@Instagram/saanandverma 

दाढ़ी बनाते वक्त ना करें ये गलतियां, वरना हो सकता है इंफेक्शन

Story Created by: Arti Mishra
Image Credit: Unsplash

कई लोग अपने हाथ से दाढ़ी शेव करते हैं, तो कई लोग सैलून जाते हैं. शेविंग के लिए रेजर या ट्रिमर इस्तेमाल किया जाता है.

Image Credit: Pexels

लेकिन कई बार ना चाहते हुए भी दाढ़ी बनाते या बनवाते हुए ऐसी गलतियां हो जाती हैं, जिसकी वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

Image Credit: Pexels
Image Credit: Pexels

वहीं, गलत तरीके से दाढ़ी बना देने से स्किन से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैं. जैसे- चेहरे पर कट लग जाना, रेडनेस, इंफेक्शन या दाने निकलना. 

शेविंग से पहले ब्‍लेड को अच्छे से धोना चाहिए. ऐसा न करने से बैक्टीरिया ब्लेड के जरिए त्वचा के संपर्क में आ सकते हैं, जो इंफेक्शन की वजह बन सकते हैं.

Image Credit: Pexels

कभी भी उल्टी दिशा में शेव करने से बचें. क्योंकि ये स्किन के लिए काफी खतरनाक हो सकता है. इससे कट लगने और चेहरे पर दाने निकलने की संभावना रहती है.

Image Credit: Pexels

शेविंग से पहले और बाद में चेहरा अच्छे से धोना चाहिए. इससे शेविंग भी शानदार होती है और इंफेक्शन का खतरा भी कम होता है.

Image Credit: Pexels

शेविंग करने के लिए लोग कई बार एक ही रेजर का इस्तेमाल करते हैं. 4 से 5 शेविंग के बाद रेजर बदलना चाहिए. 

Image Credit: Pexels

 ड्राई शेविंग करने से त्वचा पर रगड़ बढ़ती है. इससे जलन, रैशेज और कटने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में हमेशा शेविंग फोम या जैल का इस्तेमाल करें.

Image Credit: Pexels

शेविंग करने के बाद लाइट एल्कोहल-फ्री आफ्टरशेव या मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें. इससे स्किन ड्राई नहीं होती है, हाइड्रेटेड रहती है.

Image Credit: Pexels

और देखें

सुबह खाली पेट भीगे बादाम खाने के फायदे

click here