@Instagram/saanandverma 
Created By: Ruchi Pant

दिनभर हाइड्रेटेड रहने के आसान तरीके

Image Credit: Unsplash

28/02/25

 उठते ही एक गिलास गुनगुना पानी पिएं, इससे शरीर हाइड्रेट रहता है.

Image Credit: Unsplash

एक रीयूजेबल बोतल साथ रखें, जिससे बार-बार पानी पीने की आदत बने.

Image Credit: Unsplash

फोन अलार्म या हाइड्रेशन ऐप्स का इस्तेमाल करें.

Image Credit: Unsplash

तरबूज, खीरा, संतरा जैसे फल खाने से भी हाइड्रेशन बना रहता है.

Image Credit: Unsplash

 हर्बल टी और फ्लेवर्ड वॉटर पिएं. पानी में नींबू, पुदीना, खीरा डालकर पीने से स्वाद बढ़ेगा.

Image Credit: Unsplash

दिनभर में कम से कम 8 गिलास (2 लीटर) पानी पीने का लक्ष्य रखें.

Image Credit: Unsplash

यूरिन के रंग से हाइड्रेशन जांचें. हल्का पीला यूरिन सही हाइड्रेशन दर्शाता है, गहरा पीला हो तो ज्यादा पानी पिएं.

Image Credit: Pexels

और देखें

नीम की पत्तियां किन्हें नहीं खानी चाहिए?

click here