@Instagram/saanandverma 

शरीर में बार-बार चींटी काटने जैसा क्‍यों महसूस होता है? 

Story Created by: Arti Mishra
Image Credit: Unsplash
Image Credit: Unsplash

ऐसा लगभग सभी के साथ होता है कि कभी-कभी शरीर के किसी हिस्‍से में चुभन, झुनझुनी या कुछ रेंगने जैसा महसूस हो सकता है. 

Image Credit: Unsplash

लेकिन ऐसा बार-बार हो तो इस स्थिति में जरूरी है कि इसे नजरअंदाज ना करें. ऐसा किसी बीमारी के कारण भी हो सकता है.

मेडिकल में इसे फॉर्मिकेशन कहा जाता है. कई बार ऐसे मामले न्यूरोपैथी डिसऑर्डर से जुड़े भी हो सकते हैं. हालांकि कुछ मेडिकल कंडीशन भी इसके लिए जिम्‍मेदार हो सकती हैं-

Image Credit: Unsplash

उम्र बढ़ने पर शरीर में चींटी काटने जैसा लग सकता है. दरअसल, बढ़ती उम्र में दिमाग धीमी गति से कार्य करता है. जिससे ऐसी समस्‍या होना आम है. 

Image Credit: Unsplash

जब ऑटोइम्यून डिजीज होती है तो भी ऐसा महसूस हो सकता है. इन बीमारियों में शरीर का रोग प्रतिरोधी तंत्र शरीर के विरुद्ध ही काम करने लगता है. 

Image Credit: Unsplash

विटामिन बी12 की कमी से ऐसा हो सकता है. ऐसे में हाथ व पैरों में झुनझुनी या चींटी काटने जैसा महसूस हो सकता है. 

Image Credit: Unsplash
Image Credit: Unsplash

काफी देर तक एक ही स्थिति में रहने से ऐसा हो सकता है. जैसे हाथों को दबाकर सोने, कुर्सी पर देर तक बैठ जाने आदि में ऐसा महसूस होता है. 

Image Credit: Unsplash

शरीर में किसी तरह का संक्रमण या इंफेक्शन भी झुनझुनी पैदा कर सकता है. दरअसल संक्रमण के कारण तंत्रिका तंत्र पर असर होता है, जिससे शरीर में चुभन हो सकती है.

Image Credit: Unsplash

ये खबर सामान्‍य जानकारी पर आधारित है. विशेष जानकारी व जांच के लिए हेल्‍थ एक्‍सपर्ट से सलाह लें.

और देखें

विटामिन E की कमी से किन बीमारियों का खतरा?

Image Credit: PEXELS
Image Credit: PEXELS
Image Credit: Unsplash
Image Credit: Unsplash
click here