@Instagram/saanandverma 

गुलाब की पत्तियों से ऐसे मिलेगी दमकती त्वचा, गुलाबी होंठ

Story Created by: Arti Mishra
Image Credit: Unsplash

गुलाब ना केवल खूबसूरत होते हैं, त्‍वचा के ल‍िए फायदेमंद भी होते हैं. गुलाब से स्‍क‍िन में ग्‍लो आ सकता है. होंठ मुलायम बन सकते हैं. 

Image Credit: Unsplash

गुलाब ऐसा फूल है जो आमतौर पर ड्राई से लेकर सेंसेटिव स्किन तक, हर तरह के स्किन टाइप को सूट करता है.

Image Credit: Unsplash

अगर आपके होंठ ड्राई रहते हैं तो गुलाब की कुछ पत्तियां लें. पीसकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को होंठो पर 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें. 

Image Credit: Pexels

जब पेस्‍ट सूखने लगे तो पानी से होठों को साफ कर लें. ये पेस्‍ट लगातार यूज करने से होठों की चमक और नेचुरल गुलाबी रंग लौट आएगा.

Image Credit: Pexels
Image Credit: Pexels

 गुलाब का फेस पैक भी बनाया जा सकता है. इसे बनाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों का पाउडर बना लें. इसमें गुलाब जल और एक चम्मच कच्चा दूध मिलाएं. 

इस पेस्‍ट को चेहरे पर लगाएं. जब यह फेस पैक सूख जाए तो चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. सप्‍ताह में दो बार लगा सकते हैं.

Image Credit: Pexels

गुलाब से स्‍क्रब भी तैयार कर सकते हैं. इसके लिए गुलाब की पंखुड़ियों का पाउडर बना लें. इसमें एक चम्मच चीनी और गुलाब जल के साथ मिलाएं. 

Image Credit: Pexels

इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं. थोड़ा सूख जाए तो इसे धीरे-धीरे रब करें. अच्छे से स्क्रब करके चेहरे को ठंडे पानी से धो लें.

Image Credit: Pexels

और देखें

सुबह खाली पेट भीगे बादाम खाने के फायदे

click here