@Instagram/saanandverma 

सरसों के तेल में ये  मिलाएं, घर पर नेचुरल काले करें बाल 

Story Created by: Arti Mishra
Image Credit: Unsplash
Image Credit: madhuridixitnene

आजकल कम उम्र में ही लोगों के बाल सफेद हो रहे हैं. अब तो 18-20 साल की उम्र के कई युवाओं के पूरे बाल सफेद दिख जाते हैं. 

Image Credit: Pexels

बाल सफेद होने पर अधिकतर लोग केमिकल्स वाले हेयर कलर्स लगाते हैं. इनसे बालों की सेहत को नुकसान पहुंचता है और हेयरफॉल शुरू हो जाता है.

Image Credit: Pexels

सरसों के तेल के प्रयोग से घर पर नेचुरली बाल काले किए जा सकते हैं. इससे हेयरफॉल भी कम हो सकता है.

Image Credit: Pexels

सरसों के तेल में विटामिन ई, ओमेगा-3 फैटी एसिड, एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो जड़ों को पोषण देते हैं. स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाते हैं और बालों का असमय सफेद होना रोकते हैं. 

Image Credit: Pexels

सरसों के तेल में अगर कलौंजी, मेथी दाना और करी पत्ता मिलाकर इसे बालों में लगाया जाए तो इससे बाल प्राकृतिक तौर पर काले हो सकते हैं. 

Image Credit: Pexels

इसके लिए 100 ml सरसों के तेल में 1 चम्मच कलौंजी, 20-25 करी पत्ते, 1 चम्मच मेथी दाना डालकर उबाल आने दें. 

Image Credit: Pexels

जब करी पत्ते कुरकुरे हो जाएं और कलौंजी फूल जाए, गैस बंद कर दें. तेल को ठंडा होने पर छानकर कांच की शीशी में भर लें. 

Image Credit: Pexels

इस तेल से सप्ताह में 2 से 3 बार सोने से पहले बालों की जड़ों में हल्के हाथ से मालिश करें.

Image Credit: Pexels

 मालिश के बाद बालों को कपड़े से ढक कर सो जाएं.  सुबह लाइट शैम्पू से धो लें. 4 से 6 सप्‍ताह तक नियमित उपयोग करने से असर दिखता है.

Image Credit: Pexels

Heading 2

और देखें

बच्चे को नहीं खिलानी चाहिए ये 5 चीजें

click here