Byline: Ruchi Pant

13/11/25

सिर में हो गई है डैंड्रफ? ऐसे पाएं छुटकारा

Image credit: Unsplash

डैंड्रफ ज्यादातर स्कैल्प के सूखेपन, धूल-मिट्टी या ऑयल बैलेंस बिगड़ने से होती है.

Image credit: Unsplash

बाल धोने से पहले नारियल या जैतून के तेल से हल्की मालिश करें, यह स्कैल्प को पोषण देता है.

Image credit: Unsplash

नींबू का रस और दही मिलाकर लगाएं, यह फंगस को खत्म कर खुजली से राहत देता है.

Image credit: Pexels

हफ्ते में दो बार ऐलोवेरा जेल लगाएं, यह स्कैल्प को ठंडक और नमी देता है.

Image credit: Unsplash

बहुत गर्म पानी से बाल न धोएं, यह स्कैल्प को और सूखा बना देता है.

Image credit: Unsplash

बाल धोने के बाद हमेशा उन्हें पूरी तरह सुखाएं ताकि स्कैल्प पर नमी न रहे.

Image credit: Unsplash

संतुलित आहार लें जिसमें प्रोटीन और विटामिन B भरपूर हो, इससे बाल और स्कैल्प स्वस्थ रहते हैं.

और देखें

 इस राजा ने 16वीं शताब्दी में बनवाए 1700 सराय

भारत के 100 रुपये यहां 2000 रुपये के बराबर हैं

 बुर्ज खलीफा के टॉप फ्लोर से कैसा दिखता है नीचे का नजारा? 

आखिर वेलेंटाइन वीक में कैसे शामिल हुआ चॉकलेट डे

Click Here