@Instagram/saanandverma
Created By: Ruchi Pant सिर से जुएं निकालने के आसान उपाय
Image Credit: Unsplash
10/02/2025
Image Credit: Pexels
जुएं बालों में होने वाली एक आम समस्या है, जो खुजली और असुविधा पैदा कर सकती है.
इससे छुटकारा पाने के लिए आप आगे दिए गए उपाय अपना सकते हैं.
Image Credit: Pexels
1. नीम के पत्तों को पानी में उबालकर ठंडा कर लें और इस पानी से सिर धोएं. नीम का तेल भी बालों में लगाने से जुएं मर जाती हैं.
Image Credit: Pexels
2. नारियल तेल में थोड़ा सा कपूर मिलाकर सिर पर लगाएं और 2 घंटे के लिए छोड़ दें. फिर बालों को अच्छे से धो लें और कंघी से जुएं निकालें.
Image Credit: Pexels
3. 2 चम्मच सिरका और 2 चम्मच पानी मिलाकर सिर की जड़ों में लगाएं. 30 मिनट बाद बालों को शैंपू से धो लें. यह जुओं के अंडों को हटाने में मदद करता है.
Image Credit: Pexels
4. प्याज के रस को सिर पर लगाकर 1 घंटे के लिए छोड़ दें. फिर बालों को शैंपू से धो लें. रोजाना ऐसा करने से जुएं खत्म हो जाएंगी.
Image Credit: Pexels
5. बालों में कंडीशनर लगाकर गीली कंघी से धीरे-धीरे कंघी करें. इससे जुएं और उनके अंडे आसानी से बाहर निकल जाते हैं.
Image Credit: Pexels
Image Credit: Pexels
6. सोडा और पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और सिर पर लगाएं. 20 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें.
Image Credit: Pexels
7. 5-6 लहसुन की कलियों को पीसकर उसमें नींबू का रस मिलाएं. इस मिश्रण को सिर की जड़ों में लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर शैंपू कर लें.
और देखें
नीम की पत्तियां किन्हें नहीं खानी चाहिए?
click here