@Instagram/saanandverma
चेहरे पर रौनक के लिए ऐसे लगाएं विटामिन ई सीरम
Story Created by: Arti Mishra
Image Credit: Unsplash
Image Credit: Unsplash
चेहरे का ग्लो बनाए रखने में विटामि ई सीरम बहुत मदद कर सकता है. यह चेहरे के दाग-धब्बे से छुटकारा दिला सकता है और त्वचा में निखार ला सकता है.
चेहरे पर विटामिन ई सीरम लगाने के कई फायदे हो सकते हैं. जानें इस सीरम को इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या है-
Image Credit: Unsplash
Heading 2
चेहरे पर विटामिन ई सीरम लगाने से हाइपरपिग्मेंटेशन कम हो सकता है. इसके लिए रात को विटामिन ई सीरम लगाकर सोना चाहिए.
Image Credit: Pexels
विटामिन ई सीरम रूखी और बेजान त्वचा से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है और त्वचा को मॉइश्चराइज करने का काम करता है.
Image Credit: Pexels
Image Credit: Pexels
विटामिन ई सीरम चेहरे पर मौजूद गंदगी को गहराई से साफ कर सकता है और चेहरे को फ्रेश व ग्लोइंग बनाता है.
नियमित प्रयोग करने से विटामिन ई सीरम त्वचा की जलन, सूजन और रेडनेस को कम करने में मददगार हो सकता है.
Image Credit: Pexels
चेहरे पर विटामिन ई सीरम लगाएं तो इसके साथ एलोवेरा जेल भी लगाना चाहिए. बेहतर परिणाम मिलेंगे.
Image Credit: Pexels
एक कटोरी में एलोवेरा जेल और विटामिन ई सीरम डालकर अच्छे से मिक्स करके चेहरे पर लगा सकते हैं. सूखने पर धो दें.
Image Credit: Unsplash
त्वचा पर निखार लाने के लिए विटामिन ई सीरम को रात भर चेहरे पर लगाकर सो जाएं और सुबह साफ पानी से चेहरा धो लें.
Image Credit: Unsplash
और देखें
किन लोगों को अंडे नहीं खाने चाहिए?
click here