Story Created By: Vivek Rastogi

Image Credit: iStock

शादी के बाद भी नहीं होगी पैसों की किल्लत : अपनाएं 5 आसान तरीके

Image Credit: iStock

शादी होते ही कुछ नई ज़िम्मेदारियां आती हैं, कुछ मौजूदा ज़िम्मेदारियां बढ़ जाती हैं, और इनमें सबसे ज़्यादा असर डालता है मनी मैनेजमेंट.

अगर आप भी नई-नई शादी के बाद पैसों को लेकर परेशान हैं, क्योंकि खर्च बढ़ गए हैं, और बचत कर नहीं पाते, तो यह ख़बर आप ही के लिए है.

Image Credit: iStock

Image Credit: iStock

आज हम आपको 5 ऐसे आसान और कारगर टिप्स देंगे, जिनकी मदद से आप और आपके पार्टनर अपनी आर्थिक स्थिति को मज़बूत बना सकेंगे.

हमारे ये 5 टिप्स न सिर्फ़ आपका भविष्य सुरक्षित करेंगी, बल्कि आपकी शादीशुदा ज़िन्दगी में पैसों की किल्लत से होने वाली परेशानियों को भी दूर कर देंगी.

Image Credit: iStock

1. फ़ाइनेंशियल प्लानिंग करें : सबसे पहले कमाई और खर्च का हिसाब रखें. फिर टारगेट तय करें - जैसे घर खरीदना, कार लेना, घूमने-फिरने जाना आदि.

Image Credit: iStock

2. इमरजेंसी फ़ंड बनाएं : भविष्य में आ सकने वाली किसी भी परेशानी से निपटने के लिए 5-6 महीने के खर्च के बराबर इमरजेंसी फ़ंड ज़रूर बनाएं.

Image Credit: iStock

3. इंश्योरेंस करवाएं : दोनों पार्टनर के लाइफ़ इंश्योरेंस के साथ-साथ ₹15-20 लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस ज़रूर लें. और हां, घर-कार जैसी चीज़ों का भी इंश्योरेंस करवाएं.

Image Credit: iStock

4. इन्वेस्ट ज़रूर करें : टारगेट के हिसाब से SIP करें. लम्बे अरसे के लिए इक्विटी फंड SIP, छोटे वक्त के लिए लिक्विड फंड और मध्यम अवधि के लिए हाइब्रिड फंड SIP चुन सकते हैं.

Image Credit: iStock

5. प्लान बी तैयार रखें : बच्चे होने पर, नौकरी छूटने पर या माता-पिता की देखभाल की स्थिति में पैसों का मैनेजमेंट कैसे करना है, इस पर चर्चा कर प्लान बनाएं.

Image Credit: iStock

सो, किसी भी शादीशुदा जोड़े के लिए फ़ाइनेंशिल प्लानिंग ज़रूरी है. कोशिश करें, कमाई का 10-15% हिस्सा हर महीने बचाएं और निवेश करें.

Image Credit: iStock

पैसा, निवेश, कमाई से जुड़ी अन्य ख़बरों के लिए क्लिक करें

Click Here