Byline: Ruchi Pant
25/07/25
मुंह के छालों को तुरंत राहत देने वाले 6 आसान उपाय
Image credit: Unsplash
चोट लगने, पोषक तत्वों की कमी, गर्मी जैसे कई कारणों से मुँह में छाले हो जाते हैं जिनसे राहत देने के लिए कुछ उपाय हम आपको बता रहे हैं.
Image credit: Unsplash
ठंडा दूध पीने से जलन में तुरंत आराम मिलता है.
Image credit: Unsplash
नारियल का तेल छालों पर लगाने से सूजन कम होती है.
Image credit: Unsplash
शहद को हल्के से छाले पर लगाएं, इससे घाव जल्दी भरता है.
Image credit: Pexels
फिटकरी के पानी से कुल्ला करने से संक्रमण कम होता है.
Image credit: Unsplash
विटामिन B और C से भरपूर चीजें खाएं, जैसे आंवला या नींबू पानी.
Image credit: Unsplash
मसालेदार, तीखा और गरम खाना कुछ दिन तक बिल्कुल न खाएं.
और देखें
इस राजा ने 16वीं शताब्दी में बनवाए 1700 सराय
भारत के 100 रुपये यहां 2000 रुपये के बराबर हैं
बुर्ज खलीफा के टॉप फ्लोर से कैसा दिखता है नीचे का नजारा?
आखिर वेलेंटाइन वीक में कैसे शामिल हुआ चॉकलेट डे
Click Here