Byline: Ruchi Pant
  14/10/25
 शरीर में आयरन की कमी के ये संकेत कभी न करें नजरअंदाज
            Image credit: Unsplash
 आयरन हमारे खून में हीमोग्लोबिन बनाने के लिए जरूरी होता है जो ऑक्सीजन को पूरे शरीर में पहुंचाता है.
            Image credit: Unsplash
 अगर आपको जल्दी थकान, कमजोरी या चक्कर आने लगते हैं तो ये आयरन की कमी का संकेत हो सकता है.
            Image credit: Unsplash
 चेहरा और होंठों का पीला या फीका पड़ना भी शरीर में खून की कमी दर्शाता है.
            Image credit: Pexels
 बार-बार सांस फूलना या सीढ़ियां चढ़ते वक्त दम फूलना भी इस कमी से जुड़ा लक्षण है.
            Image credit: Unsplash
 सिरदर्द, ध्यान न लगना और नींद में दिक्कतें भी आयरन की कमी का असर दिखाती हैं.
            Image credit: Unsplash
 नाखूनों का कमजोर होना या मुड़ जाना भी शरीर में आयरन लेवल कम होने का संकेत है.
            Image credit: Unsplash
 डाइट में हरी सब्जियां, गुड़, चुकंदर, पालक और किशमिश शामिल कर आयरन की कमी दूर करें.
             और देखें
   इस राजा ने 16वीं शताब्दी में बनवाए 1700 सराय
    भारत के 100 रुपये यहां 2000 रुपये के बराबर हैं
  बुर्ज खलीफा के टॉप फ्लोर से कैसा दिखता है नीचे का नजारा? 
 आखिर वेलेंटाइन वीक में कैसे शामिल हुआ चॉकलेट डे
     Click Here