Byline: Ruchi Pant

25/08/25

धुंधला दिखाई देना क्या मोतियाबिंद का लक्षण है?

Image credit: Unsplash

आंखों से साफ न दिखना या धुंधला दिखना मोतियाबिंद का शुरुआती संकेत हो सकता है.

Image credit: Unsplash

मोतियाबिंद में आंख का लेंस धीरे-धीरे धुंधला होने लगता है जिससे दृष्टि प्रभावित होती है.

Image credit: Unsplash

तेज रोशनी या धूप में आंखों में चकाचौंध ज्यादा महसूस होना इसका एक आम लक्षण है.

Image credit: Pexels

पास या दूर की चीजें साफ न दिखना और धुंधली परत सा नजर आना भी संकेत है.

Image credit: Unsplash

रात में गाड़ी चलाते समय लाइट्स का ज्यादा फैलकर दिखना मोतियाबिंद की पहचान हो सकती है.

Image credit: Unsplash

चश्मे का नंबर बार-बार बदलने की जरूरत पड़ना भी आंखों में समस्या दर्शाता है.

Image credit: Unsplash

ऐसे लक्षण दिखने पर समय पर आंखों के डॉक्टर से जांच कराना जरूरी होता है.

और देखें

 इस राजा ने 16वीं शताब्दी में बनवाए 1700 सराय

भारत के 100 रुपये यहां 2000 रुपये के बराबर हैं

 बुर्ज खलीफा के टॉप फ्लोर से कैसा दिखता है नीचे का नजारा? 

आखिर वेलेंटाइन वीक में कैसे शामिल हुआ चॉकलेट डे

Click Here