नाक पर पड़े
चश्मे के निशान

Image credit: Unsplashed

हटाने के उपाय

टिप्स

अगर आपके चेहरे पर चश्मे के निशान पड़ गए हैं तो उनसे निजात पाने के लिए यहां कुछ घरेलू उपाय बताए गए हैं.

Video credit: Getty

एलोवेरा

एलोवेरा की पत्ती को बीच से काटें. गूदे को अलग करें. प्रभावित हिस्से पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें.

Image credit: Getty

आलू

आलू को कद्दूकस करें. इसका रस निकालें. प्रभावित स्किन पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें.

Video credit: Getty

खीरा

खीरे को प्रभावित जगह पर रगड़ें. 5 से 10 मिनट तक रगड़ने के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें.

Video credit: Getty

नींबू का रस निकालें. रूई से प्रभावित एरिया पर लगाएं. 10 से 15 मिनट के बाद साफ पानी से धो लें.

नींबू का रस

Image credit: Getty

गुलाब जल

रूई में दो से तीन बूंदें लें. प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं. सुबह नहाने के बाद और रात को सोने से पहले दोहराएं.

Video credit: Getty

शहद

बर्तन में शहद और दूध को मिक्स करें. प्रभावित स्किन पर लगाएं और 15 मिनट बाद साफ पानी से धो लें.

Video credit: Getty

नोट

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. ज्यादा जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह लें.

Image credit: Getty

माचिस की तिल्ली कहकर चिढ़ाते हैं लोग, खाएं ये चीजें, हड्डियों पर चढ़ आएगा मांस

Credit: Getty

Story Created By: Anita Sharma