Advertisement
Advertisement

गुजरात टाइटन्स vs दिल्ली कैपिटल्स, मैच 32 Commentary, Live Updates

गुजरात vs दिल्ली, 2024 - टी-20 Live Commentary

गुजरात टाइटन्स vs दिल्ली कैपिटल्स स्कोरकार्ड
Share
मैच समाप्त   
मैच 32, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद , Apr 17, 2024
गुजरात टाइटन्स गुजरात टाइटन्स
89 (17.3)
दिल्ली कैपिटल्स दिल्ली कैपिटल्स
92/4 (8.5)
दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटन्स को 6 विकटों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच
    ऋषभ पंत
    16(11)
तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से आपसे कल होगी मुलाकात इस लीग के अगले मैच के साथ जो मुंबई और पंजाब के बीच चंडीगढ़ के मुल्लानपुर स्टेडियम में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
विनिंग कप्तान ऋषभ पन्त ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि इस जीत से हम काफी खुश हैं| प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार भी पन्त को ही दिया गया| आगे उन्होंने बात करते हुए कहा कि आज के इस मुकाबले के बाद काफी चीज़ों की सराहना करनी होगी| जिस तरह से हमारे गेंदबाजों ने आज अपना काम किया वो सबसे शानदार प्रदर्शन कहा जाएगा| मैदान में आने से पहले मैंने ये सोचा था कि अंदर जाने के बाद अपना बेस्ट देना है और मैं उसी पर टिका रहा| हमने इस मुकाबले से पहले नेट रन रेट में कुछ अंक गंवाए थे जिसे आज के मुकाबले में हमने कवर करने की कोशिश की है|
मुकाबला गंवाकर बात करने आए गुजरात टीम के कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि हमने बल्लेबाज़ी में बेहतर नहीं किया जिसके कारण आज हमें शिकस्त का सामना करना पड़ा है| आगे गिल ने कहा कि पिच बल्लेबाज़ी के लिए बेहतर थी लेकिन हमारे बल्लेबाजों ने कुछ ख़राब शॉट लगाते हुए अपनी विकटों को गंवाया है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि इस सीज़न में हमने अभी तक 3 जीत हासिल की है और मैं उम्मीद करता हूँ कि आगे होने वाले हमारे 7 और मुकाबलों में हम 5 से 6 जीत हासिल करने में कामयाब होंगे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
वहीँ राशिद करामाती खान के बल्ले से इस लो स्कोरिंग गेम में 31 रनों की पारी आई लेकिन वो भी टीम को आगे लेकर जाने में सफल नहीं साबित हो सकी| वहीँ दिल्ली के कप्तान ऋषभ पन्त का आज टॉस जीतकर इस विकेट पर रन चेज़ करने का फैसला उनके गेंदबाजों ने बिलकुल सही साबित कर दिया| मुकेश कुमार के साथ-साथ इशांत, स्टब्स और खलील ने कमाल की गेंदबाजी की जो आगे आने वाले मुकाबलों में उन्हें काफी आत्मविश्वास प्रदान करेगी| वहीँ इस रन चेज़ में पहले ही ओवर से दिल्ली की सलामी जोड़ी ने अपने इरादे साफ़ कर दिए थे| उनको पता था कि जितनी जल्दी इस लक्ष्य को हासिल करेंगे नेट रन रेट उतना बेहतर होगा और जेक फ्रेज़र ने 10 गेंदों पर 20 रन जड़ते हुए अपने इरादे साफ़ कर दिए| उसके बाद ऋषभ पन्त, शाइ होप और अभिषेक पोरेल ने भी तेज़ तर्रार बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को 6 विकटों की एक बड़ी जीत दिला दी| वहीँ अब यहाँ से इस हार के बाद गुजरात के मनोबल को ठेस ज़रूर पहुंची होगी|
दो महत्वपूर्ण अंक अब दिल्ली के खाते में दर्ज हो गया है जिसकी वजह से अंक तालिका में उनके 6 पॉइंट्स हो गए हैं और अच्छी बात ये है कि बड़ी जीत की वजह से उनका नेट रन रेट भी पहले से अच्छा हो गया होगा| वहीँ आज के इस मुकाबले में गुजरात के लिए महज़ एक चीज़ के अलावा कुछ भी सही नहीं रहा| इस मुकाबले में गुजरात की तरफ से अपना डेब्यू कर रहे संदीप वॉरियर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली| हाँ इस बीच उन्होंने 40 रन्स अपने स्पेल में लुटाये हैं लेकिन जिस तरह से उन्होंने 2 विकेट लिए हैं उससे गेंदबाजी डिपार्टमेंट में काफी राहत मिलेगी|
दिल्ली विजयी!! 6 विकेट की ये जीत अब दिल्ली के दिलेरों को 6 अंकों तक लेकर जायेगी| इस सीज़न का सबसे छोटा मुकाबला था ये आज जहाँ दिल्ली ने बाज़ी मार ली है| अब तक हमें एक से बढ़कर एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल रहा था लेकिन आज दिल्ली की शानदार गेंदबाज़ी ने कमाल का कारनामा अंजाम दिया और गुजरात की टीम को उन्हीं के घर पर महज़ 89 रनों पर ऑल आउट कर दिया और फिर 90 रनों के लक्ष्य को काफी तेज़ी के साथ 8.5 ओवर के भीतर ही हासिल कर लिया|
8.5
4
नूर अहमद To सुमित कुमार
चौका!! इसी के साथ दिल्ली ने गुजरात की टीम को 6 विकटों से शिकस्त दे दी है!! सुमित कुमार के बल्ले से आया विनिंग शॉट यहाँ पर!! गुड लेंथ पर डाली गई गूगली गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से पुल शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई कीपर के बाँए ओर से गई फाइन लेग बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए| इसी बीच दिल्ली की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
8.4
0
नूर अहमद To सुमित कुमार
बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
8.3
0
नूर अहमद To सुमित कुमार
प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट शॉट खेलने का मन बनाया| बॉल टप्पा खाकर तेज़ी टर्न हुई और बल्ले को बीट करती हुई गेंद सीधे कीपर के दस्तानों में गई, रन नहीं आया|
8.2
4
नूर अहमद To सुमित कुमार
चौका!! इस बार सुमित कुमार के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं| क्रीज़ में रहकर बल्लेबाज़ ने इसे कवर्स की ओर पंच किया और चौका बटोरा| दिल्ली को अब जीत के लिए बस 2 रन चाहिए|
8.1
0
नूर अहमद To सुमित कुमार
फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
ओवर की समाप्ति 8 : 84/4
10 रन
  • 17.1
  • 17.2
  • 67.3
  • 27.4
  • 07.5
  • 07.6
ऋ. पंत
16 (11)
स. कुमार
1 (4)
र. खान
2-0-12-1
7.6
0
राशिद खान To ऋषभ पंत
एक और डॉट गेंद!! इस बार ऑफ़ साइड पर पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
7.5
0
राशिद खान To ऋषभ पंत
डॉट बॉल!! इस बार फाइन लेग की दिशा में खेला| गैप हासिल नहीं हो सका|
7.4
2
राशिद खान To ऋषभ पंत
दुग्गी!! विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट लगाना चाहा| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले का टॉप एज लेकर फाइन लेग बाउंड्री की ओर हवा में गई| इसी बीच दो फील्डर वहां पर भागकर गए लेकिन बॉल दोनों फील्डर के बीच में जा गिरी| इसी बीच बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन ले लिया|
7.3
6
राशिद खान To ऋषभ पंत
छक्का!! कप्तान ऋषभ पंत यहाँ पर कप्तानी पारी खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं!! इस बार आगे आकर बल्लेबाज़ ने गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| दिल्ली को अब जीत के लिए 8 रनों की दरकार है|
7.2
1
राशिद खान To सुमित कुमार
बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
7.1
1
राशिद खान To ऋषभ पंत
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पंत ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक रन मिल गया|
ओवर की समाप्ति 7 : 74/4
7 रन
  • 06.1
  • 46.2
  • 06.3
  • 16.4
  • 1 LB 6.5
  • 16.6
ऋ. पंत
7 (6)
स. कुमार
0 (3)
न. अहमद
1-0-6-0
6.6
1
नूर अहमद To ऋषभ पंत
सिंगल!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर कट शॉट लगाकर 1 रन हासिल किया|
6.5
lb
नूर अहमद To सुमित कुमार
लेग बाई के रूप में मिला एक रन!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्लिक करना चाहा| गेंद और बल्ले का ताल मेल नहीं हो सका| इसी बीच बॉल पैड्स को लगकर लेग साइड की ओर गई जहाँ से लेग बाई के रूप में एक रन मिला|
6.4
1
नूर अहमद To ऋषभ पंत
विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर स्वीप शॉट लगाकर एक रन लिया|
6.3
0
नूर अहमद To ऋषभ पंत
इस बार आगे आकर पंत ने गेंद को कवर की ओर खेला| बॉल टप्पा खाकर फील्डर के पास गई| रन नहीं मिला|
6.2
4
नूर अहमद To ऋषभ पंत
चौका!! कप्तान ऋषभ पंत के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर्स बाउंड्री की ओर हवा में शॉट लगाया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
6.1
0
नूर अहमद To ऋषभ पंत
प्ले एंड मिस!! एलबीडबल्यू की अपील थी लेकिन अम्पायर सहमत नहीं दिखे| फील्डिंग टीम ने रिव्यु लेने का नहीं सोचा| सही फैसला भी था| लेग स्टम्प को मिस करते हुए निकल जाती ये गेंद| स्वीप शॉट इस गेंद पर लगाने गए थे थे लेकिन टर्न से बीट हुए और हाथों पर जाकर लग गई थी गेंद|
नूर अहमद को अब गेंदबाजी के लिए लाया गया है...
ओवर की समाप्ति 6 : 67/4
2 रन
  • 15.1
  • 15.2
  • 05.3
  • W 5.4
  • 05.5
  • 05.6
स. कुमार
0 (2)
ऋ. पंत
1 (1)
र. खान
1-0-2-1
5.6
0
राशिद खान To सुमित कुमार
प्ले एंड मिस!! डॉट गेंद के साथ हुई राशिद के एक सफल ओवर की समाप्ति| इस बार लेग स्पिन गेंद को डिफेंड करने गए बल्लेबाज़ लेकिन टर्न से चकमा खा गए| बाकी का काम कीपर ने किया| 67/4 दिल्ली|
5.5
0
राशिद खान To सुमित कुमार
लेग स्पिन गेंद!! बैक फुट से बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पॉइंट फील्डर पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला| कोई रन नहीं होगा|
सुमित कुमार अगले बल्लेबाज़ क्रीज़ पर आये हैं, 86 गेंदों पर 23 रनों की दरकार है...
5.4
W
राशिद खान To शाइ होप OUT!
आउट!! कैच आउट!! चौथा झटका दिल्ली की टीम को यहाँ पर लगता हुआ!! राशिद खान के हाथ लगी पहली विकेट!! शाइ होप 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली गई गूगली गेंद को बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप शॉट लगाया| बल्ले के निचले भाग को लगकर गेंद सीधा वहां खड़े फील्डर मोहित शर्मा के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 67/4 दिल्ली, जीत के लिए बस 23 रनों की दरकार है|
5.3
0
राशिद खान To शाइ होप
छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया| रन नहीं मिल पाया|
5.2
1
राशिद खान To ऋषभ पंत
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
5.1
1
राशिद खान To शाइ होप
सिंगल!! पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
ऋषभ पंत बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए हैं...
ओवर की समाप्ति 5 : 65/3
23 रन
  • 44.1
  • 64.2
  • 64.3
  • 14.4
  • 64.5
  • W 4.6
अ. पोरेल
15 (7)
श. होप
18 (7)
स. वॉरियर
3-0-40-2
4.6
W
संदीप वॉरियर To अभिषेक पोरेल OUT!
आउट!! क्लीन बोल्ड!! तीसरा झटका यहाँ पर दिल्ली टीम को लगता हुआ!! संदीप वॉरियर के हाथ लगी दूसरी विकेट!! अभिषेक पोरेल 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से लेग साइड की ओर खेलने का प्रयास किया| बल्ले को बीट करती हुई गेंद सीधा ऑफ स्टंप्स को जा लगी| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की तरफ चलते बने| 65/3 दिल्ली, जीत के लिए अब 90 गेंदों पर 25 रनों की दरकार है|
4.5
6
संदीप वॉरियर To अभिषेक पोरेल
छक्का!! अभिषेक पोरेल ने भी लगा दिया सिक्स यहाँ पर!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
4.4
1
संदीप वॉरियर To शाइ होप
सिंगल!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर हलके हाथों से खेलकर एक रन लिया|
4.3
6
संदीप वॉरियर To शाइ होप
छक्का!! बैक टू बैक सिक्स यहाँ पर शाइ होप के बल्ले से आता हुआ!! बेहतरीन फ्लिक शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर| पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को लेग साइड की दिशा में फ्लिक किया| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क| गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|
4.2
6
संदीप वॉरियर To शाइ होप
छक्का! काफी जल्दी इस मुकाबले को समाप्त करने के चक्कर में हैं दिल्ली के बल्लेबाज़| इस बार रूम बनाकर सामने की तरफ काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी छह रनों के लिए|
4.1
4
संदीप वॉरियर To शाइ होप
हैट्रिक चौका दिल्ली के लिए आता हुआ! पैड्स पर तेज़ी के साथ डाली गई गेंद| बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए फ्लिक किया बाउंड्री लाइन की ओर| चार रन मिला|
ओवर की समाप्ति 4 : 42/2
11 रन
  • 13.1
  • 13.2
  • 03.3
  • 03.4
  • 1 WD 3.5
  • 43.5
  • 43.6
अ. पोरेल
9 (5)
श. होप
1 (3)
स. जॉनसन
2-0-22-1
3.6
4
स्पेंसर जॉनसन To अभिषेक पोरेल
बैक टू बैक चौका! एक ऑफ़ साइड पर तो दूसरा लेग साइड पर लगाया गया| इस बार छोटी डाली गई गेंद| ऑन साइड पर खेला गया पुल शॉट| बॉल तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| लक्ष्य से 48 रन दूर दिल्ली|
3.5
4
स्पेंसर जॉनसन To अभिषेक पोरेल
चौका!!! शानदार बैकफुट पंच!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई लेंथ बॉल| गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, पंच किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर| गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
3.5
wd
स्पेंसर जॉनसन To अभिषेक पोरेल
वाइड! शॉर्ट बॉल बाउंसर!! बल्लेबाज़ के सर के काफी ऊपर से निकली है| अम्पायर ने उसपर वाइड का इशारा कर दिया|
3.4
0
स्पेंसर जॉनसन To अभिषेक पोरेल
डॉट बॉल!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई छोटी गेंद| बल्लेबाज़ इस गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए| बाकी का काम कीपर ने किया|
3.3
0
स्पेंसर जॉनसन To अभिषेक पोरेल
प्ले एंड मिस!! इन साइड एज लेकर अभिषेक पोरेल के शरीर पर जाकर लगी है गेंद| फिलहाल दर्द में नज़र आ रहे हैं बल्लेबाज़| तेज़ गति से अंदर आई गेंद पर पुल शॉट लगाने गए थे और चूक गए थे|
3.2
1
स्पेंसर जॉनसन To शाइ होप
सिंगल!! हार्ड लेंथ गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला शॉट| गैप मिला जहाँ से एक रन हासिल हो गया|
3.1
1
स्पेंसर जॉनसन To अभिषेक पोरेल
बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
ओवर की समाप्ति 3 : 31/2
6 रन
  • 02.1
  • 42.2
  • 22.3
  • W 2.4
  • 02.5
  • 02.6
श. होप
0 (2)
अ. पोरेल
0 (0)
स. वॉरियर
2-0-17-1
2.6
0
संदीप वॉरियर To शाइ होप
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड कर दिया| रन का मौका नहीं मिल सका|
2.5
0
संदीप वॉरियर To शाइ होप
इस बार इनस्विंग से बल्लेबाज़ चारों खाने चित हो गए!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना चाहा लेकिन गेंद की लाइन में अपने बल्ले को नहीं ला सके| इसी बीच बल्ले को बीट करती हुई बॉल सीधा कीपर के दस्तानों में गई और रन नहीं मिल पाया|
शाइ होप बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए हैं...
2.4
W
संदीप वॉरियर To पृथ्वी शॉ OUT!
आउट!! कैच आउट!!! कॉट स्पेंसर जॉनसन बोल्ड संदीप वॉरियर| एक और विकेट का पतन हुआ| वाओ, वाट अ बॉल| ये कमाल की गेंद थी जिसने बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया| तेज़ गति से डाली गई शॉर्ट बॉल बाउंसर का बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ के पास कोई जवाब नहीं था| बाउंसर गेंद पर झुकना चाहते थे लेकिन गेंद की लाइन से खुद को हटा नहीं सके| बल्ले के उपरी भाग को लगकर शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर की तरफ गई गेंद जहाँ से एक आसान सा कैच पकड़ा गया| 31/2 दिल्ली, लक्ष्य से 59 रन दूर|
2.3
2
संदीप वॉरियर To पृथ्वी शॉ
दुग्गी!! इस बार ओवरपिच डाली गई गेंद| सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की ओर से गेंद को ड्राइव करते हुए डबल हासिल किया| डीप में गिल ने पीछे भागते हुए उसे फील्ड किया और दो रन बचाया|
2.2
4
संदीप वॉरियर To पृथ्वी शॉ
चौका! छोटी लेंथ पर डाली गई गेंद शॉ के लिए| बल्लेबाज़ ने उसे काफी जल्दी पिक कर लिया और पुल शॉट का इस्तेमाल करते हुए बल्लेबाज़ ने बाउंड्री बटोरी है|
2.1
0
संदीप वॉरियर To पृथ्वी शॉ
नॉट आउट!! गुजरात टीम का रिव्यु हुआ असफ़ल!! एलबीडबल्यू की अपील थी जिसपर अम्पायर सहमत नहीं दिखे| फील्डिंग टीम ने रिव्यु लिया| रिप्ले में देखने पर पता चला कि बॉल लेग स्टम्प को मिस करती हुई जा रही थी इस वजह से फील्ड अम्पायर के फैसले को मान्यता दी गई| अंदर आती गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से फ्लिक करने का प्रयास किया| बल्ले को बीट करती हुई गेंद पैड्स को जा लगी थी जिसके बाद ये एलबीडबल्यू की अपील हुई थी| अम्पायर द्वारा नकारने के बाद फील्डिंग टीम ने रिव्यु लिया था जहाँ अंत में नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फैसला|
दिल्ली के लिए इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में अभिषेक पोरेल बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए हैं...
ओवर की समाप्ति 2 : 25/1
11 रन
  • 1 WD 1.1
  • 61.1
  • 01.2
  • 01.3
  • 01.4
  • 41.5
  • W 1.6
जेक फ़्रेज़र
20 (10)
प. शॉ
1 (2)
स. जॉनसन
1-0-11-1
1.6
W
स्पेंसर जॉनसन To जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क OUT!
आउट!! कैच आउट!! सॉफ्ट डिसमिसल!! कॉट अभिनव मनोहर बोल्ड स्पेंसर जॉनसन| 25 रनों की साझेदारी का हुआ अंत| जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क 20 रन बनाकर वापिस लौटे हैं| इस बार भी रूम बनाकर गेंद पर शॉट लगाने गए बल्लेबाज़| गेंदबाज़ ने उन्हें फॉलो किया| पैड्स पर डाल बैठे तेज़ गति की गेंद| उसे लेग साइड पर हवा में फ्लिक कर दिया| शॉर्ट मिड विकेट फील्डर की गोद चली गई गेंद जहाँ एक आसान सा कैच पकड़ा गया| 25/1 दिल्ली, लक्ष्य से 65 रन दूर|
1.5
4
स्पेंसर जॉनसन To जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क
चौका! इस बार रूम बनाकर खेला गया शॉट| ये गेंद गैप में निकल गई| बल्लेबाज़ ने इसे थर्ड मैन की तरफ कट किया और चार रन हासिल किया|
1.4
0
स्पेंसर जॉनसन To जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क
एक और बारब रूम बनाकर शॉट लगाने गए थे बल्लेबाज़ लेकिन लाइन और उछाल से चकमा खा गए| रन का कोई मौका नहीं बन पाया|
1.3
0
स्पेंसर जॉनसन To जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क
डॉट बॉल!! स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
1.2
0
स्पेंसर जॉनसन To जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क
शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद थे| इसी बीच बॉल उनके हाथों में टप्पा खाकर गई| रन का मौका नहीं मिल पाया|
1.1
6
स्पेंसर जॉनसन To जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क
छक्का!! जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क के बल्ले से आता हुआ एक और सिक्स यहाँ पर!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीधा स्टैंड्स में छह रनों के लिए|
1.1
wd
स्पेंसर जॉनसन To जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क
वाइड! डाउन द लेग| बल्लेबाज़ की पहुंच से बहुत दूर| कीपर तक गई| अम्पायर ने बाहें फैलाई और वाइड करार दिया|
ओवर की समाप्ति 1 : 14/0
14 रन
  • 10.1
  • 60.2
  • 00.3
  • 40.4
  • 1 LB 0.5
  • 2 LB 0.6
प. शॉ
1 (2)
जेक फ़्रेज़र
10 (4)
स. वॉरियर
1-0-11-0
0.6
lb
संदीप वॉरियर To पृथ्वी शॉ
नॉट आउट!! फील्डिंग टीम का रिव्यु बच गया!! अम्पायर्स कॉल हो गया यहाँ पर!!! लेग बाईज के रूप में दो रन भी मिल गया| पैड्स पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए थे लेकिन गति से चकमा खाए| बल्ले को बीट करने के बाद पैड्स को जाकर लगी गेंद और फाइन लेग की तरफ गई| इस बीच बल्लेबाजों ने रन भाग लिया लेकिन गिल रिव्यु लेने में दिलचस्पी दिखा रहे थे और लिया है| रिप्ले में देखने पर पता चला कि लेग स्टम्प को किस कर रही थी बॉल इस वजह से अम्पायर के फैसले को मान्यता दी गई है| 14/0 दिल्ली|
0.5
lb
संदीप वॉरियर To जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क
लेग बाई के रूप में एक सिंगल आया| गुड लेंथ से अंदर आई गेंद सीधा जाकर पैड्स से टकराई और गैप में गई जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
0.4
4
संदीप वॉरियर To जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क
चौका! चिप शॉट खेला फिर से एक बार| ऊपर डालकर स्विंग करना चाह रहे गेंदबाज़| इस बार गेंदबाज़ के सर ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की है|
0.3
0
संदीप वॉरियर To जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क
ऑफ़ ड्राइव!! फुल लेंथ लाइन पर डाली गई स्विंग गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| फील्डर को भेद नहीं पाए| रन का कोई मौका नहीं बन पाया|
0.2
6
संदीप वॉरियर To जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क
छक्का! पहली ही गेंद पर काफी शानदार शॉट खेला सामने की तरफ| अपना शेप भी होल्ड किया है यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी छह रनों के लिए|
0.1
1
संदीप वॉरियर To पृथ्वी शॉ
सिंगल के साथ इस रन चेज़ का आगाज़ हुआ है| इस बार ऑफ़ साइड पर हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
मैच की जानकारी
  • स्थान नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
  • मौसम साफ़
  • टॉस दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया
  • परिणाम दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटन्स को 6 विकटों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच ऋषभ पंत
  • अंपायर विरेंदर शर्मा, निखिल पटवर्धन, जयरमन मदनगोपाल
  • रेफ़री वेनगलील नारायणन कुट्टी
Advertisement
मैच पोल

कौन जीतेगा मैच?

वर्म
Advertisement