नाभि में तेल लगाने के फायदे

Story Created By: Anita Sharma

Image Credit: Getty

नियमित रूप से शरीर के इस प्वॉइंट पर तेल मालिश से क्या फायदे होते हैं? जानने के लिए सलाइड करें.

Video Credit: Getty

पेट की समस्याएं होंगी दूर

नाभि में तेल लगाने से अपच, दस्त, पेट की सूजन, मतली आदि को रोककर पेट के स्वास्थ्य में सुधार होता है.

Video Credit: Getty

गंदगी हटाए

दूसरे अंगों की तरह नाभि को नियमित रूप से साफ करने की जरूरत होती है. सूरजमुखी के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Image Credit: Getty

संक्रमण से बचाए

नाभि एरिया बैक्टीरिया और कवक का घर बन जाता है जिसकी वजह से संक्रमण हो सकता है और कई विकार हो सकते हैं.

Video Credit: Getty

मिलेगी ग्लोइंग स्किन

नाभि में बादाम तेल लगाने से त्वचा को चमक मिल सकती है. मानते हैं कि ये क्रिया शरीर को डिटॉक्सीफाई करती है.

Image Credit: Getty

पीरियड्स में राहत की सांस

गर्भाशय के आसपास की नसों को आराम मिलता है. प्रोस्टाग्लैंडिन को शांत करके गर्भाशय के दर्द को कम करता है.

Video Credit: Getty

आंखों की रोशनी

नाभि में तेल लगाने की प्रक्रिया से शिराओं में उत्तेजना आती है जिससे आंखों की रोशनी बेहतर हो सकती है.

Image Credit: Getty

कैसे और कितना तेल

रात में सोने से पहले अपनी नाभि को गीले सूती कपड़े से साफ कर लें. इसके बाद दो बूंद नारियल तेल अपनी नाभ‍ि में डाल लें.

Image Credit: Unsplash

नोट

नारियल के तेल की तासीर ठंडी होती हैं, तो सर्द मौसम में अगर आपने नॉर्मल तेल को अपनी नाभ‍ि में रोज रात को डाला तो यह सर्दी-जुकाम जैसी समस्‍याएं दे सकता है.

Image Credit: Getty

और जानकारी के लिए क्ल‍िक करें

Video Credit: Getty

Click Here