Story Created By: Vivek Rastogi

Image Credit: NDTV.in

क्या-क्या हुआ सस्ता, GST काउंसिल बैठक में

Image Credit: x.com/sandhutaranjits

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में GST काउंसिल की बैठक में कैंसर की दवाओं पर टैक्स में कटौती की गई है, जिसका फ़ायदा जनता को जल्द ही मिलने लगेगा.

इसके अलावा, जीवन बीमा (लाइफ़ इंश्योरेंस) और स्वास्थ्य बीमा (हेल्थ इंश्योरेंस) पॉलिसियों पर GST दर में कटौती पर फ़ैसला नहीं हो सका.

Image Credit: iStock

इस मुद्दे पर विचार की खातिर मंत्रिसमूह का गठन किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी करेंगे.

Image Credit: iStock

GST परिषद की 54वीं बैठक में हेल्‍थ इंश्‍योरेंस प्रीमियम पर लागू GST को लेकर प्रत्येक नागरिक को राहत देने के लिए 'व्यापक सहमति' बनी.

Image Credit: iStock

स्वास्थ्य व जीवन बीमा पर मौजूदा GST दर 18 फ़ीसदी है. माना जा रहा है कि GST काउंसिल की अगली बैठक में कर कटौती पर मुहर लग जाएगी.

Image Credit: iStock

कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं के अलावा नमकीन पर GST को 18 फ़ीसदी से घटाकर 12 फ़ीसदी करने की घोषणा की है.

Image Credit: iStock

GST बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ़्रेंस में बताया गया कि विदेशी विमान सेवा कंपनियों द्वारा सेवाओं के आयात पर GST से छूट दी जाएगी, जिससे यात्रियों को राहत मिल सकती है.

Image Credit: iStock

GST परिषद ने फ़ैसला किया है कि हेलीकॉप्टर सेवा पर सीट शेयर के आधार पर 5 फ़ीसदी व चार्टर करने पर 18 फ़ीसदी GST लगेगा.

Image Credit: iStock

दूसरी ओर, कार की सीटों पर GST को 18 फ़ीसदी से बढ़ाकर 28 फ़ीसदी करने की घोषणा की गई है. यह फ़ैसला मोटरसाइकिल की सीटों के साथ बराबरी लाने के लिए किया गया है.

Image Credit: iStock

पैसा, निवेश, कमाई से जुड़ी अन्य ख़बरों के लिए क्लिक करें

Click Here