Byline: Ruchi Pant
28/10/25
क्या आंखें मिचने या रगड़ने से बढ़ती है खुजली? जानिए असली वजह
Image credit: Unsplash
आंखों में खुजली अक्सर एलर्जी, धूल या संक्रमण के कारण होती है.
Image credit: Unsplash
जब हम आंखें मिचते या रगड़ते हैं, तो इससे सूजन और जलन और ज्यादा बढ़ जाती है.
Image credit: Unsplash
रगड़ने से आंखों की नाजुक परतों पर दबाव पड़ता है और संक्रमण फैलने का खतरा होता है.
Image credit: Pexels
लगातार ऐसा करने से कॉर्निया को भी नुकसान पहुंच सकता है और नजर पर असर पड़ सकता है.
Image credit: Unsplash
खुजली होने पर साफ पानी या डॉक्टर द्वारा बताई गई आई ड्रॉप का इस्तेमाल करना बेहतर है.
Image credit: Unsplash
हाथ धोए बिना आंखों को छूना संक्रमण का सबसे बड़ा कारण बन सकता है.
Image credit: Unsplash
इसलिए आंखें मिचने या रगड़ने से बचें, और उन्हें ठंडे पानी से धोकर आराम दें.
और देखें
इस राजा ने 16वीं शताब्दी में बनवाए 1700 सराय
भारत के 100 रुपये यहां 2000 रुपये के बराबर हैं
बुर्ज खलीफा के टॉप फ्लोर से कैसा दिखता है नीचे का नजारा?
आखिर वेलेंटाइन वीक में कैसे शामिल हुआ चॉकलेट डे
Click Here