@Instagram/saanandverma 

लिवर को बचाना है तो ये चीजें खाना बंद करें!

Story Created by: Arti Mishra
Image Credit: Unsplash
Image Credit: madhuridixitnene

लिवर को हेल्‍दी रखना है तो खानपान का खास ख्‍याल रखने की जरूरत है. क्‍योंकि हम जो खाते हैं उसका सीधा असर हमारे लिवर पर होता है.

Image Credit: Pexels

कुछ लोगों की आदत होती है थोड़ा सा भी दर्द होने पर पेनकिलर खा लेना. इसका लिवर पर बहुत बुरा असर होता है. 

Image Credit: Pexels

शराब व धूम्रपान का असर लिवर पर होता है. इससे लिवर में सूजन आने का खतरा कई गुना अधिक बढ़ जाता है. 

Image Credit: Pexels

मैदे से बनी चीजें लिवर पर बहुत बुरा असर डालती हैं. साथ ही, प्रोसेस्ड फूड्स भी लिवर के लिए खराब माने जाते हैं. 

Image Credit: Pexels

फास्ट फूड का सेवन लोग बहुत अधिक कर रहे हैं. इसका सबसे बुरा असर लिवर पर होता है. बर्गर, पिज्जा ही नहीं चिप्‍स, नमकीन आदि भी लिवर के लिए अच्छे नहीं माने जाते. 

Image Credit: Pexels

शुगर वाली चीजों का सेवन कम करें या छोड़ दें. इसमें मौजूद हाई फ्रुक्टोज फैटी लिवर का कारण बनता है. 

Image Credit: Pexels

पैक्ड फूड, तले-भुने स्नैक्स में ट्रांस फैट होता है, जो लिवर को काफी नुकसान पहुंचा सकता है. खास तौर पर बच्‍चों को इन्‍हें खाने से रोकें.

Image Credit: Pexels

ज्यादा नमक खाने से लिवर में पानी जमा हो सकता है, साथ ही लिवर में सूजन की समस्या हो सकती है. इसलिए इनका सेवन बंद करें.

Image Credit: Pexels

ये खबर सामान्‍य जानकारी पर आधारित है. विशेष जानकारी के लिए हेल्‍थ एक्‍सपर्ट से सलाह लें.

Image Credit: Pexels

और देखें

सुबह खाली पेट भीगे बादाम खाने के फायदे

click here