@Instagram/saanandverma 

एम्‍स के डॉक्‍टर ने बताया, किचन से तुरंत बाहर फेंके ये 3 चीजें 

Story Created by: Arti Mishra
Image Credit: Unsplash

किचन में कई ऐसी चीजें होती हैं, जो सेहत को नुकसान पहुंचा सकती हैं. इन चीजों को तुरंत घर से बाहर फेंक देना चाहिए.

Image Credit: Unsplash

AIIMS के डॉक्टर सौरभ सेठी ने एक वीडियो शेयर कर बताया है कि यदि किचन में ये 3 चीजें मौजूद हैं, तो इन्हें बाहर फेंक दें. जानें इन चीजों के बारे में-

Image Credit: Instagram/doctor.sethi

पहली चीज है- अक्सर लोग घर व किचन डाइनिंग एरिया में कई तरह की खुशबू वाली मोमबत्तियां जलाते हैं, लेकिन ये हेल्थ पर बुरा असर डाल सकती हैं.

Image Credit: Unsplash
Image Credit: Unsplash

डॉक्टर सेठी कहते हैं कि इन मोमबत्तियों में फ्थैलेट्स नामक केमिकल होता है, जो हार्मोन्स का संतुलन बिगाड़ सकता है.

Image Credit: Unsplash

इन मोमबत्तियों में पैराफिन वैक्स का इस्तेमाल होता है, जो जलने पर VOC नामक एक तत्व छोड़ती हैं, जो फेफड़ों और हवा की क्वालिटी के लिए खराब हैं.

दूसरी चीज है- प्लास्टिक के कटिंग व चॉपिंग बोर्ड, जिसका इस्तेमाल ज्यादातर घरों में फल-सब्जियां काटने के लिए होता है. ये भी सेहत के लिए हानिकारक होते हैं.

Image Credit: Instagram/doctor.sethi
Image Credit: Unsplash

चाकू से प्लास्टिक बोर्ड पर खरोचें आ जाती हैं और इनमें से माइक्रोप्लास्टिक निकलकर खाने में मिल सकता है, जो कई बीमारियों का कारण बन सकता है.

तीसरी चीज है- नॉन स्टिक बर्तन या पैन पर खाना बनाना आसान है. लेकिन जब इस पर खरोंच आ जाए यानी कोटिंग उतरने लगे तो यह सेहत के लिए खतरनाक हो जाते हैं.

Image Credit: Instagram/doctor.sethi
Image Credit: Unsplash

खरोंच वाले पैन से टॉक्सिक केमिकल्स खाने में मिल सकते हैं. इसकी जगह स्टेनलेस स्टील, कास्ट आयरन या सिरेमिक बर्तनों का यूज करें.

और देखें

किन्‍हें नहीं पीनी चाहिए खाली पेट चाय

click here