Byline: Ruchi Pant

19/09/25

क्या इंटरमिटेंट फास्टिंग महिलाओं और पुरुषों पर अलग असर डालती है?

Image credit: Unsplash

इंटरमिटेंट फास्टिंग आजकल फिटनेस और वजन घटाने के लिए बहुत लोकप्रिय तरीका बन गया है.

Image credit: Unsplash

इसमें खाने और उपवास के समय को बैलेंस करके शरीर को डिटॉक्स और स्लिम बनाने की कोशिश की जाती है.

Image credit: Unsplash

पुरुषों में इंटरमिटेंट फास्टिंग से वजन तेजी से कम होता है और मांसपेशियों को टोन करने में मदद मिलती है.

Image credit: Pexels

महिलाओं में यह तरीका हार्मोन को बिगाड़ सकता है, खासकर लंबे समय तक करने पर.

Image credit: Unsplash

कुछ महिलाओं में पीरियड्स गड़बड़ हो सकते हैं और थकान ज्यादा महसूस हो सकती है.

Image credit: Unsplash

हालांकि सही तरीके से करने पर महिलाओं को भी ब्लोटिंग कम करने और फैट लॉस में लाभ मिलता है.

Image credit: Unsplash

इसलिए पुरुषों और महिलाओं को अपने शरीर की ज़रूरत और हेल्थ कंडीशन देखकर ही इंटरमिटेंट फास्टिंग अपनानी चाहिए.

और देखें

 इस राजा ने 16वीं शताब्दी में बनवाए 1700 सराय

भारत के 100 रुपये यहां 2000 रुपये के बराबर हैं

 बुर्ज खलीफा के टॉप फ्लोर से कैसा दिखता है नीचे का नजारा? 

आखिर वेलेंटाइन वीक में कैसे शामिल हुआ चॉकलेट डे

Click Here