Story Created By: Vivek Rastogi

Image Credit: iStock

कहां मिलता है सबसे सस्ता सोना...?

Image Credit: iStock

कम दाम में सोने की खरीदारी की बात चले, तो सबसे पहले दुबई का नाम याद आता है. दरअसल, दुबई में गोल्ड खरीद पर टैक्स नहीं लगता, इसलिए यहां सोना काफी सस्ता मिलता है.

Image Credit: iStock

दुबई में इस वक्त सोने की कीमत ₹67686 प्रति 10 ग्राम है. कहा जाता है, दुबई के गोल्ड की क्वालिटी काफी अच्छी होती है, और ज्वेलरी पर बारीकी से काम किया जाता है.

Image Credit: iStock

दुबई के Deira सिटी सेंटर को गोल्ड हब कहते हैं, जहां गोल्ड की कई दुकानें हैं, जहां भारतीय सेलिब्रिटी और अलग-अलग मुल्कों से आए रईस खरीदारी करते हैं.

Image Credit: iStock

गोल्ड के मामले में दूसरे पायदान पर थाईलैंड है, जहां का चाइना टाउन गोल्ड ज्वेलरी के लिए वर्ल्ड फेमस है. बैंकॉक में भी बहुत कम मार्जिन में गोल्ड ज्वेलरी मिलती है.

Image Credit: iStock

इंडोनेशिया में भी 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 1330266 IDR (इंडोनेशियाई रुपिया), यानी ₹71880 प्रति 10 ग्राम है. उधर, भारत में 10 ग्राम सोना ₹77000 का मिल रहा है.

Image Credit: iStock

कम्बोडिया भी क्वालिटी गोल्ड के लिए मशहूर है. यहां भी सोने की कीमत भारत से कम है, और प्रति 10 ग्राम सोना करीब ₹71880 में मिल जाता है.

Image Credit: iStock

दुनिया की एक्टिव गोल्ड ट्रेडिंग मार्केट हांगकांग में गोल्ड की कीमत ₹72050 प्रति 10 ग्राम है. यहां गोल्ड पर एडिशनल टैक्स नहीं लगने से कीमत अफोर्डेबल है.

Image Credit: iStock

स्विट्जरलैंड को भी गोल्ड ज्वेलरी डिज़ाइन और सस्ती कीमत के लिए मशहूर है. यहां गोल्ड वॉच भी बहुत बिकती हैं. यहां 24 कैरेट गोल्ड की कीमत प्रति 10 ग्राम ₹73580 है.

पैसा, निवेश, कमाई से जुड़ी अन्य ख़बरों के लिए क्लिक करें

Click Here