Story Created By: Vivek Rastogi

Image Credit: Vivek Rastogi

PPF खाते से हर महीने मिलेगी ₹60989 की टैक्स फ़्री पेंशन, जानें कैसे

Image Credit: iStock

केंद्र सरकार की छोटी बचत योजनाओं में PPF सबसे ज़्यादा लोकप्रिय है, और अनुशासित तरीके से नियमित निवेश रिटायरमेंट पर करोड़पति बना सकता है.

Image Credit: iStock

NDTV के पाठकों को बताया जा चुका है कि PPF खाते की मदद से 35 साल में ₹2.27 करोड़ जुट सकते हैं, और आप 25 साल में करोड़पति बन सकते हैं.

Image Credit: iStock

आज हम आपको बताएंगे कि PPF खाते से आप रिटायरमेंट के बाद ₹60989 प्रतिमाह की नियमित पेंशन भी पा सकते हैं. तो पढ़ते रहें, और जानें कैसे...

Image Credit: iStock

EEE कैटेगरी की योजना PPF में कभी कोई टैक्स नहीं लगता : प्रतिवर्ष जमा रकम पर टैक्स छूट मिलती है, ब्याज टैक्सेबल नहीं होता, और मैच्योरिटी राशि पर भी टैक्स नहीं लगता.

Image Credit: iStock

कोई भी भारतीय किसी डाकघर या बैंक की शाखा में जाकर PPF खाता खोल सकता है. खाते में प्रत्येक वित्तवर्ष में न्यूनतम ₹500 व अधिकतम ₹1,50,000 जमा करवाने होते हैं.

Image Credit: iStock

अगर आपकी उम्र 35 साल है, और आपने PPF खाते में इस साल ₹1,50,000 जमा किए, तो अगले साल 31 मार्च को खाते में ब्याज के तौर पर ₹10,650 जोड़े जाएंगे.

Image Credit: iStock

अगले साल PPF खाते का बैलेन्स ₹1,60,650 होगा, जो नए वित्तवर्ष में 5 अप्रैल से पहले ₹1,50,000 जमा करवा देने पर ₹3,10,650 हो जाएगा.

Image Credit: iStock

इसी तरह नियमित निवेश से मैच्योरिटी के वक्त, यानी 15 साल बाद खाते में ₹40,68,209 दिखाई देंगे, जिनमें ₹18,18,209 ब्याज की रकम होगी.

Image Credit: iStock

अब 50 की उम्र में आप अपने खाते को एक्सटेंड करें, निवेश का सालाना रूटीन बरकरार रखें. अगली बार मैच्योरिटी पर खाते में ₹66,58,288 जमा दिखेंगे.

Image Credit: iStock

अब PPF खाते को एक बार फिर एक्सटेंड करें, और हर साल पहले की ही तरह निवेश करते चले जाएं. इस बार जब अकाउंट मैच्योर होगा, तब कुल रकम एक करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी होगी.

Image Credit: iStock

इस बार आप खाता एक्सटेंड करेंगे, लेकिन निवेश बंद कर देंगे, क्योंकि आप 60 साल के हो गए हैं. मौजूदा ब्याज दर के मुताबिक, साल के अंत में ब्याज मिलेगा ₹7,31,869.

Image Credit: Vivek Rastogi

आप नियमानुसार हर साल ब्याज की रकम निकाल सकते हैं, जिस पर कोई टैक्स नहीं लगेगा, इसलिए ₹7,31,869 निकाल लें. यही रकम है आपकी पेंशन.

Image Credit: iStock

याद रखने लायक एक और दिलचस्प तथ्य यह है कि इस निकासी के बावजूद अकाउंट में जमा राशि ₹1,03,08,014 ही रहेगी, और अगले साल फिर ₹7,31,869 का ब्याज मिलेगा.

Image Credit: iStock

इस निकासी में सबसे ज़्यादा फ़ायदेमंद जानकारी यह है कि हर साल निकाली जा रही ब्याज की रकम पूरी तरह टैक्स फ़्री होगी, यानी इस पर कभी भी आपको टैक्स नहीं देना होगा.

Image Credit: iStock

इस ख़बर को यहां क्लिक कर विस्तार से पढ़ा जा सकता है, और PPF से पेंशन पाने के कैलकुलेशन का पूरा चार्ट भी देखा जा सकता है.

पैसा, निवेश, कमाई से जुड़ी अन्य ख़बरों के लिए क्लिक करें

Click Here