@Instagram/saanandverma 
   बार-बार एसिडिटी होना किन बीमारियों का संकेत? 
 Story Created by: Arti Mishra
 Image Credit: Unsplash
               एसिडिटी में पाचन तंत्र के प्राकृतिक बैलेंस में गड़बड़ी आती है. यह कई वजहों से हो सकती है जैसे मसालेदार भोजन, फास्ट फूड आदि. 
 Image Credit: Unsplash
             Image Credit: Unsplash
 हैवी भोजन होने पर एसिडिटी होना सामान्य है पर बार-बार एसिडिटी होना सिर्फ पाचन की समस्या नहीं बल्कि कई गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकता है.
              विटामिन B12 की कमी से अपच जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं. इस विटामिन की कमी से खाना सही से पचता नहीं है. जिससे गैस, ब्लोटिंग हो सकती है.
 Image Credit: Unsplash
             Image Credit: Unsplash
 बार-बार एसिडिटी होना पेट के अल्सर का भी संकेत हो सकता है. अल्सर पेट की भीतरी परत पर बने घाव होते हैं.
             Image Credit: Pexels
 कई बार पेट की अंदरूनी परत पर सूजन आ जाती है. इसे गैस्ट्राइटिस कहते हैं. इसका मुख्य कारण होता है एसिड का अधिक बनना.
             Image Credit: Unsplash
 पित्ताशय यानी Gallbladder में पथरी होने पर भी एसिडिटी बार-बार होती है. खासकर तैलीय और भारी खाना खाने के बाद समस्या ज्यादा महसूस होती है.
             Image Credit: Unsplash
  पैंक्रियाज में सूजन आने पर भी लगातार एसिडिटी और पेट दर्द की शिकायत हो सकती है. इसमें तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है.
             Image Credit: Unsplash
 यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. विशेष जानकारी के लिए हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह लें.
             और देखें
   बच्चे का वजन बढ़ाने के लिए क्या खिलाएं
      click here