Advertisement
Advertisement

अफ़ग़ानिस्तान vs स्कॉटलैंड, सुपर 12 - मैच 17 Commentary, Live Updates

अफ़ग़ानिस्तान vs स्कॉटलैंड, 2021 - टी-20 Live Commentary

अफ़ग़ानिस्तान vs स्कॉटलैंड स्कोरकार्ड
Share
मैच खत्म   
सुपर 12 - मैच 17, शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह , Oct 25, 2021
अफ़ग़ानिस्तान अफ़ग़ानिस्तान
190/4 (20.0)
स्कॉटलैंड स्कॉटलैंड
60 (10.2)
अफ़ग़ानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 130 रनों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच
    मुजीब उर रहमान
    5/20(4)
तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का मुकाबला!! जहाँ अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 130 रनों से शिकस्त देते हुए टी20 वर्ल्ड कप में जीत के साथ आगाज़ किया और 2 अहम पॉइंट्स अपने नाम किया| आज के लिए बस इतना ही कल फिर आपसे होगी मुलाकात डबल हेडर के मुकाबले में हमारे साथ जहाँ पहला मैच दोपहर 3.30 बजे दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच दुबई के मैदान में खेला जाना है| जबकि दूसरा मुकाबला शाम 7.30 बजे पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच शारजाह के मैदान में होगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
विनिंग कप्तान मोहम्मद नबी ने बात करते हुए कहा कि टूर्नामेंट की शुरुआत में जीतना महत्वपूर्ण होता है। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की, हमने पावरप्ले को अच्छे नोट पर समाप्त किया। रनिंग बिटवीन द विकेट्स अच्छी थी जिससे हमें काफी फायदा मिला| आगे कहा कि हमारे पास राशिद और मुजीब के रूप में कुछ अच्छे स्पिनर हैं और वे दुनिया में हर जगह खेले हैं।
स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएटजर ने कहा कि स्पष्ट रूप से हमारे बेहतर दिनों में से एक नहीं था। कभी-कभी चीजें योजना के मुताबिक नहीं होती हैं। यह अफगानिस्तान की बहुत अच्छी टीम है जिसमें बहुत अच्छे गेंदबाज हैं, उन्होंने शानदार गेंदबाजी की, इसलिए उन्हें श्रेय देने की जरूरत है। लेकिन वॉट ने आज हमारे लिए अच्छी गेंदबाजी की। हमने मैदान में कड़ा संघर्ष किया, हमारे पास खिलाड़ियों का एक समूह है और हम इसे प्रतिबिंबित करने और अगले गेम के लिए तैयार होने का प्रयास करेंगे। खिलाड़ियों में विश्वास महत्वपूर्ण है। एक समूह के रूप में हम एक साथ बैठेंगे और कड़े वापसी की कोशिश करेंगे।
आज के मैन ऑफ़ द मैच रहे मुजीब उर रहमान जिन्होंने पुरस्कार हासिल करने के बाद कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि हमने अपना पहला मैच जीता। यह मेरा पहला विश्व कप गेम है और मैंने मैन ऑफ द मैच जीता। प्रशंसक बहुत ऊर्जा लाते हैं और इसलिए हमने आज रात सकारात्मक क्रिकेट खेला। आगे ये भी बताया कि टीम से काफी समर्थन मिलता है और उसी वजह से खुद को आज़ादी के साथ मैदान पर लेकर आ पाता हूँ|
पुरस्कार वितरण समारोह जारी....
इट्स ओवर!! 130 रनों की विशाल जीत आज इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई है| अफगानिस्तान के कप्तान ने टॉस जीतकर आज बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो पूरी तरह से सही साबित हुआ| उनके गेंदबाजों ने इस रन चेज़ में लगातार छोटे-छोटे अंतराल पर बल्लेबाजों को चारो खाने चित कर दिया| आज के पिक ऑफ़ द बॉलर रहे मुजीब उर रहमान जिन्होंने आज अपना टी20 वर्ल्ड कप का पहला पंजा खोल दिया| उसके अलावा राशिद खान ने 4 बहुमूल्य विकेट हासिल हुई| इन दोनों से एक विकेट बची तो नवीन के हाथ एक सफलता लगी|
एक के बाद एक एलबीडबल्यू और क्लीन बोल्ड आज देखने को मिले, मानो आज खिलाडियों का नहीं बल्कि विकेट्स का दिन था| ऐसा ही कुछ नज़ारा पिछले कुछ दिन श्रीलंका और नीदरलैंड्स के बीच देखने को मिला था| वैसे ये बैटिंग कार्ड है या किसी का मोबाइल नम्बर समझ नहीं आ रहा!! सर्वाधिक स्कोर इस पारी का 25 रन है जो जॉर्ज मनसे ने बनाया| उसके अलावा ग्रीव्स के खाते में 12 रन गया| कोई भी बल्लेबाज़ यहाँ पर टिककर खेलता हुआ नहीं दिखा और पूरी तरह से गैर जिम्मेदाराना क्रिकेट देखने को मिला| लेकिन ये भी कह सकते हैं कि स्कॉटलैंड के बल्लेबाज़ इस आला दर्जे की स्पिन के सामने नहीं टिक सके|
ओह्होहो!! पहले शानदार बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर इस लीग का सर्वश्रेष्ठ स्कोर लगाया और उसके बाद लाजवाब गेंदबाज़ी करते हुए सामने वाली टीम को चारों खाने चित करते हुए मुकाबले से ही पूरी तरह से बाहर कर दिया| इससे बेहतर शुरुआत इस वर्ल्डकप में टीम की नहीं हो सकती| कप्तान नबी का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला सही साबित हुआ|
6-0 वाला रिकॉर्ड आज 7-0 हो गया| वेलडन टीम अफगानिस्तान!! 130 रनों से मिली एक बड़ी जीत और इससे दो महत्वपूर्ण अंक मिलेंगे और नेट रन रेट में भी काफी इजाफा होगा| काइल कोएटजर की टीम आज के इस टी20 मुकाबले में पूरी तरह से धराशाई हो गई| कमाल की गेंदबाजी अफगानिस्तान टीम द्वारा देखने को मिली है!! सुपर12 में आते ही इस टीम ने अपने जलवे दिखा दिए|
10.2
W
राशिद खान To ब्रैडली व्हील OUT!
आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! इसी के साथ स्कॉटलैंड की टीम हुई ऑल आउट!!! अफगानिस्तान की टीम ने 130 रनों से एक बड़ी जीत हासिल किया| राशिद खान के हाथ लगी चौथीं सफ़लता| हैट्रिक पर ज़रूर है राशिद लेकिन उन्हें ये हैट्रिक लेने का मौका अगले मैच में मिलेगा| ब्रैडली व्हील पहली ही गेंद पर शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे| ऊपर डाली गई गूगली गेंद को पैर निकालकर डिफेंड करने गए| बल्ले और पैड्स के बीच में बना गैप और बॉल सीधे मिडिल स्टंप को जा लगी| इसी के साथ अफगानिस्तान ने बनाया जीत का जश्न| 60/10 स्कॉटलैंड|
10.1
W
राशिद खान To जोश डेवी OUT!
आउट!!! एलबीडबल्यू आउट!!! स्कॉटलैंड ने गंवाया अपना 9वां विकेट| राशिद खान के हाथ लगी तीसरी विकेट| जोश डेवी 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे| मिडिल स्टंप पर डाली गई गूगली गेंद टप्पा खाकर टर्न होती हुई अंदर की ओर आई| बल्लेबाज़ रिवर्स स्वीप शॉट खेलने गए| बॉल बल्ले पर आई नहीं सीधे पैड्स को जा लगी| अपील गेंदबाज़ द्वारा जिसको बिना समय गंवाए अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद लेग स्टंप को जाकर लग रही थी| जिसके कारण थर्ड अम्पायर ने भी उसे आउट करार दिया| अफगानिस्तान जीत से एक विकेट दूर| 60/9 स्कॉटलैंड|
ड्रिंक्स ब्रेक!!! खिलाड़ियों के लिए रिफ्रेशमेंट का समय!! 10 के बाद 60/8 है स्कॉटलैंड, अभी भी लक्ष्य से 131 रन दूर| कमाल की गेंदबाजी अफगानी स्पिनरों द्वारा देखने को मिली है| मुजीब ने खोला दिया है अपना पंजा|
ओवर की समाप्ति 10 : 60/8
6 रन
  • 09.1
  • 19.2
  • 1 WD 9.3
  • 19.3
  • 1 WD 9.4
  • 19.4
  • 09.5
  • 19.6
ज. डेवी
4 (6)
स. शरीफ
3 (4)
क. जनत
1-0-6-0
9.6
1
करीम जनत To जोश डेवी
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पुल लगाकर सिंगल लिया|
9.5
0
करीम जनत To जोश डेवी
लेग स्टंप पर डाली गई तेज़ गति की गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर आई नहीं गेंद सीधे पैड्स को जा लगी|
9.4
1
करीम जनत To साफयान शरीफ
फ्रंटफुट से गेंद को डिफेंड किया जहाँ से एक रन मिल गया|
9.4
wd
करीम जनत To साफयान शरीफ
वाइड!!! एक और अतरिक्त रन यहाँ पर साफयान शरीफ के द्वारा दिया गया| लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
9.3
1
करीम जनत To जोश डेवी
बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
9.3
wd
करीम जनत To जोश डेवी
वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
9.2
1
करीम जनत To साफयान शरीफ
ऑफ साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
9.1
0
करीम जनत To साफयान शरीफ
कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
ओवर की समाप्ति 9 : 54/8
8 रन
  • 1 LB 8.1
  • 48.2
  • 1 LB 8.3
  • 18.4
  • W 8.5
  • 18.6
स. शरीफ
1 (1)
ज. डेवी
2 (3)
र. खान
2-0-9-2
8.6
1
राशिद खान To साफयान शरीफ
सिंगल आखिरी गेंद पर और एक सफल ओवर हुआ समाप्त| गुगली गेंद को लेग साइड पर फ्लिक करते हुए रन बटोर लिया था|
अगले बल्लेबाज़ शरीफ आये हैं...
8.5
W
राशिद खान To क्रिस ग्रीव्स OUT!
आउट!!! एलबीडबल्यू आउट!!! स्कॉटलैंड ने गंवाया अपना आठवां विकेट| राशिद खान के हाथ लगी दूसरी विकेट| क्रिस ग्रीव्स 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई गूगली गेंद टप्पा खाकर टर्न होती हुई अंदर की ओर आई| बल्लेबाज़ स्वीप शॉट खेलने गए| बॉल बल्ले पर आई नहीं सीधे पैड्स को जा लगी| अपील गेंदबाज़ द्वारा जिसको बिना समय गंवाए अम्पायर ने आउट करार दिया| 53/8 स्कॉटलैंड|
8.4
1
राशिद खान To जोश डेवी
कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|
8.3
lb
राशिद खान To क्रिस ग्रीव्स
एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने नकारा| लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|
8.2
4
राशिद खान To क्रिस ग्रीव्स
चौका! अच्छी गेंद लेकिन बेहतरीन शॉट| रॉंग वन थी जिसे बल्लेबाज़ ने जल्दी पिक कर लिया| रिवर्स स्वीप किया थर्ड मैन की ओर और बाउंड्री हासिल किया|
8.1
lb
राशिद खान To जोश डेवी
लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|
ओवर की समाप्ति 8 : 46/7
6 रन
  • 07.1
  • 07.2
  • 07.3
  • 57.4
  • W 7.5
  • 17.6
ज. डेवी
1 (1)
क. ग्रीव्स
8 (9)
उर रहमान
4-0-20-5
7.6
1
मुजीब उर रहमान To जोश डेवी
रिवर्स स्वीप शॉट पॉइंट की दिशा में खेलकर सिंगल लिया| इसी के साथ हुई मुजीब उर रहमान के एक और बेहतरीन ओवर की समाप्ति|
7.5
W
मुजीब उर रहमान To मार्क वाट OUT!
आउट!! क्लीन बोल्ड!!! मुजीब उर रहमान का पंजा खुलता हुआ!! कमाल बेमिसाल मुजीब!! स्कोत्लान्द्के बल्लेबाज़ इनके सामने चारों खाने चित| वाट 1 के स्कोर पर लौटे पवेलियन| ऑफ़ स्टम्प से अंदर आई गेंद जिसे ड्राइव मरने गए| कैरम बॉल को पढ़ नहीं पाए और बीट हुए| बॉल जाकर सीधा मिडिल स्टम्प्स उड़ा गई| और इसी के साथ बल्लेबाज़ी टीम पूरी तरह से धराशाई होती हुई| 45/7 स्कॉटलैंड|
7.4
5
मुजीब उर रहमान To क्रिस ग्रीव्स
रन आउट का बड़ा मौका यहाँ पर हाथ से फील्डिंग टीम के निकलता हुआ!!! ऑफ स्टंप्स पर डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर खेलकर रन लेने गए| लेकिन गेंदबाज़ ने गेंद उठाकर नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया लेकिन गेंद स्टंप को मिस करती हुई लेग साइड की ओर गई सीधे सीमा रेखा के बाहर| बाल बाल बचे बल्लेबाज़ यहाँ पर साथ में ओवर थ्रो के रूप में 5 रन भी मिला|
7.3
0
मुजीब उर रहमान To क्रिस ग्रीव्स
विकेट लाइन की गेंद को रिवर्स स्वीप खेलने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स को जा लगी|
7.2
0
मुजीब उर रहमान To क्रिस ग्रीव्स
कोई रन नहीं, स्वीप शॉट तो खेला लेकिन रन लेने का मौका नही बन सका|
7.1
0
मुजीब उर रहमान To क्रिस ग्रीव्स
विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
ओवर की समाप्ति 7 : 40/6
3 रन
  • 06.1
  • 16.2
  • W 6.3
  • 06.4
  • 16.5
  • 16.6
क. ग्रीव्स
3 (5)
म. वाट
1 (2)
र. खान
1-0-3-1
6.6
1
राशिद खान To क्रिस ग्रीव्स
सिंगल के साथ इस सफल ओवर की हुई समाप्ति| लेग साइड पर गेंद को खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ| 40/6 स्कॉटलैंड|
6.5
1
राशिद खान To मार्क वाट
सिंगल के साथ खाता खोला| पॉइंट की तरफ इसे खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
6.4
0
राशिद खान To मार्क वाट
आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
मार्क वाट होंगे गले बल्लेबाज़...
6.3
W
राशिद खान To माइकल लीस्क OUT!
आउट!!! एलबीडबल्यू आउट!!! एक और विकेट यहाँ पर स्कॉटलैंड का गिरता हुआ| राशिद खान ने आते ही अपने पहले ओवर में किया पहला शिकार| माइकल लीस्क शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई गूगली गेंद टप्पा खाकर टर्न होती हुई अंदर की ओर आई| बल्लेबाज़ डिफेंड करने गए| बॉल बल्ले पर आई नहीं सीधे पैड्स को जा लगी| अपील गेंदबाज़ द्वारा जिसको अम्पायर ने समय लेकर आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद मिडिल स्टंप को जाकर लग रही थी| जिसके कारण अम्पायर कॉल हो गया और थर्ड अम्पायर ने भी उसे आउट करार दिया| 38/6 स्कॉटलैंड|
6.2
1
राशिद खान To क्रिस ग्रीव्स
स्वीप शॉट खेलते हुए बल्लेबाज़ ने एक रन हासिल किया|
6.1
0
राशिद खान To क्रिस ग्रीव्स
विकेट लाइन की गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स को जा लगी|
ओवर की समाप्ति 6 : 37/5
7 रन
  • 05.1
  • 65.2
  • W 5.3
  • 05.4
  • 15.5
  • 05.6
म. लीस्क
0 (4)
क. ग्रीव्स
1 (2)
उर रहमान
3-0-14-4
5.6
0
मुजीब उर रहमान To माइकल लीस्क
कोई रन नहीं| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|
5.5
1
मुजीब उर रहमान To क्रिस ग्रीव्स
आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक करते हुए गैप से एक रन चुराया|
5.4
0
मुजीब उर रहमान To क्रिस ग्रीव्स
एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने नकारा| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद टप्पा खाकर अंदर की ओर आई| बल्लेबाज़ स्वीप शॉट खेलने गए| बॉल बल्ले पर आई नहीं सीधे पैड्स को जा लगी| अपील गेंदबाज़ द्वारा लेकिन अम्पायर सहमत नहीं|
क्रिस ग्रीव्स बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
5.3
W
मुजीब उर रहमान To जॉर्ज मुन्से OUT!
आउट!! क्लीन बोल्ड!! मुजीब उर रहमान के नामक और सफलता!! इस बार सेट बल्लेबाज़ जॉर्ज 25 रन बनाकर आउट हुए| कैरम बॉल पर गच्छा खा गए और बूम| कमाल का स्पेल मुईब के लिए गुज़रता हुआ| ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई गेंद को रूम बनाकर मारने गए थे लेकिन टर्न से बीट हुए| गेंद जाकर सीधा ऑफ़ स्टम्प से टकराई और काम तमाम हो गया| अब बल्लेबाज़ी टीम पूरी तरह से बैकफुट पर चली गई है| लक्ष्य तो अब ना मुमकिन लग रहा लेकिन क्या अब ये टीम 20 ओवरों तक खेल पाएगी? 36/5 स्कॉटलैंड|
5.2
6
मुजीब उर रहमान To जॉर्ज मुन्से
छक्का!!! जॉर्ज मुन्से के बल्ले से आती हुई एक और बड़ी शॉट यहाँ पर| आगे डाली हुई स्पिनर गेंद के खिलाफ बल्लेबाज़ का पसंदीदा शॉट यहाँ पर देखने को मिला| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए| मिला सिक्स यहाँ पर|
5.1
0
मुजीब उर रहमान To जॉर्ज मुन्से
ज़िप होकर अंदर आई गेंद| रूम बनाकर मारने गए लेकिन बीट हुए| लेग स्टम्प को मिस करते हुए कीपर के दस्तानों में गई गेंद| कोई रन नहीं|
ओवर की समाप्ति 5 : 30/4
2 रन
  • 04.1
  • 1 WD 4.2
  • 14.2
  • W 4.3
  • 04.4
  • 04.5
  • 04.6
म. लीस्क
0 (3)
ज. मुन्से
19 (15)
उल हक़
2-0-12-1
4.6
0
नवीन उल हक़ To माइकल लीस्क
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| कवर्स की तरफ पंच तो किया लेकिन सीधा फील्डर की ओर| कोई रन नहीं हुआ| 30/4 स्कॉटलैंड|
4.5
0
नवीन उल हक़ To माइकल लीस्क
ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को कट मारने गए लेकिन बीट हुए| कोई रन नहीं हुआ|
4.4
0
नवीन उल हक़ To माइकल लीस्क
इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
माइकल लीस्क अगले बल्लेबाज़!! स्कॉटलैंड मुश्किल में पड़ती हुई...
4.3
W
नवीन उल हक़ To मैथ्यू क्रॉस OUT!
आउट!! कैच आउट!! शानदार कैच विकेट कीपर द्वारा देखने को मिला यहाँ पर| एक और झटका यहाँ पर स्कॉटलैंड की टीम को लगता हुआ| नवीन उल हक़ के हाथ लगी पहली विकेट| मैथ्यू क्रॉस भी मिला खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ड्राइव लगाने गए| गेंद टप्पा खाकर बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कीपर की ओर गई जहाँ से हमने उड़ता हुआ कीपर देखा| जी हाँ मोहम्मद शहजाद ने अपने दाँए ओर डाईव लगाकर एक हाथ से कैच को पकड़ा और जश्न बनाने लगे| 30/4 स्कॉटलैंड|
4.2
1
नवीन उल हक़ To जॉर्ज मुन्से
मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
4.2
wd
नवीन उल हक़ To जॉर्ज मुन्से
वाइड! फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
4.1
0
नवीन उल हक़ To जॉर्ज मुन्से
विकेट लाइन की गेंद को ऑफ साइड की ओर खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|
मैथ्यू क्रॉस बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
ओवर की समाप्ति 4 : 28/3
1 रन
  • 13.1
  • W 3.2
  • W 3.3
  • 03.4
  • 03.5
  • W 3.6
र. बेरिंगटन
0 (3)
ज. मुन्से
18 (13)
उर रहमान
2-0-7-3
3.6
W
मुजीब उर रहमान To रिची बेरिंगटन OUT!
आउट!! एलबीडबल्यू!! एक ही ओवर में तीन बड़े विकेट!! बाई टू गेट वन फ्री!! कमाल का रहा ये ओवर| फील्डिंग टीम चाहेगी कि अब यहाँ से अपना दबदबा बनाकर रखना है| एंगल से अंदर आती गेंद को ऑन साइड पर खेलने गए, थोड़ा नीचे रही गेंद और सीधा जाकर फ्रंट पैड्स को लग गई| एलबीडबल्यू की अपील हुई जिसे अम्पायर आउट करार दिया| रिव्यु लिया गया, रिप्ले में देखने पर विकेट्स को लग रही थी इसलिए थर्ड अम्पायर ने भी उसे आउट करार दिया| 28/3 स्कॉटलैंड|
3.5
0
मुजीब उर रहमान To रिची बेरिंगटन
एक और बार गुगली!! बल्लेबाज़ ने लाइन मिस किया| कीपर के दस्तानों में गई ये गेंद| कोई रन नहीं| काफी रोचक गुज़र रहा है अबतक ये ओवर|
3.4
0
मुजीब उर रहमान To रिची बेरिंगटन
इस बार हैट्रिक से चूक गए मुजीब| आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
हैट्रिक पर मुजीब!! मैथ्यू क्रॉस अब बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं...
3.3
W
मुजीब उर रहमान To कैलम मैकलॉड OUT!
आउट!!! एलबीडबल्यू आउट!!! बड़ा झटका यहाँ पर स्कॉटलैंड को लगता हुआ| दो गेंदों पर दो विकेट मुजीब उर रहमान के खाते में जाती हुई| हैट्रिक गेंद होगी अगली अब मुजीब  की यहाँ पर| कैलम मैकलॉड पहली ही गेंद पर शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई गूगली गेंद टप्पा खाकर टर्न होती हुई अंदर की ओर आई| बल्लेबाज़ फ्लिक करने गए| बॉल बल्ले पर आई नहीं सीधे पैड्स को जा लगी| अपील गेंदबाज़ द्वारा जिसको अम्पायर ने समय लेकर आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद लेग स्टंप को जाकर लग रही थी| जिसके कारण अम्पायर कॉल हो गया और थर्ड अम्पायर ने भी उसे आउट करार दिया| 28/2 स्कॉटलैंड|
कैलम मैकलियोड बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
3.2
W
मुजीब उर रहमान To काइल कोएट्ज़र OUT!
आउट!!! क्लीन बोल्ड!! मुजीब उर रहमान ने दिलाया अहम ब्रेक थ्रू!! अभी अभी ऑन एयर आकाश चोपड़ा और पार्थिव पटेल बोल ही रहे थे कि इस ओवर में कोएटजर की विकेट आएगी और बोलते ही आ गई भाई!! ये तो कमाल की भविष्यवाणी है भाई!! गुगली पर बल्लेबाज़ को फंसाया| रूम बनाकर मारने गए| अंदर आई गेंद टर्न होकर, बल्ला चलाया और बीट हुए| गेंद जाकर सीधा मिडिल स्टम्प उड़ा गई गेंद| अब यहाँ से मोमेंटम अफगानिस्तान की तरफ जाता हुआ| 28/1 स्कॉटलैंड|
3.1
1
मुजीब उर रहमान To जॉर्ज मुन्से
रूम बनाकर गेंद को कट किया| डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिला|
ओवर की समाप्ति 3 : 27/0
10 रन
  • 22.1
  • 02.2
  • 42.3
  • 02.4
  • 02.5
  • 42.6
क. कोएट्ज़र
10 (6)
ज. मुन्से
17 (12)
उल हक़
1-0-10-0
2.6
4
नवीन उल हक़ To काइल कोएट्ज़र
चौका!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर देखने को मिला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल, गेंद गई  गैप में सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
2.5
0
नवीन उल हक़ To काइल कोएट्ज़र
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|
2.4
0
नवीन उल हक़ To काइल कोएट्ज़र
कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
2.3
4
नवीन उल हक़ To काइल कोएट्ज़र
चौका! हवा में थी और गेंदबाज़ के बाएँ ओर से गैप में भी निकल गई| लॉन्ग ऑफ़ पर कोई फील्डर नहीं और एक आसान सा चौका मिल गया|
2.2
0
नवीन उल हक़ To काइल कोएट्ज़र
नॉट आउट!! अफगानिस्तान टीम का रिव्यु हुआ असफ़ल| एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने नकारा| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद टप्पा खाकर अंदर की ओर आई| बल्लेबाज़ फ्लिक करने गए| बॉल बल्ले पर आई नहीं सीधे पैड्स को जा लगी| अपील गेंदबाज़ द्वारा लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| फील्डिंग टीम ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद ऑफ स्टंप को मिस करती हुई जा रही थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
2.1
2
नवीन उल हक़ To काइल कोएट्ज़र
फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को थर्ड मैन की ओर ड्राइव कर दिया दो रनों के लिए|
ओवर की समाप्ति 2 : 17/0
6 रन
  • 01.1
  • 01.2
  • 41.3
  • 21.4
  • 01.5
  • 01.6
ज. मुन्से
17 (12)
क. कोएट्ज़र
0 (0)
उर रहमान
1-0-6-0
1.6
0
मुजीब उर रहमान To जॉर्ज मुन्से
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| अंदर डाली गई थी गेंद जिसे लेग साइड पर मोड़ना चाहा लेकिन सफल नहीं हुए| कोई रन नहीं| 2 के बाद 17/0 स्कॉटलैंड|
1.5
0
मुजीब उर रहमान To जॉर्ज मुन्से
सीधे बल्ले से अंदर की गेंद को मिड ऑन तरफ खेला| कोई रन नहीं|
1.4
2
मुजीब उर रहमान To जॉर्ज मुन्से
एक बार फिर से रिवर्स स्वीप शॉट आगे की गेंद पर जॉर्ज मुन्से ने खेला| डीप पॉइंट की ओर गई गेंद| फील्डर उसके पीछे गए, दो रन मिल गया|
1.3
4
मुजीब उर रहमान To जॉर्ज मुन्से
चौका! मुन्से ऑन फायर!! इस गेंद को मिड विकेट की दिशा में हीव किया| गैप में गई ये गेंद जहाँ से एक आसान सी बाउंड्री मिल गयी|
1.2
0
मुजीब उर रहमान To जॉर्ज मुन्से
इस बार ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई थी गेंद जिसपर कट लगाने गए और बीट हुए| कोई रन नहीं|
1.1
0
मुजीब उर रहमान To जॉर्ज मुन्से
रिवर्स स्वीप का प्रयास लेकिन कोई संपर्क नहीं हुआ| कोई रन नहीं|
ओवर की समाप्ति 1 : 11/0
11 रन
  • 00.1
  • 40.2
  • 60.3
  • 00.4
  • 00.5
  • 10.6
ज. मुन्से
11 (6)
क. कोएट्ज़र
0 (0)
म. नबी
1-0-11-0
0.6
1
मोहम्मद नबी To जॉर्ज मुन्से
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, स्वीप शॉट खेलते हुए बल्लेबाज़ ने एक रन हासिल किया|
0.5
0
मोहम्मद नबी To जॉर्ज मुन्से
कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
0.4
0
मोहम्मद नबी To जॉर्ज मुन्से
कोई रन नहीं, बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप किया लेकिन उससे कुछ फायदा नही हो सका|
0.3
6
मोहम्मद नबी To जॉर्ज मुन्से
छक्का!!! बैक टू बैक बाउंड्री!!! जॉर्ज मुन्से के बल्ले से आती हुई एक और बड़ी शॉट| ओहो!!! ज़बर्दस्त रिवर्स स्वीप शॉट पॉइंट की ओर खेला| आगे डाली गई गेंद को जल्दी से रिवर्स स्वीप खेला| बल्ले पर बेहतर तरह से आई गेंद सीधे गई स्टैंड में और मिला सिक्स|
0.2
4
मोहम्मद नबी To जॉर्ज मुन्से
चौका!!! इसी के साथ हुई रन चेज़ की शुरुआत!!! जॉर्ज मुन्से के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! अच्छी गेंद लेकिन बेहतरीन शॉट| रॉंग वन थी जिसे बल्लेबाज़ ने जल्दी पिक कर लिया| रिवर्स स्वीप किया पॉइंट की ओर और बाउंड्री हासिल की|
0.1
0
मोहम्मद नबी To जॉर्ज मुन्से
कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
मैच की जानकारी
  • स्थान शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह
  • मौसम साफ़
  • टॉस अफ़ग़ानिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया
  • परिणाम अफ़ग़ानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 130 रनों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच मुजीब उर रहमान
  • अंपायर कुमार धर्मसेना, पॉल विल्सन, रिचर्ड केटलबरो
  • रेफ़री जेफ क्रो
Advertisement
मैच पोल
वर्म
Advertisement