G20 Summit 2023: एयरपोर्ट से लेकर जी20 वेन्यू तक, कुछ इस तरह मिला दिल्ली को नया रूप

इस वीकेंड आयोजित होने वाले 18वें G20 शिखर सम्मेलन में 25 से अधिक राष्ट्राध्यक्षों और वैश्विक संस्था के नेता राष्ट्रीय राजधानी आ रहे हैं.

आयोजन से पहले शिखर सम्मेलन के स्थलों, होटलों के पास, सड़क के किनारे और चौराहे, जहां जी20 से संबंधित विजिटर्स होंगे, वहां की खूबसूरती इन दिनों देखते ही बन रही है.

पूर्वी दिल्ली में मयूर विहार फ्लाईओवर के नीचे दीवार पर इंडियन क्लासिकल डांस पोस्चर को दर्शाया गया है.

मयूर विहार फ्लाईओवर के नीचे पुराने और नए पार्लियामेंट हाउस की सूंदर पेंटिंग्स बनाई गईं हैं.

रिंग रोड के आसपास सूंदर स्ट्रीट आर्ट का प्रदर्शन किया गया है.

दिल्ली में एक फ्लाईओवर के नीचे राष्ट्रीय तिरंगा यात्रियों के स्वागत के लिए लगाया गया है.

एयरपोर्ट के पास फाउंटेन के साथ कुछ G20 देशों के राष्ट्रीय झंडे लगाए गए हैं.

एयरपोर्ट के पास फ्लाईओवर के नीचे खूबसूरत कलरफुल पैनल्स बनाए गए हैं.

Image credit: iStock

दिल्ली हवाई अड्डे के टी3 टर्मिनल से सड़क के किनारे का सुंदर दृश्य.

दिल्‍ली के प्रमुख हिस्‍सों में थीम-बेस्‍ड फाउंटेन और खूबसूरत मूर्तियां लगाई गई हैं.

G20 के लिए दिल्ली एयरपोर्ट के पास शेर की मूर्तियां लगाई गई हैं.

पसीने के लिए ही नहीं मेकअप के लिए भी रामबाण है टैल्‍कम पावडर, जानिए कैसे

Image credit: iStock

Click