G20 समिट से पहले ऋषि सुनक की टाई ठीक करती दिखीं पत्नी अक्षता, जमकर हो रही तारीफ

@Instagram/rishisunakmp

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भारत की राजधानी दिल्ली में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए यहां मौजूद हैं.

@Instagram/rishisunakmp

इसी बीच पत्नी अक्षता मूर्ति ने भारत आगमन को लेकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऋषि सुनक के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. 

@Instagram/rishisunakmp

शेयर की गई इन तस्वीरों ने हर भारतीय का ध्यान अपनी ओर खींचा और इनमें से एक फोटो ने सभी के दिलों को छू लिया. 

@Instagram/rishisunakmp

एक तस्वीर में अक्षता मूर्ति अपने पति ऋषि सुनक की टाई ठीक करते हुए दिख रही हैं. ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता को विमान में देखा जा सकता है. 

@Instagram/rishisunakmp

यह तस्वीर जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली जाते समय ली गई थी. तस्वीर पालम एयरपोर्ट पर उतरने से
ठीक पहले की है.

@Instagram/rishisunakmp

वहीं, यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. जिसकी तारीफ पूरी दुनिया में हो रही है. 

@Instagram/rishisunakmp

G20 Summit 2023: कुछ इस तरह मिला दिल्ली को नया रूप

Image credit: PTI

Click Here