Byline: Ruchi Pant

07/11/25

इन 4 लोगों को नहीं खाना चाहिए दूध और केला साथ में 

Image credit: Unsplash

दूध और केले को साथ में खाना एक हेल्दी कॉम्बिनेशन माना जाता है.

Image credit: Unsplash

पर कुछ लोगों को इन्हें साथ में खाने से परहेज़ करना चाहिए.

Image credit: Unsplash

चलिए, जानते हैं किन लोगों को दूध और केला साथ में नहीं लेना चाहिए. 

Image credit: Unsplash

जिन लोगों का पाचन से जुड़ी समस्याएं हैं उन्हें दूध और केला साथ में नहीं लेना चाहिए.

Image credit: Pexels

दमा और अस्थमा के मरीज़ों को भी ये कॉम्बिनेशन नहीं लेना चाहिए नहीं तो खांसी की समस्या हो सकती है.

Image credit: Unsplash

जिन लोगों को इन दोनों को साथ लेने से एलर्जी हो जाती है, वो भी इसे खाने से बचें.

Image credit: Unsplash

जिन लोगों को साइनस की समस्या है वो लोग भी दूध और केला साथ में खाने से बचें.

और देखें

 इस राजा ने 16वीं शताब्दी में बनवाए 1700 सराय

भारत के 100 रुपये यहां 2000 रुपये के बराबर हैं

 बुर्ज खलीफा के टॉप फ्लोर से कैसा दिखता है नीचे का नजारा? 

आखिर वेलेंटाइन वीक में कैसे शामिल हुआ चॉकलेट डे

Click Here