Story Created By: Vivek Rastogi

Image Credit: AI Generated

एक लाख रुपये के पार जाएगा सोना...? जानें विशेषज्ञों की राय

इन दिनों दुनियाभर में सोने के भाव आसमान छू रहे हैं, और भारत में भी त्योहारों और शादियों का सीज़न शुरू होने जा रहा है, जिसके चलते कीमतें लगातार बढ़ रही हैं.

Image Credit: AI Generated

अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में 26 सितंबर को सोने का भाव $2685.42 प्रति आउंस पर जा पहुंचा था, जबकि घरेलू बाज़ार में MCX पर सोने का रेट ₹75750 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.

Image Credit: AI Generated

सोने की लगातार बढ़ती डिमांड से अटकलों का बाज़ार गर्म है कि आने वाले समय में सोने का भाव ₹100000 प्रति 10 ग्राम के पार जाने वाला है.

Image Credit: AI Generated

पिछले हफ्ते के दौरान सोने की कीमत ₹1547 बढ़ी है. IBJA वेबसाइट के मुताबिक, 21 सितंबर को सोना ₹74093 प्रति 10 ग्राम था, जो 28 सितंबर को ₹75640 प्रति 10 ग्राम पहुंच गया.

Image Credit: AI Generated

इसी साल के दौरान, IBJA वेबसाइट के अनुसार, सोना अब तक ₹12288 महंगा हो चुका है. 1 जनवरी को सोना ₹63352 पर था, जो अब ₹75640 प्रति 10 ग्राम पर है.

Image Credit: AI Generated

सोने के दाम में बढ़ोतरी का कारण US फेडरल रिज़र्व द्वारा ब्याज दर में की गई कटौती को माना जा रहा है, क्योंकि इससे डॉलर कमज़ोर हुआ और सोने के भाव पर इसका असर हुआ.

Image Credit: AI Generated

पिछले कुछ महीनों में दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों ने भी सोना खरीदा, और अलग-अलग क्षेत्रों में युद्ध के हालात और वैश्विक अस्थिरता के चलते सोने की कीमतों में तेज़ी आई.

Image Credit: AI Generated

विशेषज्ञों के मुताबिक, आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिल सकता है. कुछ विशेषज्ञों का अनुमान है कि सोना 1 लाख रुपये का स्तर पार कर सकता है.

Image Credit: AI Generated

केडिया एडवायज़री के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक, मिडिल ईस्ट में तनाव को देखते हुए अनुमान है कि 2024 के अंत तक सोना 1 लाख रुपये के आस-पास पहुंच सकता है.

Image Credit: AI Generated

विशेषज्ञों के अनुसार जब तक अमेरिकी डॉलर में बड़ा उछाल नहीं दिखेगा, या जियो-पॉलिटिकल तनाव कम नहीं होंगे, सोने की कीमतों में तेज़ी की संभावना बनी रहेगी.

Image Credit: AI Generated

पैसा, निवेश, कमाई से जुड़ी अन्य ख़बरों के लिए क्लिक करें

Click Here