जानिए कौन हैं WV Raman

@Insta-wvraman

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के  मुख्य कोच पद के लिए गौतम गंभीर और डब्ल्यू वी रमन (वूरकेरी वेंकट रमन) ने सीएसी को अपना इंटरव्यू दिया है.

गौतम गंभीर

Image Credit: IANS

इससे पहले, रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि गौतम गंभीर ने हेड कोच पद के लिए कुछ मांगे रखी थी, जिन्हें बोर्ड ने स्वीकार कर लिया था और गंभीर का कोच बनना तय था.

गौतम गंभीर

Image Credit: IANS

ऐसे में इंटरव्यू वाले दिन वूरकेरी वेंकट रमन का हेड कोच की रेस में नाम आने से कई फैंस को हैरानी हुई. बता दें, बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने मंगलवार को गंभीर और रमन का साक्षात्कार लिया है.

वूरकेरी वेंकट रमन

Image Credit: IANS

टीम इंडिया के फैंस के लिए वूरकेरी वेंकट रमन कोई नया चेहरा नहीं है. तमिलनाडु से आने वाले WV Raman कई आईपीएल टीमों के साथ काम कर चुके हैं और वो भारतीय महिला टीम के हेड कोच भी रह चुके हैं.

वूरकेरी वेंकट रमन

@Insta-wvraman

वूरकेरी वेंकट रमन ने 11 टेस्ट और 27 वनडे मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है. रमन ने टेस्ट में 448 रन और वनडे में 617 रन बनाए हैं.

वूरकेरी वेंकट रमन

@Insta-wvraman

भले ही डब्ल्यू वी रमन का अंतरराष्ट्रीय करियर बहुत बड़ा नहीं रहा हो, लेकिन उन्होंने घरेलू सर्किट में दमदार प्रदर्शन किया है. रमन ने फर्स्ट क्लास में 7939 रन, जबकि लिस्ट ए में 2892 रन बनाए हैं.

वूरकेरी वेंकट रमन

@Insta-wvraman

डब्ल्यू वी रमन ने साल 1988-89 सीजन में घरेलू सर्किट में 1018 रन बनाए थे और यह उस दौरान एक रिकॉर्ड था. इस दौरान उनके बल्ले से दो दोहरे शतक और एक तीहरा शतक आया था.

वूरकेरी वेंकट रमन

@Insta-wvraman

डब्ल्यू वी रमन ने चेन्नई में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था और उस मैच में उन्होंने 83 रन बनाए थे और एक विकेट लेने में भी सफल हुए थे.

वूरकेरी वेंकट रमन

@Insta-wvraman

साल 1992 में डब्ल्यू वी रमन ने दक्षिण अफ्रीका में वनडे मुकाबले में शतक जड़ा था. रमन तब अफ्रीकी सरजमीं पर वनडे शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे.

वूरकेरी वेंकट रमन

@Insta-wvraman

रमन का अंतर्राष्ट्रीय करियर भले ही छोटा रहा हो, लेकिन वह लंबे समय तक भारतीय कोचिंग सर्किट का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने तमिलनाडु (2005-2007), बंगाल (2001-02, 2010-13) के कोच के रूप में काम किया है.

वूरकेरी वेंकट रमन

@Insta-wvraman

इसके साथ ही रमन ने किंग्स इलेवन पंजाब (2013) के साथ सहायक कोच और कोलकाता नाइट राइडर्स (2014) के बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में काम किया है.

वूरकेरी वेंकट रमन

@Insta-wvraman

राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में काम कर चुके रमन को साल 2018 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनाया गया था.

वूरकेरी वेंकट रमन

@Insta-wvraman

और देखें

भारत में गुर सीख गजब हो गए गुरबाज

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में कितनी बार हुआ है 'सुपर ओवर'?

T20 वर्ल्ड कप में 2 अलग-अलग टीमों के लिए खेलने वाले 5 खिलाड़ी

दिलों पर राज कर रहा है 21 साल का पाकिस्तानी छोरा

क्लिक करें