@Instagram/saanandverma 

पेट फूलना गैस नहीं, इन बीमारियों का हो सकता है संकेत 

Story Created by: Arti Mishra
Image Credit: Unsplash

कई लोगों को कुछ खाते ही पेट फूलने की समस्‍या होती है. अधिकतर लोग इसे गैस समझते हैं. पर लंबे समय से ऐसी समस्‍या हो रही हो तो ये किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है.

Image Credit: Unsplash

पेट फूल जाना कई बार शरीर में किसी बीमारी, या अंदरूनी बदलावों की चेतावनी हो सकता है. इसलिए इस स्थिति को नजरअंदाज नहीं‍ किया जा सकता.

Image Credit: Unsplash

 लंबे समय तक पेट फूलने की समस्‍या चल रही हो, तो उसके ये संभावित कारण हो सकते हैं-

Image Credit: Pexels

लैक्टोज इन्टॉलरेंस के कारण पेट में ब्‍लोटिंग हो सकती है. ये उन लोगों को होती है जिनका शरीर लैक्टोज नहीं पचा पाता. लैक्‍टोज दूध में पाया जाने वाला एक प्रकार का शुगर होता है.

Image Credit: Pexels
Image Credit: Pexels

लैक्‍टोज पचाने के लिए लैक्टेज एंजाइम की जरूरत होती है. जब ये शरीर में नहीं बनता तो दूध पीने के बाद ब्लोटिंग, पेट दर्द, उल्‍टी, उबकाई, दस्त, गैस जैसी समस्याएं हो सकती हैं. 

फैटी लिवर या लिवर सिरोसिस होने पर पेट में ब्‍लोटिंग होने लगती है. जब लिवर की कार्यक्षमता कम होती है, तो शरीर में टॉक्सिन्स जमा होते हैं और पेट में पानी भर सकता है.

Image Credit: Pexels

इरीटेबल बाउल सिंड्रोम (IBS). ये आंतों से जुड़ी समस्या होती है. इसमें व्यक्ति को बार-बार पेट में मरोड़ होना, गैस की समस्‍या, दस्त या कब्ज, ब्लोटिंग की शिकायत होती रहती है. 

Image Credit: Pexels

महिलाओं में ओवरी सिस्ट या PCOS के कारण भी ऐसा हो सकता है. हर महीने ब्लोटिंग, अनियमित पीरियड, चेहरे पर मुंहासे, वजन बढ़ने का संकेत ओवरी में बदलाव या हार्मोनल असंतुलन हो सकता है. 

Image Credit: Pexels

यह खबर सामान्‍य जानकारी पर आधारित है. विशेष जानकारी के लिए हेल्‍थ एक्‍सपर्ट से सलाह लें.

Image Credit: Pexels

और देखें

सुबह खाली पेट भीगे बादाम खाने के फायदे

click here