Byline: Ruchi Pant

25/11/25

सर्दियों में पैरों की फटी एड़ियों को दोबारा सॉफ्ट बनाने का आसान उपाय

Image credit: Pixabay

सर्दियों में पैरों की एड़ियां फटने लगती हैं जिससे कभी-कभी चलना तक मुश्किल हो जाता है.

Image credit: Unsplash

यहां हम आपको बताने जा रहे फटी एड़ियों को पहले जैसा मुलायम बनाने के लिए आसान और कारगर उपाय. 

Image credit: Unsplash

सरसों का तेल एड़ियों की त्वचा मुलायम करके फटी जगहों को जल्दी भरता है.

Image credit: Pexels

हल्दी मिलाने से एंटीसेप्टिक गुण त्वचा की जलन और दर्द कम करते हैं.

Image credit: Unsplash

रात में लगाकर मोज़ा पहनने से नमी बंद होकर भरने की प्रक्रिया तेज होती है.

Image credit: Unsplash

यह उपाय एड़ियों की खुरदरी त्वचा को भी नरम बनाता है.

Image credit: Unsplash

इस उपाय को लगातार करते रहने से एड़ियों का फटना कम हो जाता है.

और देखें

 इस राजा ने 16वीं शताब्दी में बनवाए 1700 सराय

भारत के 100 रुपये यहां 2000 रुपये के बराबर हैं

 बुर्ज खलीफा के टॉप फ्लोर से कैसा दिखता है नीचे का नजारा? 

आखिर वेलेंटाइन वीक में कैसे शामिल हुआ चॉकलेट डे

Click Here