@Instagram/saanandverma 

किन्‍हें नहीं पीनी चाहिए खाली पेट चाय

Story Created by: Arti Mishra
Image Credit: Unsplash
Pic credit: Pexels
Pic credit: Pexels
Pic credit: Pexels
Pic credit: Pexels

लोगों की आदत होती है कि वे सुबह उठकर सबसे पहले चाय पीना पसंद करते हैं. एक कप चाय के बिना उनका दिन शुरू नहीं होता. 

Pic credit: Pexels
Pic credit: Pexels

पर क्‍या खाली पेट चाय पीना हर किसी के लिए सही है? इसका स्‍वास्‍थ्‍य पर क्‍या असर पड़ सकता है और किन लोगों को खाली पेट चाय नहीं पीनी चाहिए, जानें-

Pic credit: Pexels

हाइपर एसिडिटी के मरीज ना पीएं- चाय के अंदर टैनिंस होते हैं. ये एक तरह का पेनिफेनोल है और स्टमक लाइनिंग को नुकसान पहुंचाता है. इससे पेट में एसिड बहुत ज्‍यादा बनने लगता है.

Pic credit: Pexels

Heading 2

Image Credit: Unsplash

जिन्‍हें तनाव रहता हो- एक कप चाय में भी 10 से 60mg तक कैफीन होता है. यह शरीर में कोर्टिसोल लेवल्स को बढ़ा देता है, जो स्ट्रेस हार्मोन है. इससे एंग्‍जाइटी महसूस होने लगती है.

Image Credit: Unsplash

जिनका गैस्ट्रिक ट्रीटमेंट चल रहा हो- जिन लोगों को गैस्ट्रिक इश्‍यू है या इलाज चल रहा है, उन्‍हें खाली पेट चाय का सेवन नहीं करना चाहिए.

Image Credit: Unsplash

जिन्‍हें जोड़ों में दर्द रहता हो- चाय में मौजूद कैफीन लंबे समय तक अधिक मात्रा में लेने से हड्डियों में कैल्शियम के अवशोषण को प्रभावित कर सकता है.

Image Credit: Unsplash

जिन्‍हें अल्‍सर हो- अल्सर की समस्‍या में खाली पेट चाय का सेवन नहीं करना चाहिए. इससे पेट की अंदरूनी सतह को नुकसान पहुंच सकता है. 

Image Credit: Unsplash

हाई बीपी की समस्‍या हो- जिन लोगों को हाई ब्‍लड प्रेशर की समस्‍या है, उन्‍हें खाली पेट चाय का सेवन नहीं करना चाहिए. 

Image Credit: Unsplash

खाली पेट चाय पीने की बजाय पहले नाश्ता करें. नाश्ते में प्रोटीन, फाइबर और विटामिन से भरपूर चीजों का सेवन कर सकते हैं. 

Image Credit: Unsplash

पोहा, ओट्स, स्मूदी, अंडे या ऑमलेट, भीगे हुए ड्राई फ्रूट्स, वेजीटेबल सैंडविच, इडली, उत्तपम, उपमा आदि नाश्‍ते के अच्‍छे विकल्‍प हैं. इसके बाद चाय का सेवन कर सकते हैं.

Image Credit: Unsplash

यह लेख सामान्‍य जानकारी पर आधारित है. विशेष जानकारी के लिए हेल्‍थ एक्‍सपर्ट से सलाह लें.

और देखें

रोज रात दूध में शहद मिलाकर पीने के फायदे 

click here