11.1 आउट!! कैच आउट!! वेस्टइंडीज़ को लगा पहला बड़ा झटका!! जॉनसन चार्ल्स 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! मोईन अली के हाथ लगी पहली विकेट| लेग स्टंप पर बल्लेबाज़ खड़े हुए थे ऐसे में गेंदबाज़ ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डाली| बल्लेबाज़ ने वहीँ से खड़े-खड़े लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले में नहीं आ सकी गेंद और हवा में काफी ऊपर खिल गई| ऐसे में फील्डर हैरी ब्रुक ने गेंद को अपनी तरफ आता हुआ देखा और कोई गलती नहीं करते हुए सीमा रेखा के ठीक आगे कैच पकड़ा| 94/1 वेस्टइंडीज़| 94/1
44.12%
डॉट बॉल
55.88%
स्कोरिंग शॉट्स
6
बॉल पर बाउंड्री
निकोलस पूरन
Wk
36
32
4
1
112.50
कॉट जोस बटलर बोल्ड जोफ्रा आर्चर
16 आउट!! कैच आउट!! कॉट जोस बटलर बोल्ड जोफ्रा आर्चर| शानदार ओवर जोफ्रा आर्चर का यहाँ पर आता हुआ साथ में निकोलस पूरन की एक बड़ी विकेट भी यहाँ पर हासिल की है| 36 के स्कोर पर पूरन को वापिस जान होगा| लगातार उसी लाइन पर गेंद को रखा| बल्लेबाज़ ने इस बार कवर ड्राइव का विकल्प चुना| स्विंग होकर बाहर निकली गेंद और आउट साइड लग गया जहाँ कीपर ने एक आसान सा कैच पकड़ा| 141/3 वेस्ट इंडीज़| 141/3
46.88%
डॉट बॉल
53.12%
स्कोरिंग शॉट्स
6
बॉल पर बाउंड्री
रोवमन पॉवेल
C
36
17
0
5
211.76
कॉट मार्क वुड बोल्ड लियाम लिविंगस्टन
15 आउट!! कैच आउट!! ओवर से तीन सिक्स खाने के बाद भी लियाम लिविंगस्टन ने बल्लेबाज़ को अपनी फिरकी के जाल में फसा लिया!! इसी बीच रोवमन पॉवेल 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई लेग स्पिन गेंद को बड़ा शॉट लगाने गए| ऐसे में गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ हवा में गई| ऐसे में फील्डर मार्क वुड ने अपने आगे की ओर डाईव लगाकर कैच पकड़ा| 137/2 वेस्टइंडीज़| 137/2
41.18%
डॉट बॉल
58.82%
स्कोरिंग शॉट्स
3
बॉल पर बाउंड्री
आंद्रे रसेल
1
2
0
0
50
कॉट फिलिप साल्ट बोल्ड आदिल रशीद
16.5 आउट!! कैच आउट!! कॉट फिलिप साल्ट बोल्ड आदिल रशीद| आंद्रे रसेल महज़ 1 रन बनाकर वापिस लौट गए| बड़ी मछली जाल में फंस गई है यहाँ पर| आंद्रे रसेल का बड़ा विकेट आदिल रशीद ने हासिल किया है| मिड विकेट बाउंड्री पर फील्डर साल्ट ने एक आसान सा कैच पकड़ा है| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गुगली गेंद| वहां से उसे लेग साइड की तरफ लपेटा| एलिवेशन नहीं मिल सका और ना ही शॉट में ताक़त लगा पाए| कैच सीधा साल्ट की गोद में चला गया| इंग्लैंड को इस समय की सबसे बड़ी विकेट हासिल हो गई| 143/4 वेस्ट इंडीज़| 143/4
7.4 आउट!! एलबीडबल्यू!! इंग्लैंड टीम का रिव्यु हुआ असफ़ल!! रॉस्टन चेज के हाथ लगी पहली विकेट!! जोस बटलर 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे| फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने आगे आकर लेग साइड की ओर खेलने का प्रयास किया| ऐसे में गेंद की लाइन और गति से बीट हो गए और बॉल सीधा पैड्स को जा लगी| गेंदबाज़ ने की एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| तभी बल्लेबाज़ ने रिव्यु ले लिया| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक करने के बाद बताया कि गेंद ऑफ स्टंप पर जाकर लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 67/1 इंग्लैंड| 67/1
36.36%
डॉट बॉल
63.64%
स्कोरिंग शॉट्स
11
बॉल पर बाउंड्री
मोईन अली
13
10
2
0
130
कॉट जॉनसन चार्ल्स बोल्ड आंद्रे रसेल
10.1 आउट!! कैच आउट!! कॉट जॉनसन चार्ल्स बोल्ड आंद्रे रसेल| एक और विकेट का पतन हुआ है| आंद्रे रसेल आये और विकेट लाये| 17 रनों की छोटी सी साझेदारी का हुआ अंत| मोईन अली 13 रन बनाकर पवेलियन वापिस लौट गए हैं| रसेल ने अपनी चतुराई दिखाई और तेज़ गति की बाउंसर से बल्लेबाज़ को टेस्ट किया| मोईन पुल शॉट लगाने में कमज़ोर पड़ गए और बल्ले से लगने के बाद गेंद सीधा मिड विकेट फील्डर की गोद में चली गई जहाँ से दोनों हाथों से कैच को अंजाम दिया गया| 84/2 इंग्लैंड| 84/2