Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड vs भारत, पहला टेस्ट Commentary, Live Updates

इंग्लैंड vs भारत, 2021 - Test Live Commentary

इंग्लैंड vs भारत स्कोरकार्ड
Share
मैच खत्म   
ट्रेन्ट ब्रिज, नॉटिंघम , Aug 04, 2021
इंग्लैंड इंग्लैंड
183&303
भारत भारत
278&52/1 (14.0)
इंग्लैंड और भारत के बीच मैच ड्रॉ
  • प्लेयर ऑफ द मैच
    जो रूट
अफ़सोस क्रिकेट प्रेमियों के लिए हो रहा कि हमें विजेता नही मिल सका!! पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला बारिश के कारण रहा ड्रॉ!!! अभी के लिए बस इतना ही, अब एक बार फिर से आपसे होगी मुलाकात 12 अगस्त को भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले के साथ जो कि लॉर्ड्स के मैदान पर होगा| तबतक के लिए रखिये अपना ख़याल और हमें दीजिये इजाज़त, नमस्कार...
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया जिसके बाद उन्होंने कहा कि ये एक शानदार शुरुआत थी दोनों ही टीमों के लिए| हालांकि नतीजा नहीं आया लेकिन हम इस तरह के गेम से खुश हैं जहाँ दोनों के पास मुकाबले को जीतने के मौके थे| इस मुकाबले पर कहा कि हमारे पास कुछ मौके थे इस मैच में जब हम मैच में ऊपर आ सकते थे लेकिन कैच ड्रॉप करते हुए हमने उन मौकों को गंवाया| आगे कहा कि सलामी बल्लेबाज़ी काफी मुश्किल है यहाँ लेकिन यही टेस्ट क्रिकेट का असली रोमांच है| इसी बीच और तेज़ बारिश होने लगी तो रूट को छाता लेना पड़ा और उसके बाद उन्होंने कहा कि बारिश की वजह से काफी दिक्कत आई है| बार-बार मुकाबला रुक रहा था जारी हो रहा था उससे मोमेंटम खराब होता जा रहा था लेकिन आप इसका कुछ नहीं कर सकते| टीम पर कहा कि युवाओं ने बेहतर खेल दिखाया है वो भी ऐसी परिस्थिति में जब चीज़ें आपके विपरीत हों|
मुकाबले के बाद बात करने आये भारत के कप्तान विराट कोहली ने बताया कि मुझे ये मुकाबला शुरू होने से पहले लगा था कि 3 से 4 दिनों में मैच का नतीजा पता लग जाएगा| लेकिन ये मुकाबला तो बारिश के कारण पांचवें दिन तक पहुँच गया और वर्षा के वजह से आज एक गेंद का भी खेल नही हो सका| हमने मुकाबले पर अपनी पकड़ बनाई हुई थी, आज के दिन में हमारे पास 90 ओवर का खेल बाकी था जिसमे 157 रन ही बनाने थे और 9 विकेट भी हमारे पर मौजूद थी लेकिन ऊपर वाले को कुछ और ही मंज़ूर था| जाते-जाते विराट कोहली ने कहा कि अब हमारी नज़र आने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले के ऊपर है|
मुकाबले का पूरा लेखा जोखा तो आपके सामने था ही| टॉस जहाँ इंग्लैंड ने जीता और बल्लेबाज़ी करते हुए भारत की शानदार गेंदबाजी के सामने महज़ 183 रनों पर सिमट गई| जिसके जवाब में टीम इंडिया ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 95 रनों की लीड हासिल की थी| अब आई इंग्लैंड की बारी और उन्होंने शानदार खेल दिखाया| पहली पारी में कम स्कोर पर ऑल आउट होते हुए कमाल का फाइट बैक इंग्लिश टीम ने दिखाया और भारत की 95 रनों की लीड को समाप्त करते हुए उनके सामने चौथी पारी में 209 रनों का एक मुश्किल लक्ष्य खड़ा कर दिया था|
ओह!! नो!!! ये क्या हो गया? आंसू नहीं निकल रहे बस लेकिन मन ज़रूर रो रहा!! बतौर भारतीय फैन यहाँ हर कोई उदास होगा और शायद उनमें से कई तो रो भी रहे होंगे| भारत काफी हद तक इस मुकाबले को जीत रहा था लेकिन विलन बनकर आई बारिश ने उनके चार दिनों की मेहनत और किये कराये पर पूरी तरह से पानी फेर दिया| पांचवें दिन एक भी मिनट का खेल नहीं हुआ और लगातार हुई बारिश जो अभी भी जारी थी, उसके कारण दोनों ही अम्पायरों को ये मुश्किल फैसला लेना पड़ा| टीम इंडिया काफी हद तक यहाँ निराश होगी वहीँ दूसरी ओर मेज़बान इंग्लैंड ने ली होगी चैन की सांस| पहला मुकाबला जो भारत के पक्ष में जाता और 5 मैचों की इस सीरीज में मेहमान टीम 1-0 से भी आगे हो जाती लेकिन अब ये एक सपना बनकर रह गया जो इतिहास के पन्नों में ड्रॉ के रूप में दर्ज हो जाएगा|
मैच रद्द!!! पहला टेस्ट हुआ ड्रॉ!!! खेल चढ़ गया बारिश की भेंट!! अम्पायरों ने मैदान का जायजा लेने के बाद लिया ये दिल तोड़ने वाला फैसला...
बारिश तो नहीं रुकी लेकिन इसी बीच अम्पायरों ने टी का ऐलान कर दिया है| यानी अब 20 मिनट खिलाड़ी चाय कॉफ़ी का मज़ा लेंगे जो कि वो सुबह से ले रहे हैं| बारिश लगातार हमें परेशान करती हुई दिखाई दे रही है और मेरा ये मानना है कि आज अगर अंतिम दिन और फैसले वाले दिन न होता तो अबतक दिन का खेल रद्द हो चुका होता| लेकिन दोस्तों हम सब जानते हैं कि हमें आज का विजेता मिलने के लिए बस दो से ढाई घंटों का यानी 30 से 35 ओवरों का खेल काफी होगा| बस उम्मीद उन्हीं पलों की है, बस हमारी और आपकी वो आस ना टूटे!!!
मैच अपडेट (भारतीय समयनुसार 08.03) - ताज़ा समाचार के अनुसान पता लगा है कि बारिश रुक गई है लेकिन मुकाबला कब शुरू होगा ये बताना मुश्किल...
मैच अपडेट (भारतीय समयनुसार 06.30) - हुर्रे!!! नॉटिंघम के मैदान से लम्बे समय बाद आई एक अच्छी खबर!!! बारिश रुक चुकी है और सुपर सौपर्स अपना काम काफी तेज़ी के साथ कर रहे हैं| उम्मीद करते हैं कि जल्द से जल्द मुकाबला शुरू किया जा सके| वैसे आपको एक और अपडेट दे दें कि अम्पायर्स 7.00 बजे मैदान का निरीक्षण करने नीचे आयेंगे...
मैच अपडेट (भारतीय समयनुसार 05.40)  - लंच ब्रेक का समय समाप्त हो गया है लेकिन पता नहीं बारिश को क्या हुआ है आज, रुकने का नाम ही नहीं ले रही है| अब तो हमें इंद्र देवता के भरोसे ही बैठना पड़ेगा| उम्मीद करते हैं कि वो हमारी प्रार्थना सुनलें!!!
...पांचवां दिन, दूसरा सेशन...
लंच ब्रेक!!! इसी बीच अम्पायर ने जल्दी लंच ले लिया है अब उम्मीद करते हैं कि इस ब्रेक के बाद बारिश पर भी ब्रेक लग जाए और हमें मुकाबला जल्द ही देखने को मिले...
मैच अपडेट (भारतीय समयनुसार 04.40)  - क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी ख़बर!!! बारिश तो रुक गई है लेकिन पिच अभी भी कवर्स से ढकी हुई है| अब देखना होगा कि अम्पायर मैदान पर आकर क्या फ़ैसला लेते हैं और मुकाबले को कितनी जल्दी शुरू किया जाता है| ताज़ा अपडेट के अनुसार अम्पायरों ने परिस्थिति को देखते हुए लंच जल्दी लेने का फैसला किया है| यानी अबसे ठीक 20 मिनट बाद भारतीय समानुसार 05.00 बजे लंच ले लिया जाएगा...
मैच अपडेट (भारतीय समयनुसार 03.50)  - बारिश धीमी-धीमी हो रही है और पिच भी कवर्स से पूरी तरह ढकी हुई है| इसी बीच ग्राउंड पर मैच अधिकारी के साथ भारत के कप्तान विराट कोहली और साथ ही इंग्लैंड के कप्तान जो रूट बातचीत करते हुए नज़र आए...
मैच अपडेट -  बारिश कुछ देर पहले धीमी थी लेकिन अब जब मुकाबला शुरू होना था तो वो और भी काफी तेज़ हो गई है| अब ये तो पक्का हो गया है कि मुकाबला अपने निर्धारित समय पर शुरू नहीं होगा| ताज़ा अपडेट के लिए बने रहिये हमारे साथ| जैसे ही हमें कुछ भी सूचना प्राप्त होगी हम आपतक उसे पहुंचाएंगे|
टीम इंडिया के फैन्स!! आप सभी लोगों के लिए एक अच्छी खबर है और एक बुरी!!! पहले कौन सी खबर सुनना पसंद करेंगे| आइये हम शुरुआत करते हैं एक अच्छी खबर से!!! भारत को इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए 157 रनों की दरकार है और उनके हाथों में 9 महत्वपूर्ण विकेट बाक़ी हैं| भारत अगर इस लक्ष्य को हासिल कर लेता है तो इतिहास के पन्नों में उसके नाम एक रिकॉर्ड चेज़ जीत दर्ज हो जायेगी| अब चलते हैं उस बुरी खबर की ओर जिसे बताने में आपको ठीक नहीं लग रहा लेकिन बताना भी ज़रूरी है| ट्रेंटब्रिज में चारों तरफ काले बादल मंडरा रहे हैं और तेज़ वर्षा भी हो रही है| तो मुकाबला कब शुरू होगा इसका कोई अंदाजा नहीं है| मौसम विभाग की माने तो आज काफी सारी बारिश के आसार हैं लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि कम से कम हमें दो सेशन का खेल देखने को मिले जहाँ भारत जीत की दहलीज़ पार कर जाए|
...पांचवां दिन, पहला सेशन...
दोस्तों तो कैसा लगा आपको इंग्लैंड और भारत के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल| अभी के लिए बस इतना ही, अब  एक बार फिर से आपसे होगी मुलाकात नॉटिंघम के मैदान पर पांचवें दिन के खेल के साथ जहाँ हमें इस टेस्ट मैच का विजेता देखने को मिलेगा| तबतक के लिए रखिये अपना ख़याल और हमें दीजिये इजाज़त, नमस्कार...
अब क्रीज़ पर चेतेश्वर पुजारा होंगे जो कि रोहित का साथ देंगे| अब पांचवें और आखिरी दिन टीम इंडिया की रणनीति ये होगी कि दिन के पहले सेशन में लम्बे समय तक कोई विकेट ना खोया जाए और साझेदारी को बड़ा किया जाए ताकि मुकाबले पर पूरी तरह से पकड़ बनाई जाए| अब देखते हैं आगे क्या होता है क्योंकि इंग्लैंड के पास अभी भी बैंक में काफी रन हैं और उनके पास ऐसे कई गेंदबाज़ हैं जो इस मुकाबले को अपनी ओर मोड़ने में महाराथ हासिल रखते हैं| ये तो अब तय हो गया है कि भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज़ का ये पहला मैच बेहद ही रोमांचक मोड़ पर आ गया है|
इस सेशन में सबसे अच्छी बात ये थी कि भारतीय बल्लेबाजों ने काफी गेंदे छोड़ी जिसकी वजह से इंग्लिश गेंदबाजों को मजबूरन उनके शरीर पर लानी पड़ी गेंद जिसपर रोहित और राहुल ने जमकर रन बटोरे बिलकुल वैसे ही जैसे पहली पारी में किया था| सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन स्टम्प्स के ठीक पहले राहुल ब्रॉड की एक शानदार गेंद पर गच्चा खा गए और अपना विकेट दे बैठे| ब्रॉड ने आज अपनी गेंदबाज़ी से इस चौथी पारी में सभी बल्लेबाजों को काफी तंग किया था और जाते-जाते राहुल का विकेट हासिल कर ही लिया|
चौथे और रोमांचक दिन के खेल की हुई समाप्ति| स्टम्प्स का इशारा अम्पायर द्वारा!!! 14 ओवरों की समाप्ति के बाद 52/1 भारत, अभी भी लक्ष्य से 157 रन पीछे| इस शानदार चौथे दिन मेज़बान टीम ने ज़बरदस्त वापसी की और मुकाबले में खुद को ऊपर ला खड़ा किया लेकिन दिन की समाप्ति पर टीम इंडिया ने भी उन्हें कड़ी टक्कर दे दी| दिन के दो सेशन में बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लिश टीम ने सिर्फ भारत की लीड को ही नहीं तोड़ा बल्कि उसे पीछे छोड़ते हुए भारत के सामने चौथी पारी में 209 रनों का एक मुश्किल लक्ष्य रखा| जिसके जवाब में टीम इंडिया ने करीब 40 मिनट के खेल में बेहतरीन बल्लेबाज़ी की| फ़िलहाल क्रीज़ पर चेतेश्वर पुजारा (12) और रोहित शर्मा (12) टिके हुए हैं और दोनों के बीच 18 रनों की एक महत्वपूर्ण साझेदारी पनपती हुई दिखाई दे रही है| इस सेशन में कुल 29.5 ओवर हुए जहाँ 6 विकेट गिरे और 120 रन बने|
ओवर की समाप्ति 14 : 52/1
12 रन
  • 013.1
  • 213.2
  • 113.3
  • 013.4
  • 5 NB 13.5
  • 013.5
  • 413.6
च. पुजारा
12 (13)
र. शर्मा
12 (34)
ओ. रॉबिन्सन
4-0-21-0
13.6
4
ओलिवर रॉबिन्सन To चेतेश्वर पुजारा
चौका!!! इसी के साथ चौथे दिन का खेल हुआ समाप्त| 14 ओवर के बाद 52/1 भारत, जीत से 157 रन दूर| इसी बीच भारत का 50 रन भी इस बाउंड्री के साथ पूरा होता हुआ| फुल लेंथ की गेंद को पुजारा ने कवर्स की दिशा में ड्राइव किया| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क| गैप में गई बॉल, फील्डर उसके पीछे तो गए लेकिन उसे सीमा रेखा के बाहर जाने से नही रोक सके| तेज़ी से साथ बॉल बाउंड्री लाइन को जा लगी, मिला चार रन|
13.5
0
ओलिवर रॉबिन्सन To चेतेश्वर पुजारा
फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
13.5
nb
ओलिवर रॉबिन्सन To चेतेश्वर पुजारा
नो बॉल!!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके कारण थर्ड अम्पायर ने नो बॉल करार दिया| इसी के साथ चौका भी लगता हुआ!!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद टप्पा खाती हुई गली की ओर से थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर गई, मिला चार रन|
13.4
0
ओलिवर रॉबिन्सन To चेतेश्वर पुजारा
धोटे गेंद यहाँ पर देखने को मिली|
13.3
1
ओलिवर रॉबिन्सन To रोहित शर्मा
लेग साइड की ओर पुश करते हुए एक रन लिया|
13.2
2
ओलिवर रॉबिन्सन To रोहित शर्मा
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल किया, फील्डर वहां मौजूद जिन्होंने डाईव लगाकर गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से रोका और उनके साथ खिलाड़ी ने फिर बॉल को कीपर की ओर दिया| इसी बीच 2 रन हो गया|
13.1
0
ओलिवर रॉबिन्सन To रोहित शर्मा
डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिली|
ओवर की समाप्ति 13 : 40/1
5 रन
  • 012.1
  • 112.2
  • 412.3
  • 012.4
  • 012.5
  • 012.6
च. पुजारा
4 (9)
र. शर्मा
9 (31)
स. ब्रॉड
5-1-18-1
12.6
0
स्टुअर्ट ब्रॉड To चेतेश्वर पुजारा
ओहो!!! बाल बाल बचे पुजारा यहाँ पर| पैड्स लाइन की गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद पैड्स को लगी और लेग साइड की ओर हवा में गई फील्डर वहां मौजूद लेकिन बॉल एक टप्पा खाकर फील्डर के हाथ में आई|
12.5
0
स्टुअर्ट ब्रॉड To चेतेश्वर पुजारा
एलबीडबल्यू की बड़ी अपील, अम्पायर ने माना किया| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे पैड्स को जा लगी, एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने नकारा|
12.4
0
स्टुअर्ट ब्रॉड To चेतेश्वर पुजारा
फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
12.3
4
स्टुअर्ट ब्रॉड To चेतेश्वर पुजारा
चौका!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया लेग साइड बाउंड्री की तरफ| गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
12.2
1
स्टुअर्ट ब्रॉड To रोहित शर्मा
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल करते हुए सिंगल लिया|
12.1
0
स्टुअर्ट ब्रॉड To रोहित शर्मा
मिड ऑन की ओर खेला, रन नही आया|
ओवर की समाप्ति 12 : 35/1
1 रन
  • 011.1
  • 111.2
  • 011.3
  • 011.4
  • 011.5
  • 011.6
च. पुजारा
0 (5)
र. शर्मा
8 (29)
ओ. रॉबिन्सन
3-0-9-0
11.6
0
ओलिवर रॉबिन्सन To चेतेश्वर पुजारा
मिड ऑन की ओर खेला, रन नही आया|
11.5
0
ओलिवर रॉबिन्सन To चेतेश्वर पुजारा
विकेट लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर पुश किया, रन नही आया|
11.4
0
ओलिवर रॉबिन्सन To चेतेश्वर पुजारा
एक और प्ले एंड मिस!!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद टप्पा खाती हुई पॉइंट की ओर गई| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|
11.3
0
ओलिवर रॉबिन्सन To चेतेश्वर पुजारा
ओह!!! ब्यूटी!!! क्या कमाल की आउटस्विंगर थी गेंदबाज़ द्वारा| लाइन में आकर बल्लेबाज़ उसे खेलने गए लेकिन फिर स्विंग हुई गेंद और उन्हें चकमा देती हुई कीपर के दस्तानों की ओर निकल गई|
11.2
1
ओलिवर रॉबिन्सन To रोहित शर्मा
पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
11.1
0
ओलिवर रॉबिन्सन To रोहित शर्मा
नॉट आउट!! फील्डिंग टीम ने गंवाया अपना रिव्यु!!! बाल बाल बच गये बल्लेबाज़ रोहित शर्मा यहाँ पर| रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद और बल्ले का दूर-दूर तक कोई संपर्क नहीं था| फील्ड अम्पायर अपने फैसले पर टिके रहेंगे| पड़ने के बाद उछाल के साथ बाहर की तरफ निकली गेंद| रोहित उसे खेलने गए लेकिन बीट हुए| गेंद कीपर तक गई, बटलर और स्लिप से रूट की बड़ी अपील हुई और अम्पायर द्वारा नकारने के बाद रिव्यु लिया गया| रिप्ले में देखने पर स्निको मीटर में कुछ भी स्पाइक्स नहीं दिखा इस वजह से नॉट आउट करार दिए गए|
ओवर की समाप्ति 11 : 34/1
1 रन
  • 010.1
  • 010.2
  • 110.3
  • 010.4
  • W 10.5
  • 010.6
च. पुजारा
0 (1)
र. शर्मा
7 (27)
स. ब्रॉड
4-1-13-1
10.6
0
स्टुअर्ट ब्रॉड To चेतेश्वर पुजारा
फुलर लेंथ बॉल को पॉइंट की दिशा में खेला| फील्डर वहां पर तैनात, रन का मौका नहीं बन पाया|
नाईट वॉचमैन आएगा या फिर चेतेश्वर पुजारा करेंगे क्रीज़ पर एंट्री?
10.5
W
स्टुअर्ट ब्रॉड To लोकेश राहुल OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! भारत को लगा पहला बड़ा झटका| इनफॉर्म बल्लेबाज़ केएल राहुल 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे| स्टुअर्ट ब्रॉड को मिली पहली विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई आउटस्विंग गेंद को डिफेंड करने गए| गेंद टप्पा खाकर उछाल के साथ बाहर की ओर निकली| जिसके कारण राहुल बॉल कि स्विंग और उछाल को नहीं परख पाए और बल्ले का बाहरी किनारा दे बैठे| कीपर की ओर हवा में गई गेंद जहाँ से जोस बटलर ने एक आसान सा कैच पकड़ा| 34/1 भारत|
10.4
0
स्टुअर्ट ब्रॉड To लोकेश राहुल
फुल लेंथ की गेंद ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई| बल्लेबाज़ ने देखा और लीव कर दिया|
10.3
1
स्टुअर्ट ब्रॉड To रोहित शर्मा
पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
10.2
0
स्टुअर्ट ब्रॉड To रोहित शर्मा
कवर्स की ओर गेंद को पुश किया, रन नही आ सका|
10.1
0
स्टुअर्ट ब्रॉड To रोहित शर्मा
मिड ऑन की ओर खेला, रन नही आया|
ओवर की समाप्ति 10 : 33/0
5 रन
  • 09.1
  • 09.2
  • 19.3
  • 09.4
  • 49.5
  • 09.6
ल. राहुल
26 (36)
र. शर्मा
6 (24)
ओ. रॉबिन्सन
2-0-8-0
9.6
0
ओलिवर रॉबिन्सन To लोकेश राहुल
ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
9.5
4
ओलिवर रॉबिन्सन To लोकेश राहुल
चौका!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को जगह बनाकर पॉइंट की दिशा में खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही संपर्क| बॉल गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
9.4
0
ओलिवर रॉबिन्सन To लोकेश राहुल
फुल लेंथ की डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|
9.3
1
ओलिवर रॉबिन्सन To रोहित शर्मा
पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
9.2
0
ओलिवर रॉबिन्सन To रोहित शर्मा
ओह!!! ब्यूटी!!! क्या कमाल की आउटस्विंगर थी गेंदबाज़ द्वारा| लाइन में आकर बल्लेबाज़ उसे खेलने गए लेकिन फिर स्विंग हुई गेंद और उन्हें चकमा देती हुई कीपर के दस्तानों की ओर निकल गई|
9.1
0
ओलिवर रॉबिन्सन To रोहित शर्मा
मिड ऑफ की तरफ पंच किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
ओवर की समाप्ति 9 : 28/0
5 रन
  • 18.1
  • 08.2
  • 08.3
  • 08.4
  • 48.5
  • 08.6
ल. राहुल
22 (33)
र. शर्मा
5 (21)
ज. एंडरसन
5-1-12-0
8.6
0
जेम्स एंडरसन To लोकेश राहुल
विकेट लाइन की गेंद को राहुल ने सीधे बल्ले से रोका|
8.5
4
जेम्स एंडरसन To लोकेश राहुल
शानदार ड्राइव!!! चौका!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल, दूर से ही पैर निकालकर गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, ड्राइव किया शॉट पॉइंट और कवर्स फील्डर के बीच से डीप पॉइंट बाउंड्री की ओर, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
8.4
0
जेम्स एंडरसन To लोकेश राहुल
शॉटपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना बेहतर समझा|
8.3
0
जेम्स एंडरसन To लोकेश राहुल
आगे डाली हुई गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
8.2
0
जेम्स एंडरसन To लोकेश राहुल
ऑफ़ स्टंप की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|
8.1
1
जेम्स एंडरसन To रोहित शर्मा
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को रोहित ने बैकफुट से लेग साइड की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|
ओवर की समाप्ति 8 : 23/0
3 रन
  • 17.1
  • 07.2
  • 07.3
  • 07.4
  • 17.5
  • 17.6
र. शर्मा
4 (20)
ल. राहुल
18 (28)
ओ. रॉबिन्सन
1-0-3-0
7.6
1
ओलिवर रॉबिन्सन To रोहित शर्मा
इस बार रोहित के लिए उसी तरह की गेंद| लेग साइड पर उसे मोड़ा और एक सिंगल हासिल किया| ओली अब इन दोनों बल्लेबाजों को अपनी उछाल से परेशान करते हुए दिखाई दे रहे हैं| 23/0 भारत|
7.5
1
ओलिवर रॉबिन्सन To लोकेश राहुल
पड़कर तेज़ी के साथ अंदर की ओर आई गेंद| रौल उछाल से चकमा खा गए| ऑन साइड पर जैसे तैसे खेला और रन पूरा किया|
7.4
0
ओलिवर रॉबिन्सन To लोकेश राहुल
पटकी हुई गेंद को राहुल ने डिफेंड कर दिया| रन का मौका नहीं मिल पाया|
7.3
0
ओलिवर रॉबिन्सन To लोकेश राहुल
गुड लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
बारिश इसी बीच होती हुई लेकिन अम्पायर ने मुकाबले को जारी रखा है...
7.2
0
ओलिवर रॉबिन्सन To लोकेश राहुल
विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
7.1
1
ओलिवर रॉबिन्सन To रोहित शर्मा
उछाल भरी गेंद रोहित के लिए| बल्ले का बहरी किनारा लेकर रोहित के बल्ले से टकराई और पॉइंट की तरफ नो मेंस लैंड में गिरी|
ओलिवर रॉबिन्सन को गेंदबाज़ी के लिया लाया गया...
काले बादल देखने को मिल रहे हैं| अँधेरा सा देखने में लग रहा| अम्पायर आसमान की ओर देखते हुए...
ओवर की समाप्ति 7 : 20/0
1 रन
  • 06.1
  • 06.2
  • 06.3
  • 06.4
  • 16.5
  • 06.6
ल. राहुल
17 (24)
र. शर्मा
2 (18)
ज. एंडरसन
4-1-7-0
6.6
0
जेम्स एंडरसन To लोकेश राहुल
बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डक कर दिया|
6.5
1
जेम्स एंडरसन To रोहित शर्मा
पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
6.4
0
जेम्स एंडरसन To रोहित शर्मा
ऑफ़ स्टंप की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|
6.3
0
जेम्स एंडरसन To रोहित शर्मा
डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिली|
6.2
0
जेम्स एंडरसन To रोहित शर्मा
गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद टप्पा खाती हुई गली की ओर गई| फील्डर मौजूद जिन्होंने अपने बाँए ओर डाईव लगाकर गेंद को पकड़ा|
6.1
0
जेम्स एंडरसन To रोहित शर्मा
ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की ओर पुश करते हुए रन लेना चाहते थे रोहित लेकिन राहुल ने माना किया|
ओवर की समाप्ति 6 : 19/0
8 रन
  • 05.1
  • 05.2
  • 45.3
  • 05.4
  • 05.5
  • 45.6
ल. राहुल
17 (23)
र. शर्मा
1 (13)
स. ब्रॉड
3-1-12-0
5.6
4
स्टुअर्ट ब्रॉड To लोकेश राहुल
ओहोहो!!! कमाल का शॉट, लाजवाब टाइमिंग के साथ| राहुल अपनी पहली पारी का फॉर्म यहाँ भी जारी रखते हुए| ओवरपिच गेंद थी जिसे ड्राइव किया गेंदबाज़ की तरफ| रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर गेंदबाज़ के पास| गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| 19/0 भारत, लक्ष्य से 190 रन दूर|
5.5
0
स्टुअर्ट ब्रॉड To लोकेश राहुल
ऑफ़ स्टम्प के बाहर एक बार फिर से रखी गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे लीव करना सही समझा|
5.4
0
स्टुअर्ट ब्रॉड To लोकेश राहुल
आउटस्विंगर!! बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लीव कर दिया| कीपर के पास उछाल के साथ गई गेंद|
5.3
4
स्टुअर्ट ब्रॉड To लोकेश राहुल
चौका!!! चीकी शॉर्ट!! जान बूझकर थर्ड मैन की तरफ खेला| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद को आखिरी समय में बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड किया| गैप मिला और गेंद काफी तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
5.2
0
स्टुअर्ट ब्रॉड To लोकेश राहुल
ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा|
5.1
0
स्टुअर्ट ब्रॉड To लोकेश राहुल
गुड लेंथ से अंदर की तरफ आई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे लेग साइड पर मोड़ा, रन का मौका नहीं बन पाया|
ओवर की समाप्ति 5 : 11/0
0 रन
  • 04.1
  • 04.2
  • 04.3
  • 04.4
  • 04.5
  • 04.6
र. शर्मा
1 (13)
ल. राहुल
9 (17)
ज. एंडरसन
3-1-6-0
4.6
0
जेम्स एंडरसन To रोहित शर्मा
ओवरपिच डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से सामने की ओर रोका| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही गेंद को पकड़ा|
4.5
0
जेम्स एंडरसन To रोहित शर्मा
शॉटपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना बेहतर समझा|
4.4
0
जेम्स एंडरसन To रोहित शर्मा
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
4.3
0
जेम्स एंडरसन To रोहित शर्मा
ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने उसे खुद ही फील्ड किया|
4.2
0
जेम्स एंडरसन To रोहित शर्मा
मिड ऑन की ओर खेला, रन नही आया|
4.1
0
जेम्स एंडरसन To रोहित शर्मा
गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद टप्पा खाती हुई पॉइंट की ओर गई| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|
ओवर की समाप्ति 4 : 11/0
1 रन
  • 03.1
  • 03.2
  • 1 LB 3.3
  • 03.4
  • 03.5
  • 03.6
ल. राहुल
9 (17)
र. शर्मा
1 (7)
स. ब्रॉड
2-1-4-0
3.6
0
स्टुअर्ट ब्रॉड To लोकेश राहुल
डॉट बॉल के साथ ब्रॉड के एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| लगातार पटकी हुई गेंदों पर राहुल द्वारा डक देखने को मिला| 11/0 भारत|
3.5
0
स्टुअर्ट ब्रॉड To लोकेश राहुल
एक और लीव बल्लेबाज़ द्वारा!! कीपर ने इस गेंद को बड़े आराम से अपने दस्तानों में लिया|
3.4
0
स्टुअर्ट ब्रॉड To लोकेश राहुल
छोटी लेंथ की गेंद राहुल के लिए| झुके और उसे जाने दिया कीपर की ओर|
3.3
lb
स्टुअर्ट ब्रॉड To रोहित शर्मा
इस बार लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! ऑन साइड पर खेलने का प्रयास था लेकिन गेंद की लाइन से बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे| गैप में गई गेंद जहाँ से सिंगल का मौका बन गया|
3.2
0
स्टुअर्ट ब्रॉड To रोहित शर्मा
फुलर लेंथ बॉल को रोहित ने मिड विकेट की तरफ मोड़ा लेकिन गैप हासिल नहीं हुआ|
3.1
0
स्टुअर्ट ब्रॉड To रोहित शर्मा
गुड लेंथ गेंद को ऑन साइड पर खेलने का प्रयास था लेकिन गेंद की लाइन से बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे|
ओवर की समाप्ति 3 : 10/0
5 रन
  • 02.1
  • 02.2
  • 02.3
  • 12.4
  • 42.5
  • 02.6
ल. राहुल
9 (14)
र. शर्मा
1 (4)
ज. एंडरसन
2-0-6-0
2.6
0
जेम्स एंडरसन To लोकेश राहुल
आगे डाली हुई गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
2.5
4
जेम्स एंडरसन To लोकेश राहुल
ओहोहोहो!!! बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!!! चौका मिलेगा!!! केएल राहुल के बल्ले से आती हुई दूसरी बाउंड्री| ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया गेंदबाज़ की तरफ, रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर गेंदबाज़ के पास, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
2.4
1
जेम्स एंडरसन To रोहित शर्मा
पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
2.3
0
जेम्स एंडरसन To रोहित शर्मा
प्ले एंड मिस!!! गुड लेंथ की बॉल को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के पास गई, रन नहीं आया|
2.2
0
जेम्स एंडरसन To रोहित शर्मा
डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिली|
2.1
0
जेम्स एंडरसन To रोहित शर्मा
गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद टप्पा खाती हुई ऑफ साइड की ओर गई| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|
ओवर की समाप्ति 2 : 5/0
4 रन
  • 01.1
  • 41.2
  • 01.3
  • 01.4
  • 01.5
  • 01.6
ल. राहुल
5 (12)
र. शर्मा
0 (0)
स. ब्रॉड
1-0-4-0
1.6
0
स्टुअर्ट ब्रॉड To लोकेश राहुल
आउटस्विंगर!! पड़ने के बाद काँटा बदलते हुए बहार निकली, राहुल ने सही समय पर गेंद की लाइन से बल्ला हटाया और जाने दिया कीपर की ओर| 2 के बाद 5/0 भारत|
1.5
0
स्टुअर्ट ब्रॉड To लोकेश राहुल
इस बार गुड लेंथ से पड़ने के बाद बाहर की तरफ निकली गेंद| उछाल के साथ बल्लेबाज़ की ओर आई जिसे राहुल ने लीव कर दिया|
1.4
0
स्टुअर्ट ब्रॉड To लोकेश राहुल
इस बार छोटी लेंथ की गेंद| बल्लेबाज़ को छोड़ती हुई निकली| कोई रन नहीं हुआ|
1.3
0
स्टुअर्ट ब्रॉड To लोकेश राहुल
पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
1.2
4
स्टुअर्ट ब्रॉड To लोकेश राहुल
चौका!!! पहली बाउंड्री इस रन चेस्ज़ में राहुल के बल्ले से आती हुई| जैसे ही ऊपर देखि गेंद उसपर ड्राइव किया| गैप मिला और गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
1.1
0
स्टुअर्ट ब्रॉड To लोकेश राहुल
ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा|
दूसरे छोर से स्टुअर्ट ब्रॉड गेंदबाज़ी करते हुए दिखाई देंगे...
ओवर की समाप्ति 1 : 1/0
1 रन
  • 00.1
  • 00.2
  • 00.3
  • 00.4
  • 00.5
  • 10.6
ल. राहुल
1 (6)
र. शर्मा
0 (0)
ज. एंडरसन
1-0-1-0
0.6
1
जेम्स एंडरसन To लोकेश राहुल
सिंगल!!! इसी के साथ पहला रन चेज़ करते हुए भारत के बोर्ड पर लगे| पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए 1 रन लिया|
0.5
0
जेम्स एंडरसन To लोकेश राहुल
विकेट लाइन की बॉल को बल्लेबाज़ ने रोका|
0.4
0
जेम्स एंडरसन To लोकेश राहुल
कैच आउट की बड़ी अपील जो रूट के द्वारा!!! अम्पायर ने नकारा, ओह!!! ब्यूटी!!! क्या कमाल की आउटस्विंगर थी गेंदबाज़ द्वारा| लाइन में आकर बल्लेबाज़ उसे खेलने गए लेकिन फिर स्विंग हुई गेंद और उन्हें चकमा देती हुई कीपर के दस्तानों की ओर निकल गई|
0.3
0
जेम्स एंडरसन To लोकेश राहुल
प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|
0.2
0
जेम्स एंडरसन To लोकेश राहुल
ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को राहुल ने जाने दिया कीपर की ओर|
0.1
0
जेम्स एंडरसन To लोकेश राहुल
विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को राहुल ने हलके हाथ से डिफेंड कर दिया|
मैच की जानकारी
  • स्थान ट्रेन्ट ब्रिज, नॉटिंघम
  • मौसम बारिश का मौसम
  • टॉस इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया
  • परिणाम इंग्लैंड और भारत के बीच मैच ड्रॉ
  • प्लेयर ऑफ द मैच जो रूट
  • अंपायर माइकल गौफ, रिचर्ड केटलबरो, रिचर्ड इलिंगवर्थ
  • रेफ़री क्रिस ब्रॉड
Advertisement
मैच पोल

कौन जीतेगा मैच?

लेटेस्ट फॉर्म
  • L
  • D
  • L
  • L
  • L
  • L
  • W
  • W
  • W
  • L
Advertisement