Story Created By: Vivek Rastogi

फ्लाइट में पसंदीदा सीट मुफ़्त पाने के 9 आसान तरीके

Image Credit: iStock

फ्लाइट डोमेस्टिक हो या इंटरनेशनल, वेब चेक-इन के दौरान पसंदीदा सीट के लिए अलग से चार्ज देते वक्त कुछ हिचक तो ज़रूर होती है.

Image Credit: iStock

हर पैसेंजर इस गैर-ज़रूरी खर्चे से बचना चाहता है, सो, आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे आसान और स्मार्ट तरीके, जिनसे आप पैसे बचाते हुए पसंदीदा सीट पा सकते हैं.

Image Credit: iStock

1. फ्री सीट वाली एयरलाइन चुनें : सभी एयरलाइन सीट के लिए चार्ज नहीं लेतीं, सो टिकट बुकिंग से पहले पॉलिसी पढ़कर जानें कि सीट चुनने के लिए चार्ज है या नहीं.

Image Credit: iStock

2. फ्री सीट सेलेक्शन विंडो का इंतज़ार करें : कई एयरलाइन मुफ़्त सीट की सुविधा पेश करती हैं. इसलिए, पसंदीदा सीट की संभावना को बढ़ाने के लिए वेब चेक-इन खुलते ही लॉग इन करें.

Image Credit: iStock

3. रैंडम सीट चुनें : वेब चेक-इन के दौरान अगर आप कोई खास सीट नहीं चुनते हैं, तो कुछ एयरलाइन मुफ्त सीट दे देती हैं. सो, एयरलाइन को सीट चुनने दें, एक्स्ट्रा चार्ज बच जाएगा.

Image Credit: iStock

4. एयरलाइन के लॉयल्टी प्रोग्राम में शामिल हों : फ्रीक्वेंट फ्लायर प्रोग्राम में अक्सर मुफ्त सीट चुन सकने जैसे कई फायदे मिलते हैं, इसलिए लॉयल्टी प्रोग्राम के लिए साइन अप करना बेहतर है.

Image Credit: iStock

5. हाई फेयर क्लास में बुकिंग करें : इकोनॉमी कैटेगरी में अक्सर सीटों के लिए एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ता है, लेकिन अधिक किराये वाली श्रेणियों में मुफ्त सीट की सुविधा मिल सकती है.

Image Credit: iStock

6. हवाई यात्रा के पीक समय से बचें : छुट्टियों या यात्राओं के पीक वक्त के दौरान हर सुविधा का चार्ज लिया जाता है, इसलिए ऑफ़-पीक वक्त में फ्लाइट पर विचार करें.

Image Credit: iStock

7. प्रमोशनल ऐड पर नज़र रखें : कभी-कभी एयरलाइन ऐड देती हैं या ऐसी डील ऑफ़र करती हैं, जिनमें मुफ़्त सीट चुनने की सुविधा शामिल होती है.

Image Credit: iStock

8. बंडल या कॉम्बो पैकेज ऑफर करने वाले एयरलाइन की सर्विस लें : कुछ एयरलाइन किराये की कीमत में सीट चुनने की फीस शामिल करती हैं.

Image Credit: iStock

9. अर्ली चेक-इन करें : अगर आप उड़ान से 24-48 घंटे पहले वेब चेक-इन विंडो खुलते ही चेक-इन करते हैं, तो आपको पसंद की मुफ़्त सीट मिलने की अधिक संभावना होती है.

Image Credit: iStock

पैसा, निवेश, कमाई से जुड़ी अन्य ख़बरों के लिए क्लिक करें

Click Here