Byline: Ruchi Pant
10/07/25
पेट की आंतों को स्वस्थ रखने के आसान तरीके
Image credit: Unsplash
रोज़ाना अपने खाने में फाइबर युक्त फल, सब्ज़ियां और साबुत अनाज शामिल करें.
Image credit: Unsplash
दही, छाछ जैसे प्रोबायोटिक चीज़ें खाएं जो अच्छे बैक्टीरिया बढ़ाते हैं.
Image credit: Unsplash
ज़्यादा तेल-मसालेदार और प्रोसेस्ड फूड खाने से बचें ताकि पाचन तंत्र स्वस्थ रहे.
Image credit: Pexels
दिनभर में कम से कम 8-10 गिलास पानी पिएं जिससे पाचन सही चलता रहे.
Image credit: Unsplash
भोजन को धीरे-धीरे और अच्छे से चबाकर खाएं जिससे आंतों पर कम दबाव पड़े.
Image credit: Unsplash
रोज हल्की एक्सरसाइज या वॉक करें, इससे पेट साफ़ रहने में मदद मिलती है.
Image credit: Unsplash
तनाव कम करने की कोशिश करें क्योंकि तनाव से भी पाचन गड़बड़ हो सकता है.
और देखें
इस राजा ने 16वीं शताब्दी में बनवाए 1700 सराय
भारत के 100 रुपये यहां 2000 रुपये के बराबर हैं
बुर्ज खलीफा के टॉप फ्लोर से कैसा दिखता है नीचे का नजारा?
आखिर वेलेंटाइन वीक में कैसे शामिल हुआ चॉकलेट डे
Click Here