Story Created By: Vivek Rastogi

Image Credit: NDTV.com

भारतीय ₹ के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया कितना मज़बूत

Image Credit: iStock

भारतीय रुपये का मूल्य आमतौर पर अमेरिकी डॉलर (USD) के आधार पर आंका जाता है, और लेनदेन के लिए रुपया-डॉलर (INR vs USD) विनिमय दर का ही इस्तेमाल किया जाता है.

Image Credit: iStock

लेकिन एक अहम बात यह है कि दुनियाभर में सबसे तेज़ी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था होने के नाते हमारी मुद्रा की कीमत पड़ोसी देशों की मुद्राओं की तुलना में बेहद मज़बूत है.

Image Credit: iStock

सो आइए, आज आपको बताते हैं कि हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान की करेंसी, यानी पाकिस्तानी रुपये (PKR) की तुलना में भारतीय रुपये की कीमत (INR vs PKR) क्या है.

Image Credit: iStock

फ़ॉरेक्स ट्रेडिंग बाज़ारों में आज, 30 अगस्त, 2024 को चल रही कीमतों के मुताबिक, भारत का 1 रुपया लगभग 3.32 पाकिस्तानी रुपये के बराबर है.

Image Credit: iStock

इसी विनिमय दर का दूसरा पहलू यह है कि एक पाकिस्तानी रुपये में बिकने वाली कोई भी चीज़ खरीदने के लिए किसी भारतीय को सिर्फ़ 30 पैसे खर्च करने पड़ेंगे.

Image Credit: iStock

बिल्कुल इसी प्रकार, अगर 100 भारतीय रुपये खर्च किए जाएं, तो पाकिस्तान में 332.07 पाकिस्तानी रुपये का सामान खरीदा जा सकता है.

Image Credit: iStock

इसके उलट, 100 पाकिस्तानी रुपये में बिकने वाली किसी वस्तु के लिए भारतीयों को अपनी मुद्रा में सिर्फ़ 30.11 रुपये खर्च करने होंगे.

Image Credit: iStock

अब बात करते हैं 1,000 भारतीय रुपये की, जिनसे आज की तारीख में 3,320.73 पाकिस्तानी रुपये का सामान खरीदा जा सकता है.

Image Credit: iStock

इसके विपरीत, 1,000 पाकिस्तानी रुपये खर्च करने पर सिर्फ़ 301.14 भारतीय रुपये में मिलने वाला सामान ही हासिल किया जा सकेगा.

Image Credit: iStock

1,00,000 भारतीय रुपये देकर 3,32,073 पाकिस्तानी रुपये पाए जा सकते हैं, या 1,00,000 पाकिस्तानी रुपये हासिल करने के लिए सिर्फ 30,114 भारतीय रुपये चुकाने होंगे.

Image Credit: iStock

इसी तरह, एक करोड़ भारतीय रुपये में 3,32,07,338 पाकिस्तानी रुपये मिल सकते हैं, व 1,00,00,000 पाकिस्तानी रुपये के लिए सिर्फ़ 30,11,383 भारतीय रुपये चुकाने होंगे.

पैसा, निवेश, कमाई से जुड़ी अन्य ख़बरों के लिए क्लिक करें

Click Here