लाल किला के पास कार धमाके का संदिग्ध हमलावर उमर मोहम्मद टेलीग्राम पर डॉक्टरों के एक उग्र समूह से जुड़ा हुआ था. इसका इस्तेमाल आतंकी समूह करते रहे हैं मगर टेलीग्राम के लिए आतंकी गतिविधियों को रोकने से अधिक अहम प्राइवेसी है. NYT की जांच के मुताबिक इसकी प्राइवेसी फीचर्स अपराधियों, आतंकियों को आधिकारिक जांच से बचने में सक्षम बनाती हैं.