अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हर सैनिक के खाते में 1776 डॉलर की एकबारगी राशि भेजने की घोषणा की यह पैसा अमेरिकी सशस्त्र बलों के 14.5 लाख से अधिक सक्रिय सैनिकों को क्रिसमस से पहले दिया जाएगा पेमेंट का उद्देश्य सैनिकों के सेवा को सम्मानित करना है. इस पेमेंट को वॉरियर डिविडेंड का नाम दिया गया है.