बच्चों को दिल के दौरे से कैसे बचाएं?

Story created by Renu Chouhan

24/04/2025

डॉ. एम जुल्फीकार अहमद (सीनियर कंसल्टेंट (पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी), किमशील्थ त्रिवेंद्रम) से 10 पॉइंट में समझिए बच्चों को हार्ट अटैक के कैसे बचाएं.

Image Credit:  Pixabay

1. सबसे पहले ये समझिए कि बच्चों में हार्ट अटैक होना आम नहीं है, ऐसा बहुत ही कम होता है.

Image Credit:  Pixabay

2. बच्चों में हार्ट अटैक की कई वजह होती हैं जैसे बढ़ता वजन, हाई ब्लड प्रेशर, कम वजन का जन्म और दुर्लभ कावासाकी रोग.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

3. शहरों में जंक फूड और पोषण की कमी की वजह से बच्चों का वजन ज्यादा बढ़ता है, जिससे हार्ट अटैक से पहले ये मधुमेह और डिस्लिपिडेमिया (असामान्य कोलेस्ट्रॉल स्तर) का कारण बनता है.

4. बच्चों से थोड़े बड़े यानी किशोरों में दिल का दौरा स्ट्रेस और धूम्रपान की वजह से हो सकता है. क्योंकि तनाव दिल के दौरे (ताकोत्सुबो सिंड्रोम) को ट्रिगर कर सकता है.

Image Credit:  Unsplash

5. बच्चों में दो वायरल मायोकार्डिटिस और कावासाकी रोग हैं जो उनके दिल को प्रभावित करते हैं.

Image Credit:  Unsplash

6. इन दोनों ही दुर्लभ बीमारियों में बच्चे में जन्म से ही हाई कोलेस्ट्रॉल मौजूद होता है, जो समय से पहले दिल के दौरे का कारण भी बन सकता है.

Image Credit:  Unsplash

7. इसके अलावा कोरोनरी धमनियों से जुड़ी कुछ जन्मजात दिल की बीमारियां भी दिल के दौरे का कारण बन सकती हैं.

Image Credit:  Unsplash

8. हालांकि ये स्थितियां दुर्लभ हैं, लेकिन उनमें से कई का सर्जरी द्वारा इलाज किया जा सकता है.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

किन लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है?

क्या संतरे और कीनू पर आपको भी उल्लू बनाता है फलवाला, फर्क समझिए

बदलते मौसम में स्किन को बचाएंगे ये 7 टिप्स

Click Here