश्विन To नजमुल होसैन
चौका! इन साइड आउट शॉट!!नजमुल अब अपना हाथ खोलते हुए| दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद पर क्रीज़ में रहकर बल्लेबाज़ ने इसे कवर्स की ओर चिप किया और गैप से चौका बटोरा|
7.3
0
रविचंद्रन अश्विन To नजमुल होसैन
प्ले एंड मिस!! बड़े शॉट के लिए गए थे बल्लेबाज़ लेकिन लाइन से बीट हुए| कोई रन नहीं हुआ|
शाकिब अल हसन नए बल्लेबाज़ होंगे...
7.2
W
रविचंद्रन अश्विन To नजमुल होसैन OUT!
आउट!!!! रन आउट!!! ये बड़ा विकेट हो सकता है| ब्रेक के बाद मिली भारत को एक बड़ी सफलता!! लोकेश राहुल के द्वारा लगाया गया डायरेक्ट हिट ने कर दिया लिटन दास के 60 रनों की पारी का अंत!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर तेज़ी से पहला रन पूरा किया| जिसके बाद दूसरा रन लेने बल्लेबाज़ भागे| फील्डर केएल राहुल ने आकर गेंद को पिक करते हुए नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| बॉल सीधा स्टंप्स को जा लगी| बल्लेबाज़ ने डाईव लगाकर क्रीज़ में पहुँचने का प्रयास किया| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि बॉल जब स्टंप पर लगी थी तो बल्लेबाज़ क्रीज़ के बाहर रह गए थे| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| बल्लेबाज़ काफी निराश होकर पवेलियन लौटे| 68/1 बांग्लादेश|
रनिंग के दौरान गिर गए थे बल्लेबाज़ लिटन दास| फिजियो मैदान पर आते हुए...
7.1
1
रविचंद्रन अश्विन To लिटन दास
आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर पुश करते हुए एक रन ले लिया|
आर अश्विन ओवर लेकर आये हैं...
मुकाबला शुरू होता हुआ| ब्रेक का फायदा ब्रेक थ्रू के रूप में उठाना चाहेगी टीम इंडिया...
मैच अपडेट (04.43 भारतीय समयनुसार) - ताज़ा मिली ख़बरों के अनुसार अब मुकाबला 16 ओवरों 151 रनों का लक्ष्य रखा गया है| यानी अब बाकी बचे 54 गेंदों पर 85 रनों की दरकार है| 04.50 पर शुरू होगा मुकाबला...
मैच अपडेट (04.29 भारतीय समयनुसार) - प्रिय दोस्तों अब वो समय आ गया है जहाँ से ओवर्स में कटौती होना शुरू हो जायेगी| अब यहाँ से हर एक मिनट एक एक बॉल को गेम में कम करता हुआ जाएगा| अब देखना ये है कि ये किसको फायदा पहुंचाता है| फिलहाल डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार फिलहाल बांग्लादेश भारत से 17 रनों से आगे है...
मैच अपडेट (04.11 भारतीय समयनुसार) - गुड न्यूज़!!! एडीलेड पर बारिश रुक चुकी है| ग्राउंड स्टाफ रस्सी लेकर मैदान पर जमे हुए पानी को हटाते हुए नज़र आ रहे हैं| उम्मीद करते हैं कि मुकाबला जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा|
मैच अपडेट - ख़बरों के अनुसार ये एक पासिंग शावर्स हैं जो जल्द से जल्द समाप्त हो जायेंगे...
बारिश के कारण मुकाबले को रोका गया| अम्पायर्स के साथ सभी खिलाड़ी मैदान के बाहर जाते हुए| ग्राउंड स्टाफ़ पिच को कवर्स से ढकते हुए...
ओवर की समाप्ति 7 : 66/0
6 रन
- 16.1
- 26.2
- 16.3
- 06.4
- 26.5
- 06.6
न. होसैन
7 (16)
ल. दास
59 (26)
अ. पटेल
1-0-6-0
6.6
0
अक्षर पटेल To नजमुल होसैन
विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप खेलने का प्रयास किया| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद पैड्स को जा लगी| रन नहीं मिल सका|
6.5
2
अक्षर पटेल To नजमुल होसैन
आगे आकर बल्लेबाज़ ने गेंद को मिड विकेट की ओर खेला| गैप में गई बॉल जहाँ से बल्लेबाजों ने तेज़ी से 2 रन ले लिया|
6.4
0
अक्षर पटेल To नजमुल होसैन
टर्न एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
6.3
1
अक्षर पटेल To लिटन दास
क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
6.2
2
अक्षर पटेल To लिटन दास
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर डीप पॉइंट की ओर कट किया| गैप में गई बॉल 2 रन मिल गया|
6.1
1
अक्षर पटेल To नजमुल होसैन
लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेलकर एक रन ले लिया|
ओवर की समाप्ति 6 : 60/0
16 रन
- 45.1
- 65.2
- 05.3
- 45.4
- 15.5
- 15.6
न. होसैन
4 (12)
ल. दास
56 (24)
म. शमी
2-0-21-0
5.6
1
मोहम्मद शमी To नजमुल होसैन
क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
5.5
1
मोहम्मद शमी To लिटन दास
जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने वहीँ पर बॉल को रोकते हुए तेज़ी से एक रन ले लिया|
5.4
4
मोहम्मद शमी To लिटन दास
चौका!!! एक और बाउंड्री लिटन दास के बल्ले से आती हुई!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल गैप में टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
5.3
0
मोहम्मद शमी To लिटन दास
कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
5.2
6
मोहम्मद शमी To लिटन दास
छक्का!!! इसी के साथ लिटन दास ने अपना अर्धशतक पूरा किया!!! करारा पुल शॉर्ट| शॉटपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद लेग साइड बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए|
5.1
4
मोहम्मद शमी To लिटन दास
चौका!!! लिटन दास के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीधा सीमा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
ओवर की समाप्ति 5 : 44/0
9 रन
- 04.1
- 14.2
- 14.3
- 04.4
- 64.5
- 14.6
ल. दास
41 (19)
न. होसैन
3 (11)
भ. कुमार
3-0-27-0
4.6
1
भुवनेश्वर कुमार To लिटन दास
सिंगल यहाँ पर आता हुआ| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
4.5
6
भुवनेश्वर कुमार To लिटन दास
छक्का! लैप शॉट और छह रन्स हासिल कर लिए| क्या कमाल की बल्लेबाज़ी कर रहे हैं दास| वाह जी वाह| इस रन चेज़ में बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी टीम को काफी ऊपर ला दिया है| बोलर के साथ-साथ कप्तान रोहित भी निराश दिखे यहाँ पर| बांग्लादेश पूरी तरह से मुकाबले पर अपनी पकड़ बनाती हुई|
4.4
0
भुवनेश्वर कुमार To लिटन दास
इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
4.3
1
भुवनेश्वर कुमार To नजमुल होसैन
सिंगल, बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|
4.2
1
भुवनेश्वर कुमार To लिटन दास
नॉट आउट!! बाल-बाल बच गए बल्लेबाज़ दास| रन आउट की अपील थी लेकिन थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि बल्ला सही समय पर क्रीज़ के अंदर आ गया था जिसकी वजह से नॉट आउट करार दिए गए| मिड ऑफ़ फील्डर की तरफ शॉट खेलकर रन भाग खड़े हुए थे| अश्विन ने गेंद को पकड़ते हुए डायरेक्ट हिट लगाया लेकिन तब तक बल्लेबाज़ अंदर आ चुके थे|
4.1
0
भुवनेश्वर कुमार To लिटन दास
डॉट गेंद के साथ हुई ओवर की शुरुआत!! क्रीज़ में जाकर गेंद को स्टीयर किया लेकिन सीधा फील्डर की ओर मार बैठे|
ओवर की समाप्ति 4 : 35/0
5 रन
- 23.1
- 03.2
- 33.3
- 03.4
- 03.5
- 03.6
न. होसैन
2 (10)
ल. दास
33 (14)
म. शमी
1-0-5-0
3.6
0
मोहम्मद शमी To नजमुल होसैन
सस्ता ओवर शमी द्वारा| अच्छी वापसी अपनी टीम की कराई है| आउटस्विंगर! पड़कर बाहर की तरफ निकल गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे लीव कर दिया| सुलझी हुई बल्लेबाज़ी देखने को मिल रही है यहाँ पर|
3.5
0
मोहम्मद शमी To नजमुल होसैन
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
3.4
0
मोहम्मद शमी To नजमुल होसैन
डॉट गेंद!! बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए| सीधा फील्डर की तरफ खेल दिया गेंद को और गैप नहीं ढून्ढ सके|
3.3
3
मोहम्मद शमी To लिटन दास
हवा में थी गेंद लेकिन नो मेंस लैंड में गिरी| तीन रन मिल गए यहाँ पर| इस बार गेंद को पुल किया गया| फील्डर बॉल के पीछे भागे तब तक तीन रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े, बेहतरीन रनिंग विकटों के बीच|
3.2
0
मोहम्मद शमी To लिटन दास
प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
3.1
2
मोहम्मद शमी To लिटन दास
दो रनों के साथ ओवर की शुरुआत हुई| पैड्स की गेंद पर कलाईयों का इस्तेमाल करते हुए मिड विकेट से दो रन लिया|
ओवर की समाप्ति 3 : 30/0
16 रन
- 12.1
- 62.2
- 42.3
- 42.4
- 12.5
- 02.6
न. होसैन
2 (7)
ल. दास
28 (11)
भ. कुमार
2-0-18-0
2.6
0
भुवनेश्वर कुमार To नजमुल होसैन
इस बार आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
2.5
1
भुवनेश्वर कुमार To लिटन दास
कैच ड्रॉप!! एक भरसक प्रयास कार्तिक के द्वारा किया गया लेकिन गेंद को लपक नहीं पाए| अपने दायें ओर फुल लेंथ डाईव लगाई लेकिन बॉल को दस्तानों में नहीं ले पाए और कैच का मौका निकल गया| आउटस्विंगर गेंद को बल्लेबाज़ ने दूर से ही छेड़ दिया था जहाँ से किनारा लग गया| भारत को ये काफी चुभ सकता है|
2.4
4
भुवनेश्वर कुमार To लिटन दास
एक और चौका! काफी महंगा ओवर भारत के निकलता हुआ| इस बार हलके हाथों से खेला गया शॉट| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को अपने तक आने दिया, आखिरी समय में उसे थर्ड मैन की तरफ गाइड करते हुए चौका बटोर लिया|
2.3
4
भुवनेश्वर कुमार To लिटन दास
चौका! इस बार लेंथ गेंद को मिड ऑफ़ फील्डर के ऊपर से उठाकर मारा| खाली स्थान की वजह से गैप में निकल गई गेंद चार रनों के लिए|
2.2
6
भुवनेश्वर कुमार To लिटन दास
छक्का! इस पारी का पहला सिक्स!! लेंथ को काफी जल्दी पढ़ लिया| पुल किया उसे मिड विकेट बाउंड्री की तरफ| बल्ले से लगने के बाद बॉल सीधा स्टैंड्स में जाकर गिरी छह रनों के लिए|
2.1
1
भुवनेश्वर कुमार To नजमुल होसैन
सिंगल भाग लिया यहाँ पर| इस बार बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
ओवर की समाप्ति 2 : 14/0
12 रन
- 41.1
- 01.2
- 41.3
- 01.4
- 01.5
- 41.6
ल. दास
13 (7)
न. होसैन
1 (5)
अ. सिंह
1-0-12-0
1.6
4
अर्शदीप सिंह To लिटन दास
चौका! बाउंड्री के साथ हुई ओवर की समाप्ति| एक खूबसूरत ड्राइव, गैप में गेंद को खेला| बॉल तेज़ी से सीधे कवर्स की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई चार रनों के लिए|
1.5
0
अर्शदीप सिंह To लिटन दास
सॉफ्ट सिग्नल नॉट आउट था और नॉट आउट ही करार दिए जायेंगे| ये गेंद कार्तिक के दस्तानों के आगे ही गिर गई| बाल बाल बचे बल्लेबाज़| किस्मत ने दिया उनका पूरा साथ| आउट साइड एज लेकर कीपर की तरफ गई थी गेंद जहाँ कार्तिक ने अपने आगे की तरफ डाईव लगाकर बॉल को लपका ज़रूर लेकिन जब इसे बिग स्क्रीन पर चेक किया गया तो पाया कि गेंद टप्पा खाकर उनके हाथों में गई थी|
1.4
0
अर्शदीप सिंह To लिटन दास
गुड लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, कोई रन नहीं हुआ|
1.3
4
अर्शदीप सिंह To लिटन दास
बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!!! चौका मिलेगा!!! इनस्विंगर गेंद को ड्राइव किया गेंदबाज़ की तरफ| किसी के पास रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर और गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| एक आक्रामक शुरुआत इस रन चेज़ में हुई है|
1.2
0
अर्शदीप सिंह To लिटन दास
प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद|
1.1
4
अर्शदीप सिंह To लिटन दास
चौका! पहली बाउंड्री इस रन चेज़ में आती हुई| लाजवाब शॉट! बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर पूरी तरह से लीन करते हुए पॉइंट की ओर ड्राइव किया और अपने लिए चार रन बटोरे|
ओवर की समाप्ति 1 : 2/0
2 रन
- 00.1
- 00.2
- 10.3
- 10.4
- 00.5
- 00.6
न. होसैन
1 (5)
ल. दास
1 (1)
भ. कुमार
1-0-2-0
0.6
0
भुवनेश्वर कुमार To नजमुल होसैन
डॉट बॉल के साथ हुई इस पहले ओवर की समाप्ति| पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
0.5
0
भुवनेश्वर कुमार To नजमुल होसैन
एलबीडबल्यू की अपील!! अम्पायर सहमत नहीं| फील्डिंग टीम ने रिव्यु लेने का नहीं सोचा| इन साइड था एज इस वजह से अम्पायर ने इसे नकार दिया| बाल-बाल बचे बल्लेबाज़| पड़कर अंदर आई बॉल, बल्ले को किस करते हुए पैड्स को जा लगी थी| कोई रन नही कोई नुक्सान नहीं हुआ|
0.4
1
भुवनेश्वर कुमार To लिटन दास
शानदार इनस्विंगर!! लेग साइड पर गई गेंद जहाँ से एक रन हासिल हो गया|
0.3
1
भुवनेश्वर कुमार To नजमुल होसैन
सिंगल के साथ हुआ रन चेज़ का आगाज़| पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को ऑन साइड पर खेला जहाँ से एक रन मिला|
0.2
0
भुवनेश्वर कुमार To नजमुल होसैन
एक खूबसूरत डिफेन्स बल्लेबाज़ द्वारा| क्या सही जगह गेंद को बल्ले से मीट किया है| वाह जी वाह!! अच्छे लग रहे हैं नजमुल|
0.1
0
भुवनेश्वर कुमार To नजमुल होसैन
बढ़िया शुरुआत भुवि द्वारा| गुड लेंथ पर पड़कर अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ के बल्ले और पैड्स के बीच से निकली और कीपर की तरफ गई| कोई रन नहीं हुआ|
0
Filters
Type
Overs
Batsmen
- नजमुल होसैन
- लिटन दास
- शाकिब अल हसन
- अफीफ हुसैन
- यासिर अली
- नूरुल हसन
- मोसद्दक होसैन
- तस्कीन अहमद
- हसन महमूद
- मुस्तफिजुर रहमान
- शोरिफुल इस्लाम
Bowlers
मैच की जानकारी
- स्थान एडिलेड ओवल, एडिलेड
- मौसम साफ़
- टॉस बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया
- परिणाम भारत ने बांग्लादेश को 5 रनों से हराया (डी/एल मेथड)
- प्लेयर ऑफ द मैच विराट कोहली
- अंपायर क्रिस ब्राउन, मराइस इरास्मस, रिचर्ड इलिंगवर्थ
- रेफ़री डेविड बून