Byline: Ruchi Pant

21/07/25

लिवर खराब होने के ये हैं 7 शुरुआती संकेत, न करें नजरअंदाज

Image credit: Unsplash

पेट के ऊपरी हिस्से में लगातार भारीपन या सूजन महसूस होना लिवर की कमजोरी का संकेत है.

Image credit: Unsplash

आंखों और त्वचा का पीला पड़ना जॉन्डिस और लिवर डैमेज का मुख्य लक्षण माना जाता है.

Image credit: Unsplash

हर वक्त थकावट या सुस्ती रहना लिवर की कार्यक्षमता में कमी को दर्शाता है.

Image credit: Pexels

भूख में अचानक गिरावट या खाने से मन हटना लिवर की गड़बड़ी की ओर इशारा करता है.

Image credit: Unsplash

पेशाब का रंग गहरा पीला या भूरा होना लिवर की खराबी का संभावित संकेत हो सकता है.

Image credit: Unsplash

पैरों और टखनों में सूजन आना लिवर में तरल पदार्थ जमा होने का लक्षण होता है.

Image credit: Unsplash

बार-बार उल्टी महसूस होना भी लिवर डिसफंक्शन का एक आम लक्षण है.

और देखें

 इस राजा ने 16वीं शताब्दी में बनवाए 1700 सराय

भारत के 100 रुपये यहां 2000 रुपये के बराबर हैं

 बुर्ज खलीफा के टॉप फ्लोर से कैसा दिखता है नीचे का नजारा? 

आखिर वेलेंटाइन वीक में कैसे शामिल हुआ चॉकलेट डे

Click Here