Byline: Ruchi Pant

16/09/25

Hangover दूर करने के आसान और तुरंत असरदार उपाय

Image credit: Unsplash

हैंगओवर का मतलब होता है ज़्यादा शराब पीने के बाद शरीर और दिमाग का थका-थका, भारी और अस्वस्थ महसूस करना.

Image credit: Unsplash

इसमें सिर दर्द, चक्कर, मितली और कमजोरी जैसी दिक्कतें हो सकती हैं.

Image credit: Unsplash

यहां हम आपको बताने जा रहे हैं इस हैंगओवर को कम करने के आसान उपाय.

Image credit: Unsplash

सुबह उठते ही सबसे पहले एक बड़ा गिलास गुनगुना पानी पीएं, शरीर जल्दी डिटॉक्स होगा.

Image credit: Unsplash

नारियल पानी पीने से शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी पूरी होकर हैंगओवर जल्दी कम होगा.

Image credit: Unsplash

नींबू पानी पीने से सिरदर्द और उलझन जैसी समस्या तुरंत कम हो जाती है.

Image credit: Pexels

ताज़े फलों का जूस पीने से शरीर को एनर्जी और विटामिन्स मिलकर कमजोरी दूर होती है.

Image credit: Unsplash

हल्का और पौष्टिक नाश्ता करने से पेट शांत रहेगा और हैंगओवर घटेगा.

Image credit: Unsplash

अदरक की चाय पीने से उल्टी और जी मिचलाने जैसी समस्या में तुरंत आराम मिलता है.

Image credit: Unsplash

थोड़ी देर टहलने या हल्की एक्सरसाइज करने से शरीर एक्टिव होकर हैंगओवर जल्दी खत्म होता है.

और देखें

 इस राजा ने 16वीं शताब्दी में बनवाए 1700 सराय

भारत के 100 रुपये यहां 2000 रुपये के बराबर हैं

 बुर्ज खलीफा के टॉप फ्लोर से कैसा दिखता है नीचे का नजारा? 

आखिर वेलेंटाइन वीक में कैसे शामिल हुआ चॉकलेट डे

Click Here