@Instagram/saanandverma 

खराब डेंटल हेल्थ बन सकती है इन बीमारियों की वजह

Story Created by: Arti Mishra
Image Credit: Unsplash

अगर आप अपने दांत और मसूड़ों का ख्याल नहीं रखते हैं तो यह कई बीमारियों की वजह बन सकता है.

Image Credit: Unsplash

इससे पायरिया या मसूड़ों में संक्रमण जैसी बीमारी हो सकती है. ये ज्यादातर प्लाक और टार्टर के जमने के कारण होता है.

Image Credit: Pexels

प्लाक भोजन के कणों और कीटाणुओं से बनी एक अदृश्य चिकनी परत है, जो दांतों की सतह पर महसूस की जा सकती है.

Image Credit: Pexels

इसी प्लाक में जब लार में मौजूद खनिज जमा हो जाते हैं, तो ये कड़े पत्थर रूपी टार्टर या कैल्कुलस में बदल जाते हैं.

Image Credit: Pexels

प्लाक को टूथब्रश से साफ ना किया जाए, तो इसमें मौजूद कीटाणु भोजन की शर्करा को अम्ल में परिवर्तित कर देते हैं, जिससे दांतों की सबसे ऊपरी सतह में गड्ढे होने लगते हैं.

Image Credit: Pexels

वहीं, जब दांतों की ऊपरी सतह घिस जाती है तब दांतों में ठंडी और गर्म चीजों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ जाती है.

Image Credit: Pexels

सेंसिटिविटी की वजह से मीठा और खट्टा भोजन खाने में भी परेशानी होती है. इनसे बचने के लिए कुछ उपाय जरूर करने चाहिए.

Image Credit: Pexels

जब भी आप कुछ भी खाएं, तो उसके बाद पानी से अच्छी तरह कुल्ला करें. दिन में दो बार अच्छे ब्रश से दांतों की सफाई करें.

Image Credit: Pexels

रात को सोने से पहले ब्रश जरूर करें, क्योंकि रात में कीटाणुओं को एसिड बनाने के लिए पर्याप्त समय मिल जाता है. इतना ही नहीं हर तीन-चार माह में ब्रश बदलें.

Image Credit: Pexels

ब्रश करने के लिए दो-तीन मिनट का समय लें. जीभ की सफाई भी नियमित रूप से करें. साथ ही सही टूथपेस्ट का चयन करें.

Image Credit: Pexels

यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. विशेष जानकारी के लिए हेल्‍थ एक्‍सपर्ट से सलाह लें.

Image Credit: Pexels

और देखें

अमरूद की पत्तियां चबाने के फायदे 

click here