Byline: Ruchi Pant
25/07/25
पेट दर्द के ये हैं रामबाण इलाज
Image credit: Unsplash
अजवाइन और काला नमक मिलाकर गुनगुने पानी के साथ लेने से दर्द में आराम मिलता है.
Image credit: Unsplash
हींग को पानी में घोलकर नाभि के आसपास लगाने से गैस और मरोड़ कम होती है.
Image credit: Unsplash
गर्म पानी की बोतल से पेट सेकने पर मांसपेशियों को राहत मिलती है.
Image credit: Pexels
पुदीना की चाय पीने से पाचन तंत्र शांत होता है और दर्द में कमी आती है.
Image credit: Unsplash
नींबू और शहद को गुनगुने पानी में मिलाकर पीना पेट की सफाई करता है.
Image credit: Unsplash
अदरक का रस और सेंधा नमक लेने से अपच और पेट फूलने में राहत मिलती है.
Image credit: Unsplash
ज्यादा दर्द होने पर डॉक्टर से सलाह लेना ज़रूरी होता है, घरेलू उपाय तभी करें जब हल्का दर्द हो.
और देखें
इस राजा ने 16वीं शताब्दी में बनवाए 1700 सराय
भारत के 100 रुपये यहां 2000 रुपये के बराबर हैं
बुर्ज खलीफा के टॉप फ्लोर से कैसा दिखता है नीचे का नजारा?
आखिर वेलेंटाइन वीक में कैसे शामिल हुआ चॉकलेट डे
Click Here